Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Bigg Boss 17: Vicky का सफर हुआ खत्म! आखिरी एलिमिनेशन देख हैरान हुए लोग!

बस कुछ दिन और, और फिर आपको मिल जाएगा बिग बॉस 17 का विनर, बिग बॉस 17 के फिनाले में अब एक हफ्ते से भी कम समय बचा है. सलमान खान के रियलिटी शो का ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है 28 जनवरी.

Advertisement
Video Credit: Bigg Boss 17
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | मनोरंजन - 23 January 2024

बस कुछ दिन और, और फिर आपको मिल जाएगा बिग बॉस 17 का विनर, बिग बॉस 17 के फिनाले में अब एक हफ्ते से भी कम समय बचा है. सलमान खान के रियलिटी शो का ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है 28 जनवरी. शो में टॉप 6 फाइनलिस्ट बचे हैं, जिनमें अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा, विक्की जैन, मुनव्वर, अभिषेक कुमार और अरुण शामिल हैं। और अब जो होने वाला है वो हर किसी को हैरान कर देने वाला है.

जिसमें से शो का एक दमदार खिलाड़ी आज घर से बेघर होने वाला है. जी हाँ, और फिनाले से पहले ये आखिरी एविक्शन आपके लिए बेहद चौंकाने वाला होने वाला है.. अब तक घर में कुल 6 सदस्य बचे हैं. इससे पहले ईशा मालविया इस शो से बाहर हो चुकी हैं और अब बारी है बाकी सदस्यों की. किसी के चले जाने का. और अब खबर आ रही है कि इस घर से बेघर होने वाला आखिरी कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि विक्की भैया हैं और ये खबर उनके लिए किसी सदमे से कम नहीं है.

बिग बॉस से जुड़ी हर खबर शेयर करने वाले पेज द खबरी की रिपोर्ट के मुताबिक विक्की जैन आज बिग बॉस के घर से बाहर हो जाएंगे! और ये खबर उनके लिए किसी झटके से कम नहीं है..दरअसल, एक बिग बॉस का नया प्रोमो आ गया है. जिसमें बिग बॉस कहते दिख रहे हैं, 'हमने 100 दिन साथ बिताए हैं। मैंने पहले ही दिन कहा था कि जो भी मेरे शो के लिए अच्छा होगा मैं उसके प्रति पक्षपाती रहूंगा। और अब वो 6 लोग मेरे शो के लिए अच्छे थे. और इसीलिए अब मेरा आखिरी दांव आप 6 लोगों से है।

अब फैसले की घड़ी आ गई है. 6 से 5 बजे तक का समय. अंतिम नामांकन का अंतिम निष्कासन शुरू होने वाला है. और फिर जो नाम सामने आता है उसे देखकर घरवाले हैरान रह जाते हैं. जिसके बाद आज आप देखेंगे कि बिग बॉस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की को घर से बाहर निकाल देंगे।

हालांकि बिग बॉस के इस फैसले के बाद लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. लोग हैरान हैं और कहते नजर आ रहे हैं, अरुण टॉप 5 में हैं, फाइनल में हैं, ये सबसे बड़ा मजाक है. कई लोगों ने कहा है- विक्की टॉप 5 के हकदार हैं तो कुछ लोगों ने कहा- अगर विक्की बाहर नहीं आएंगे तो अंकिता को वोट कैसे मिलेंगे, बिग बी ने अच्छा खेला है. कई लोगों ने कहा है कि अंकिता का वोट बैंक बढ़ाने के लिए बिग बॉस को ऐसा करना पड़ा, इसमें हैरानी वाली क्या बात है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.