Story Content
Starplus के फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता हैं में उजड़ गया हैं विद्या का संसार, रो-रो कर पागल हो गई हैं दादीसा। आख़िरकार दादीसा और विद्या कर रहे हैं किस राज़ को छुपाने की बात ? ये राज़ सुन ख़िसक जाएगी आपके पैरो तले जमीन।
माधव और दादीसा में बहस

ये रिश्ता क्या कहलाता हैं के अपकमिंग ट्रैक में आप देखेंगे की शिवानी को अपने आँखों के सामने ज़िंदा देखकर माधव के दिमाग में ढेर सारे सवाल हैं. माधव को समझ नहीं आ रहा हैं की शिवानी जो इतने साल पहले गायब हो गई थी अब अचानक से लौट कर वापस कैसे आ गई हैं. ढेर सारे सवाल माधव को परेशान कर रहे हैं और अब इन सवालो का जवाब माधव को मिलेगा। माधव को पता चलेगा की शिवानी का अचानक से गायब हो जाना, शिवानी का उसकी ज़िन्दगी से अचानक से गायब हो जाना, इत्तेफ़ाक़ नहीं, शिवानी की लापरवाही नहीं बल्कि माँ सा की सोची समझी साज़िश थी।
माधव-शिवानी का मिलन

आप देखेंगे आगे कि शिवानी को पोद्दार हाउस में। सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट से सामने आई इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि शिवानी को देख माधव हक्का बक्का रह जाएगा। सिर्फ यही नहीं माधव शिवानी को अपने सीने से लगाकर गले लगा लेगा। माधव को फाइनली यंहा पर सब कुछ पता चलने वाला हैं और सारा सच जानकर माधव माँ सा से सारे रिश्ते तोड़ देने वाला हैं. माधव को पता चलेगा की माँ सा की इस साजिश ने अरमान, विद्या, रोहित और बाकी सबकी ज़िन्दगी बर्बाद कर दी थी. आप देखेंगे आगे की माधव गुस्से से आग बबूला हो जाएगा। इतना ज्यादा गुस्सा यंहा पर माधव को आने वाला हैं की वो सब कुछ भूल कर माँ सा से अपने सारे रिश्ते तोड़ देने वाला हैं।
शिवानी के आते ही पागल हुई विद्या

शिवानी और माधव का मिलन देख विद्या टूट कर बिखर जाएगी। एक बार फिर विद्या अभिरा को खुशियों पर नजर लगाने का जिम्मेदार ठहराएगी। दादी सा भी शिवानी को घर से बाहर जाने की बात कहेगी। मगर अरमान शिवानी को घर से बाहर जाने नहीं देगा। ऐसे में दादीसा अरमान को भी घर से बाहर निकाल फेंक देगी। आप देखेंगे अरमान को नंगे पाव शिवानी के साथ घर छोड़कर जाता देख।
अरमान और अभिरा को एक करेगी शिवानी

आपको आगे देखने को मिलेगा कि अरमान और अभिरा की दूरीयां कोई और नहीं बल्कि शिवानी ही मिटाएगी। दरअसल अरमान और शिवानी घर छोड़कर जब जाते हैं तो कुछ खाने के लिए किसी restaurant में रुकते हैं मगर जब बिल pay करने की बारी आती हैं तो अरमान के पास कुछ नहीं होता हैं यंहा तक की अरमान के cards तक दादीसा blocked करवा चुकी होती हैं. ऐसी में मैनेजर अरमान की खूब बेइज्जती करता हैं. मगर तभी होती हैं अभिरा की एंट्री जो अरमान का बिल भी pay करती हैं और उसके लिए नए चप्पल भी खरीद कर लाती हैं. और शिवानी का कोई ठिकाना तो नहीं रहा तो ऐसे में कही अभिरा उनको अपने घर न लेके जाये ? क्योकि वहा तो already अभिर और कियारा ने जबरदस्त रायता फैला रखा हैं।
दादीसा और विद्या का गहरा राज़

विद्या दादीसा के पास जा कर खूब रोएगी और कहेगी की ये राज़ कही बाहर न आ जाये। दादीसा विद्या को डाट कर चुप करा देगी। दादीसा विद्या को कहेगी की कोई सुन लेगा धीरे बोलो ये किसी को पता नहीं चलना चाहिए की शिवानी को हम दोनों ने गायब करवाया था. दादीसा के साथ विद्या भी हैं गुनाह में शामिल। अब ये देखना इंटरेस्टिंग होगा की अरमान और माधव को विद्या का ये दोगला चेहरा कब नज़र आएगा। इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.