विक्रम गोखले का हुआ 82 साल की उम्र में निधन, कुछ वक्त पहले उड़ी थी मौत की अफवाह

एक्टर विक्रम गोखले का निधन हो गया है। 26 नवंबर के दिन उन्होंने पुणे के एक अस्पाल में आखिर सांस ली थीं। उनका आज शाम को अंतिम संस्कार किया जाएगा।

  • 412
  • 0

एक्टर विक्रम गोखले का निधन हो गया है। 26 नवंबर के दिन उन्होंने पुणे के एक अस्पाल में आखिर सांस ली थीं। उनका आज शाम को अंतिम संस्कार किया जाएगा। पिछले कुछ वक्त से ऐसी जानकारी सामने आ रही थी कि एक्टर पुणे में मौजूद दीनानाथ हॉस्पिटल में भर्ती थे। उनका इलाज चल रहा था। डॉक्टर्स की तरफ से उन्हें रिवाइव करने की पूरी कोशिश कर रहे थे।


पिछले कुछ वक्त पहले ऐसी जानकारी सामने आई थी कि एक्टर का निधन हो गया है, लेकिन एक्टर की बेटी ने इस सभी बातों का खारिज कर दिया था। उनकी बेटी ने साफ कर दिया था कि एक्टर का निधन नहीं हुआ है। उनका कहना था कि एक्टर की हालत काफी क्रिटिकल है। उन्हें बचाने के लिए डॉक्टर पूरी तरह से अपनी कोशिश करने में जुटे हुए हैं।


इसके अलावा विक्रम गोखले की बेटी यह कहते हुए भी दिखाई दी थी कि यह सभी लोग उनके लिए दुआ करें दरअसल बुधवार की खबर सामने आ रही थी कि एक्टर का निधन हो गया था। अपने एक्टिंग करियर में विक्रम गोखले ने बेहद ही शानदार फिल्में की है उनमें से एक संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम है। इस फिल्म के अंदर एक्टर ने ऐश्वर्या राय के पिता का रोल निभाया था। इसके अलावा उन्होंने भूल भुलैया, दिल से, अग्निपथ, दे दना दन, हिचकी, निकम्मा, और मिशन मंगल जैसी फिल्मों में भी शानदार काम किया है। 


मराठी थिएटर, हिन्दी सिनेमा और टेलीविजन की दुनिया में अब तो काफी छाए हुए थे। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि वो फिल्म एक्टर चंद्रकांत गोखले के बेटे हैं। विक्रम गोखले की दादी कमलाबाई गोखले इंडियन सिनेमा की पहली फीमेल चाइल्ड आर्टिस्ट थीं।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT