Story Content
क्या अंगद के दुश्मन के परिवार से होगा परिधि
का रिश्ता? क्यों वृंदा ने किया तुलसी को कॉल? क्या वृंदा के बनवाए स्केच को देख तुलसी को हो जाएगी
उनके दुश्मन की पहचान? क्योंकि सास भी कभी बहू थी के सीज़न 2 में रोज़ाना ऐसे ट्विस्ट देखने को
मिल रहे हैं. जो कि अक्सर असल ज़िंदगी में भी हर घर में देखने को मिल जाते हैं. जिसके
चलते दर्शकों द्वारा तुलसी की इस कहानी को काफी ही ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है. क्योंकि फिलहाल शो की कहानी सिर्फ और सिर्फ तुलसी के बचचों यानी की अंगद और
परिधि कि ज़िंदगी के ईर्द-गिर्द ही घूम रही है. जिसके चलते तुलसी कि लाइफ में भी
कई ऐसे तूफान आते हुए देखने को मिल रहे हैं. जिस पर से हर मां को होकर गुज़रना
पड़ता है.
लेकिन फिलहाल अपने बॉयफ्रेंड से धोखा खाने के
बाद परिधि मिहिर के मुताबिक रिश्ता करने कि इच्छा ज़ाहिर करेगी. जिसके साथ ही शो
में आने वाला है एक ज़बरदस्त ट्विस्ट. जी हां, क्योंकि मिहिर जिस परिवार से परिधि
का रिश्ता जोड़ रहा होगा, असल में उसी परिवार का एक सदस्य अंगद और विरानी परिवार
का दुश्मन होगा. तो चलिए आज हम आपको अपने इस वीडियो के ज़रिए बतातें हैं कि शो के
अपकमिंग ट्रैक में आपको क्या-क्या नए ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं.
अंगद की हुई जमानत!
दरअसल, शो में अंगद के जेल से बहार आते ही
शांति निकेतन में काफी ही खुशनुमा माहौल होगा. क्योंकि जहां एक तरफ एक दिन पहले तक
विरानी परिवार अंगद के जेल जाने से पूरी तरह विरान चूका था, तो वहीं अब अंगद की
अचानक हुई रिहाई ने सभी को चौंका दिया है, जिसके चलते शो में काफी ही नए ट्विस्ट
देखने को मिल रहे हैं. क्योंकि पिछले एपिसोड़ में जहां अंगद और विरानी परिवार का नाम
खराब करने के लिए ऐड़ी चोटी तक का ज़ोर लगाया जा रहा था, तो वहीं अब मानों जैसे
अपने आप ही पूरी गुत्थी सुलझ गई हो.
कौन है अंगद का दुश्मन?
लेकिन इतनी आसानी से अंगद का जेल से छूटना कई
सवाल पैदा करता है. जैसे कि कौन है जो अंगद और विरानीस को तबाह होते हुए देखना
चाहता और क्यों अंगद को फंसाने के लिए वृंदा के भाई को पैसे दिए गए? ये अभी भी एक बड़ा सवाल बना हुआ है. जिसके चलते अंगद के बहार आने के बावजूद
तुलसी चैन की सांस नहीं लेगी. क्योंकि तुलसी पता लगाकर ही रहेगी कि उसके बच्चों कि
जिंदगी में तूफान लाने वाला आखिर है कौन. जिसके चलते शो में आगे कई नए खुलासे भी
होंगे और कई कलाईमेक्स भी आएंगे. जो कि आपको एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ने
वाले हैं.
क्यों परिधि ने मांगी तुलसी-मिहिर से माफी?
फिलाहल शो के अपकमिंग ट्रैक कि बात कि जाए तो, परिधि को मिले घोखे के
बाद उसे अपनी गलती का एहसास हो जाएगा. जिसके चलते वो तुलसी और मिहिर से माफी
मांगते हुए काफी ही इमोशनल भी हो जाएगी. लेकिन परिधि के लिए इतना काफी नहीं होगा
क्योंकि वो तो मिहिर के आगे उसके दोस्त के बेटे से मिलने कि इच्छा ज़ाहिर करेगी. ऐसे में परिधि के इस फैसले को सुन मिहिर कि खुशी सांतवें आसमान पर होगी.
जो कि लड़केवालों को रिश्ता जोड़ने के लिए इंवाइट भी कर देगा.
क्यों वृंदा ने किया तुलसी को कॉल?
ऐसे में जहां एक तरफ मिहिर अपनी बेटी के
रिश्ते के लिए तैयारियों में जुटा हुआ होगा, तो वहीं तुलसी के मन में अभी भी वहीं
कशमकश चल रही होगी कि अंगद को फंसाने वाला कौन है. ऐसे में इसी बीच तुलसी के पास वृंदा का कॉल आएगा,
जो कि तुलसी को एक्सीडेंट का सच बताने का फैसला करेगी. जिसके चलते अब आगे शो में तुलसी
औऱ वृंदा असली आरोपी को पकड़ने कि कसम खाते नज़र आएंगे. जिसके चलते तुलसी और वृंदा
का रिश्ता भी पनपना शुरू हो जाएगा.
परिधि का होगा Virani’s के दुश्मन से रिश्ता?
हालांकि इस सब के बीच परिधि का रिश्ता तय हो रहा होगा. दरअसल परिधि कि
सास वहीं पुराने ख्यालातों की होगी. जो कि लड़कियों को सिर्फ किचन में ही देखना
पसंद करती है. ऐसे में इस शो में सोसाइटी का एक और सच दिखा गया है. जहां आज भी कई
लोग ये मानते हैं कि लड़किया जॉब के लिए नहीं बल्कि घरेलु कामों के लिए बनी है. लेकिन
वहीं परिधि कि होने वाली सासू मां कि सोच देखकर मिहिर परिधि का रिश्ता नहीं करवाने
का बड़ा फैसला लेगा. ऐसे में मिहिर के इस फैसले को सुन लड़केवाले और परिधि के होश
उड़ जाएंगे. लेकिन फिर मामला सुलझ जाएगा. जिसके बाद कहानी में असली ट्विस्ट तो तब
आएगा जब शो में दिखाया जाएगा कि जिस लड़के के साथ परिधि का रिश्ता होने जा रहा है,
असल में उसी के परिवार में विरानी परिवार का दुश्मन है. जिसने अंगद को फंसाने के
लिए हर मूमकीन कोशिश की थी. और अब वृंदा के बनवाई तस्वीर ने तुलसी के दिमाग में उस
शक्ख की फोटो क्लियर कर दी है.
जिसके चलते अब ये देखना तो काफी ही ज्यादा दिलचस्प होगा कि क्या होगा तब
जब तुलसी का होगा उसी इंसान से आमना-सामना जिसने अंगद को फंसाने के लिए सीसीटीवी फूटेज
डिलीट कराने के लिए वृंदा के भाई को पैसे दिए थे? आपको क्या लगता है ये सब जानते हुए भी तुलसी होने देगी
ये रिश्ता? आगे शो में क्या नया होगा? ये हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.