Story Content
क्या वृंदा की मदद से तुलसी पहुंच पाएगी असली
आरोपी तक? तुलसी और हेमंत की किन बातों ने उड़ाए वीरेन के होश? तुलसी से बचने के लिए अब
कौन सी नई चाल चलेगा वीरेन? क्योंकि सास भी कभी बहू थी के आने वाले एपिसोड़ में आपको देखने को मिलने
वाला है एक ज़बरदस्त क्लाईमेक्स. जी हां, क्योंकि अब होने वाला है एक बड़ा खुलासा.
जिसके चलते पूरे विरानी परिवार को काफी ही बड़ा झटका लगेगा. लेकिन शो में कौन सा
बड़ा खुलासा होने वाला है इसके बारे में जानने के लिए बनें रहें हमारे साथ इस
वीडियो के एंड तक.. क्योंकि हम आपको बताएंगे शो के आने वाले एपिसोड़ में तुलसी की
ज़िंदगी में कौन से नए तूफान आने वाले हैं..
दरअसल शो के फिलहाल की ट्रैक की बात करें तो
फिलहाल शो में परिधि का रिश्ता उस परिवार से तय हो चूका है. जिसका एक सदस्य अंगद
को फंसवाने के लिए ऐड़ी चोटी तक का ज़ोर लगा चूका है. लेकिन फिलहाल इस बात कि
खबर ना ही तो तुलसी को होगी और ना ही खुद विरेन को. जिसके चलते शो के आगे के
एपिसोड़ में देखने को मिलने वाला है काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा. बता दें कि परिधि
की होने वाली सास की सोच को देखते हुए मिहिर ने रिश्ता तोड़ने का फैसला कर लिया
था.
क्या अजय जीत लेगा विरानी परिवार का दिल?
लेकिन फिर इसी बीच अजय अपनी मां के खिलाफ जाकर परिधि और उसके परिवार
का साथ देता हुआ दिखा. जिसे देख तुलसी और मिहिर को काफी ही अच्छा लगा, क्योंकि
उन्हें ये भरोसा हो गया कि जिस लड़के को उन्होंने परि के लिए चुना है असल में वो
काफी ही अच्छा और सभ्य है. जिसके चलते अजय कि मां भी अपने बेटे के आगे झूक जाएगी
और विरानी परिवार से साथ रिश्ता जोड़ने के लिए तैयार हो जाएगी. ऐसे में सभी लोग
एक-दूसरे का मुंह मीठा करते हुए नज़र आते हैं.
क्या शांति निकेतन में होगी वीरेन की एंट्री?
लेकिन इसके बावजूद तुलसी और मिहिर को कहीं ना कहीं परिधि कि होने वाली सास की हरकतें खटकने लग जाएंगी. लेकिन शो में असली
ट्विस्ट़ तो तब आएगा जब शांति निकेतन में होगी विरेन की एंट्री. जहां विरेन को भी
इस बात कि खबर नहीं होगी कि जिस घर में वो जा रहा है असल में वो अंगद का घर है.
जिसके उपर उसने अपना इलज़ाम मढ़ दिया था. ऐसे में विरानियों को देख विरेन के होश
उड़ जाएंगे. जिसके चलते उसकी नज़र सिर्फ और सिर्फ तुलसी पर ही होगी.
वीरेन को सताई किस बात की चिंता?
वहीं इसी बीच तुलसी के पास वृंदा का कॉल आएगा.
जो उसे बता देगी कि जिसका स्केच उसने बनवाया है, वहीं असली अपराधी भी है. जिसके
बारे में जानकर तुलसी ये खबर हैमंत को देगी. लेकिन ऐसे में तुलसी और हैमंत के बीच
हो रही बातों को विरेन सुन लेगा. जिसके चलते उसके दिमाग में बस ये ही चिंता सता
रही होगी कि अगर तुलसी के हाथ उसका स्केच लग गया तो उसका सच बहार आ जाएगा. क्योंकि
एक्सीडेंट करने वाला और कोई नहीं बल्कि खुद विरेन था. जिसने ही अंगद को फसवाया और
साथ ही मुंह बंद रखने और सीसीटीवी फूटेज उड़ाने के लिए वृंदा के भाई नीतिन को
रिश्वत भी दी थी.
कौन सी नई चाल चलेगा वीरेन?
लेकिन अब फिलहाल विरेन को बस ये लग रहा है कि
कौन है जो तुलसी को उस तक पहुंचा रहा है. जिसके चलते अब विरेन के मन में नई खिचड़ी
पकती हुई नज़र आएगी. जिसके चलते अब वो खुद को बचाने के लिए नई चाल चलते हुए नज़र
आएगा. ताकि तुलसी और पूरे विरानी परिवार के आगे सच का खुलासा ना हो सके. क्योंकि
अब तो उसी के परिवार का विरानी परिवार से रिश्ता जुड़ गया है. जिसके चलते शो में
देखने को मिलेंगी विरेन की नई-नई चालें और नए तूफान.
क्या सच बोलना पड़ जाएगा वृंदा को भारी?
अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही ज्यादा
दिलचस्प होगा कि क्या करेगा विरेन जब उसे पता चलेगा कि उसका भेद खोलने वाला और कोई नहीं बल्कि नीतिन के
परिवार का कोई सदस्य है? क्या वृंदा का सच बोलना पड़ जाएगा उसके परिवार पर भारी? आपको क्या लगता है इस
बारे में ये हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.