Story Content
क्यों मिहिर का फूटा तुलसी पर गुस्सा? क्या वृंदा के आगे आ
जाएगा परिधि का सच? क्यों नॉयना के
आगे गिड़गिड़ाया अजय? क्योंकि सास भी
कभी बहू थी के आने वाले एपिसोड़ में आपको देखने को मिलने वाला है काफी ही हाई वोल्टेज
ड्रामा. जहां फिलहाल परिधि चलेगी अपने एक्स बॉयफ्रेंड रणविजय के कारण एक ऐसी चाल.
जिसके बाद अजय पर टूट जाएगा मुसीबतों का बड़ा पहाड़. वहीं दुसरी तरफ वृंदा के आगे
खोलेगी परिधि की पोल. लेकिन क्या वृंदा बता पाएगी तुलसी को परिधि का सच? क्या तुलसी को हो पाएगा
वृंदा की बातों पर भरोसा? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड
तक...
क्यों नॉयना के आगे गिड़गिड़ाया अजय?
दरअसल परिधि के किए नाटक के कारण अजय और उसके
परिवार पर टूटने वाला है जल्दी ही मुसीबतों का पहाड़. जहां नॉयना करेगी अजय के साथ
बिज़नेस करने से साफ इंकार. ऐसे में नॉयना के इस फैसले को जान टूट जाएगा अजय और
मांगेगा उससे गिड़गिड़ाते हुए माफी. जहां अजय मांगेगा नॉयना से एक मौका, तो वहीं
परिधि मना रही होगी अपनी चालों के कामयाब होने कि खुशियां. जो कि आगे शो में लेकर
आएगा कई नए ट्विस्ट.
क्यों मिहिर का फूटा तुलसी पर गुस्सा?
वहीं दुसरी तरफ परिधि कर रही होगी
तुलसी-मिहिर के आगे रोने-धोने का नाटक. जहां वो करेगी खुद को कमरे में बंद और करेगी
फूट-फूटकर रोने का ड्रामा. ताकि तुलसी और मिहिर तोड़ दें उसका अजय के साथ रिश्ता.
ऐसे में अपनी बेटी की हरकतों से अंजान मिहिर को आएगा अजय और उसके परिवार पर
गुस्सा. जिसकी बदौलत फूट जाएगा मिहिर का तुलसी पर भी गुस्सा. ऐसे में एक बार फिर
तुलसी और मिहिर के बीच देखने को मिलेगी परिधि कि वजह से खूब तनातनी.
क्यों नॉयना के करीब आया मिहिर?
वहीं तुलसी को अजय से बात करते देख एक बार फिर परिधि चलेगी अपनी ही मां
के खिलाफ नई चाल और कर देगी मिहिर से तुलसी की शिकायत. जिसके बारे में जानने के
बाद मिहिर का गुस्सा होगा तुलसी के कारण सांतवे आसमान पर. तो वहीं इसी बीच नॉयना
करेगी उसे शांत करने की कोशिश. लेकिन एक बार फिर नॉयना उठाएगी इसी मौके का फायदा
और आ जाएगी मिहिर के करीब.
वृंदा के सामने आया परी का कौन-सा सच?
वहीं दुसरी तरफ वृंदा के सामने आएगा परिधि का
काला सच. दरअसल वृंदा की पड़ेगी रणविजय पर नज़र. जो कर रहा होगा परिधि से बात. ऐसे में वृंदा को पता
लग जाएगी परिधि की असलियत. जिसे जान उड़ जाएंगे उसके होश. ऐसे में फिलहाल परिधि की
हरकतों से अंजान तुलसी और मिहिर को नहीं होगा अपनी बेटी की असलियत
का अंदाज़ा. लेकिन जब उन्हें पता चलेगी परिधि की सच्चाई तब क्या होगा ये देखना
बड़ा ही दिलचस्प होगा.
क्या वृंदा खोलेगी परी की पोल?
लेकिन फिलहाल तो परिधि आएगी ऑफिस और करेगी
अंगद के आगे अपना इमोशनल ड्रामा. जहां वो करेगी अंदग से अपनी शादी-शुदा जिंदगी की
बुराई. तो वहीं वृंदा को लगेगा परिधि का झूठ सुनकर चारसौ चालीस बोल्ट का झटका.
लेकिन अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही दिलचस्प होगा कि क्या वृंदा बता पाएगी अंगद
को परिधि का सच? क्या करेगी अब वृंदा? दोस्तों आपको क्या लगता
है क्या वृंदा देगी इस बार भी सच का साथ या फेर लेगी अपनी नज़रें? ये हमें कमेंट करके
ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.