Story Content
Starplus के फेमस शो ये रिश्ता की कहलाता हैं में आने वाला हैं सबसे बड़ा ट्विस्ट। अपकमिंग ट्रैक में दिखाया जाएगा की अरमान के साथ होने वाला हैं बहुत बड़ा फ़ैसला जो पुरी कहानी को बदल कर रख देगा। शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभीरा और अंशुमन की शादी नहीं हो पाएगी. हालांकि अरमान को लगता है कि दोनों की शादी हो गई है. इस बीच हो जाएगा अरमान का एक्सीडेंट।
अभिरा-अंशुमन की बीच शादी में होगा हंगामा

आप देखेंगे अपकमिंग ट्रैक में जबरदस्त हाई वोल्टेज ड्रामे। आप देखेंगे आगे की अभिरा-अंशुमन की शादी हो ही रही होगी की अभिरा के पास आ जाएगी ख़बर अरमान के एक्सीडेंट की जिससे सुनकर अभिरा शॉकेड हो जाएगी। हादसे के बाद अरमान की हालत बेहद नाज़ुक होगी। आप देखेंगे आगे की पूरा पौद्दार परिवार और अभिरा पहुँचेगे हॉस्पिटल। आप देखेंगे आगे की डॉक्टर बताएंगे की अरमान की पिछले 7 साल की याद्दाश्त चली गई हैं. जी हाँ अरमान को अगर याद कुछ होगा तो वो होंगे अभिरा और पूकी। अरमान बीते 7 साल की हर बात भूल चूका हैं. अरमान की याद वही तक हैं जब उसका और रोहित का एक्सीडेंट हुआ था. होश में आते ही अरमान जोर-जोर से अभिरा को पुकारेगा। वही दूसरी तरफ गीतांजलि अरमान से बात करने की कोशिश करेगी लेकिन अरमान उसे पहचानने से इंकार कर देगा।
डॉक्टर बताएगा अभिरा को अरमान की रिपोर्ट का सच

अरमान की ये हरकतें देखकर अभिरा डॉक्टर से पूछेंगी की उसे क्या हुआ तब डॉक्टर टेस्ट के बाद बताएंगे की अरमान अपनी पिछले 7 साल की याद्दाश्त खो चूका हैं. अभी अरमान किसी भी तरह का मानसिक दबाव नहीं झेल सकता। अगर अरमान को जबरदस्ती याद दिलानी की कोशिश की गई तो वो अपनी पूरी याद्दाश्त खो सकता हैं. डॉक्टर आगे कहेंगे की अरमान को खुश रखना बहुत जरुरी हैं. अगर ये खुश रहेंगे तो धीरे-धीरे इनकी याद्दाश्त वापस आ सकती हैं. जैसा ये कहे वैसा ही कीजिए। ये सुनते ही पौद्दार परिवार और अभिरा के पैरो तले ज़मीन ख़िसक जाएगी। आप देखेंगे आगे की अभिरा शॉकेड हो जाएगी और सोचेगी ये सब कैसे हो गया ? अरमान होश में आते ही अभिरा का हाथ पकड़ते हुए कहेगा, अभिरा तुम कहा थी मैं बहुत डर गया था. अब मुझे अपने साथ घर ले चलो. दोस्तों कहानी में आने वाला हैं जबरदस्त ट्रैक।
अभिरा लेगी बड़ा फ़ैसला

अरमान की मेडिकल रिपोर्ट देखकर अभिरा बड़ा फ़ैसला करेगी। अभिरा कहेगी की अगर मेरी पुरानी ज़िन्दगी को दोहराने से अरमान खुश रहेगा और अरमान जल्दी ठीक हो जाएगा तो मैं ये करुगी। जब तक अरमान की याद्दाश्त वापस नहीं आती मैं पूरी कोशिश करुगी की वो खुश रहे. आप देखंगे शो के अपकमिंग ट्रैक में की अभिरा आपको अरमान की वाइफ बनते हुए नज़र आएगी। अभिरा के इस फैसले से शो की पूरी कहानी बदलते हुए आपको नज़र आएगी। अरमान अब पूकी और अभिरा का सच भूल चूका हैं, दूसरी तरफ अंशुमन और गीतांजलि हैरान हो जाएंगे। अब आपको क्या लगता हैं क्या अरमान की याद्दाश्त वापस आएगी? क्या अभिरा का ये फैसला उसकी ज़िन्दगी में नया मोड़ लाएगा ? इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.