Story Content
रजनी के किया अनुपमा के आगे कौन-सा बड़ा खुलासा? क्यों रजनी बनेगी अनुपमा की सबसे बड़ी मुसीबत? रजनी खेलेगी अब तक का कौन-सा बड़ा दांव? स्टारप्लस के सीरियल अनुपमा में आपको देखने को मिलने वाली है रजनी और अनुपमा की मस्तीभरी दोस्ती. हालांकि इसी बीच रजनी होगी अनुपमा के आगे अपनी तन्हा ज़िंदगी को लेकर इमोशनल और करेगी उसके साथ अपनी हर छोटी-बड़ी बात शेयर. ऐसे में रजनी को मिलेगा अनुपमा का साथ और देगी उसे खूब हौंसला. लेकिन यहीं रजने खेलने वाली है अब तक का सबसे बड़ा दांव. जहां वो कोठारीज़ के साथ मिलकर घोंपने वाली है अनुपमा की पीठ में छुरा और देने वाली है उसे बहुत बड़ा धोखा. लेकिन आखिर रजनी खेलेगी कौन-सा बड़ा दांव? क्या अनुपमा को लग पाएगी रजनी की असलियत की खबर? क्या रजनी के कारण अनुपमा होगी अपने ही घर से बेघर होने पर मजबूर? अगर आप जानना चाहते हैं कि आगे सीरियल में क्या नए ट्विस्ट आने वाले हैं तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक...
क्यों रजनी के घर पहुंची अनुपमा?
दरअसल रजनी के घर पहुंचेगी अनुपमा और करेगी
मन-ही-मन उसकी तरक्की की जमकर तारीफ. इसी बीच अनुपमा को लेगगी रजनी के जन्मदीन की
खबर और बनाएगी अपने स्टाइल में उसका बर्थडे स्पेशल. जहां अनुपमा करने वाली है रजनी
के साथ मिलकर खूब मस्ती और डांस और साथ ही करेगी अपनी दोस्त रजनी के अकेलेपन को छूमंतर.
क्यों अनुमा देगी रजनी को सहारा?
ऐसे में अनुपमा के प्यार को देख रजनी हो जाएगी इमोशनल और खोल देगी उसके
आगे अपनी ज़िंदगी के हर पत्तों को. जहां रजनी करेगी अनुपमा के आगे अपनी बेटी की
नफरत का खुलासा और बहाएगी उसके आगे जमकर आंसू. ऐसे में रजनी की परेशानी देख अनुपमा
देगी उसे सहारा और करेगी वक्त के साथ सब कुछ सही होने का बड़ा दावा.
क्यों अंश का हुआ इमोशनल ब्रेकडाउन?
वहीं पराग से बेइज्ज़त होने के बाद पूरी तरह
टूट जाएगा अंश और होगा उसका इमोशनल ब्रेकडाउन. जहां वो करेगा शाह परिवार के आगे
इतना सब होने पर भी हिम्मत दिखाने की कोशिश. तो वहीं इस बीच अंश को मिलेंगे पाखी
और तोषू के तानें. ऐसे में अंश को मिलेगा बापूजी का साथ और पाखी-तोषू को सुनने को
मिलेगी खूब खरी-खरी.
रजनी खेलेगी कौन-सा बड़ा दावं?
रजनी के सामने आएगा एक बड़ा ही खास प्रपोज़ल.
जहां अनुपमा की चॉल तोड़ने पर रजनी मांगेगी गौतम से अपना 50 प्रतिशत मुनाफा और दिखाएगी
उसे अपने तीखे तेवर. ऐसे में अनुपमा को बर्बाद करने के चक्कर में गौतम हो जाएगा
राजी और कर लेगा रजनी के साथ मिलकर डील पक्की.
अनुपमा के आगे आई कौन-सी मुसीबत?
ऐसे में बहुत जल्दी ही रजनी देगी अनुपमा की
चॉल को तोड़कर नई बिलडींग बनाने का आदेश. जिसके बाद गौतम और रजनी की इस मिली भगत
के बाद से शुरू हो जाएगी अनुपमा की नई मुसीबत. जहां अपने घर को बचाने के लिए अनुपमा कर देगी ज़मीन-आसमान
एक और करेगी हर मूमकीन कोशिश.
लेकिन अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही
दिलचस्प होगा कि क्या गौतम और रजनी से अपनी चॉल को बचा पाएगी अनुपमा? क्या होगा तब जब अनुपमा
के सामने आएगी रजनी की सच्चाई? दोस्तों आपको क्या लगता
है क्या गौतम के साथ मिलकर रजनी कर देगी अनुपमा को बर्बाद? अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.