Story Content
Starplus के फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता है का लेटेस्ट ट्रैक चारु और अभिर की लवस्टोरी पर फोकस था. दोनों की शादी के लिए परिवार मान भी गए, लेकिन शादी के दिन चारु शादी छोड़कर भाग जाती है. अभिर, कियारा से शादी कर लेता है. मगर चारु का किडनैप करता कौन हैं ? इस राज़ पर से पर्दा आज हम उठाएगे।
खुला किडनैपर का राज़

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग ट्रैक में आप देखंगे हाई वोल्टेज ड्रामे आप देखंगे आगे कि चारु जब अभिर और कियारा को साथ में देखती है तो वह काफी गुस्सा होती है. वह अरमान के गले लगकर खूब रोएगी और अभिर से अपने प्यार को लेके सवाल उठाएगी. अभिरा को चारु के लिए बहुत बुरा लगेगा. वो चारु के किडनैपर के बारे में पता करने का फैसला करेगी. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कियारा और अभिर गोयनका हाउस जाने के लिए पोद्दार हाउस से बाहर निकलेंगे. संजय एक अच्छे पिता होने का नाटक करेगा और चारु को किडनैपर से बचाएगा. हालांकि ये किसी को नहीं पता कि संजय ही वो शख्स था जिसने चारु को किडनैप कराया था. जी हाँ एक बाप ने ही अपनी बेटी का किडनैप कराया था. अब देखना ये होगा की अभिरा ये राज़ सबके सामने कब तक खोलती हैं ?
विद्या के हाथ लगी माधव-शिवानी की फोटो

शो के अपकमिंग ट्रैक में आप देखंगे आगे की विद्या के हाथ माधव-शिवानी के शादी की फोटो लगती हैं और विद्या की आँखे ये देखकर फटी की फटी रह जाती हैं. विद्या बौखलाई हुईं भाग कर दादीसा के पास जाती हैं और दादीसा को फोटो दिखाती हैं. दादीसा फोटो देखकर डर जाती है कि शिवानी के वापस आने से पोद्दार परिवार की खुशियों को किसी की नजर ना लग जाए. आप देखंगे आगे की दादीसा शिवानी को जान से मार देने की प्लानिंग करेगी।
अरमान के सामने RK ने रखी शर्त

दूसरी तरफ आप देखंगे शो में जबरदस्त हंगामे जहां RK अरमान को दो ऑप्शन में से choose करने को बोलेगा एक तो शिवानी में से दूसरी अभिरा में से. जी हाँ अरमान को अपनी माँ और अपनी बीवी में से किसी एक को चुनना हैं, मगर क्यों ? RK ने ऐसा क्यों बोला ? आपको बता दे अभिरा अरमान और शिवानी का मिलन तो करा देगी, अभिरा और अरमान साथ रहने का फैसला तो कर लेंगे मगर RK जिसने अरमान की माँ का इतना ख़्याल जो रखा, वो RK शिवानी और अभिरा को दूर जाता देख तड़प सा जाएगा और अरमान के सामने ये शर्त रख देगा। अब देखना ये होगा की अरमान अपनी असली माँ और बीवी में से किसे चुनता हैं? इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.