Story Content
क्या नील बता देगा मुक्ता को मोहित की आखिरी
इच्छा का सच? क्यों नील ने दिया तेजस्विनी को मुंह तोड़ जवाब? क्या तेजस्विनी को देखकर हक्का बक्का रह जाएगा नील? स्टारपल्स के सीरियल गुम
है किसी के प्यार में कि कहानी में आपको देखने को मिलने वाला काफी ही हाई वोल्टेड
ड्रामा. जहां शो में आपको नज़र आने वाला है सिर्फ और सिर्फ एंटरटेमेंट.
कैसे हुआ नील और तेजस्विनी का आमना-सामना?
क्योंकि आखिरकार इस शो के फैंस को जिस पल का इंतज़ार
था वो तेजस्विनी के नील के आगे आने से खत्म हो चूके है. जिसके चलते शो में देखने
को मिलने वाला है काफी ही दिलचस्प मोड़. दरअसल शो के अपकमिंग एपिसोड में आप
देखेंगे कि जैसे ही तेजस्विनी जूही को लेकर बहार जाएगी. वैसे ही नील की धड़कने और
भी ज्यादा तेज़ हो जाएंगी. क्योंकि उसके मन में उस वक्त भी सिर्फ और सिर्फ
तेजस्विनी ही घूम रही होगी.
क्यों नील हुआ तेजू को देखकर हक्का बक्का?
लेकिन जैसी ही नील की नज़र तेजस्विनी पर
पड़ेगी, वैसे ही नील उसे देखकर हक्का बक्का रह जाएगा. ऐसे में नील तेजस्विनी को
देखकर काफी ही खुश नज़र आएगा, तो वहीं दूसरी तरफ नील को देखकर तेजस्विनी के होश
उड़ जाएंगे. इसी के चलते नील अपने परिवार वालों कि चिंता किए बिनी ही तेजस्विनी से
बात करना शुरू कर देगा.
क्यों लक्ष्मी ने सुनाई तेजस्विनी को खरी-खोटी?
वहीं नील का पूरा परिवार नील को इस तरह से
बर्ताव करते देखकर काफी ही ज्यादा हैरान नज़र आते हैं. जिसके बाद नील से सवाल जवाब
होना शुरू हो जाएंगे. जिसके चलते लक्ष्मी मौके का फायदा उठाते हुए तेजस्विनी को
खरी-खोटी सुनाने लगेगी. जिसके कारण तेजस्विनी जब अंदर जाने लगेगी तो नील एक बार
फिर अपनी होने वाली पत्नी यानी की जूही को नज़रअंदाज़ करके तेजस्विनी से उसके
हाल-चाल पूछेगा.
किस राज़ से पर्दा हटाएगी लक्ष्मी?
वहीं जूही के घरवालों को मोहित की दूसरी
पत्नी के सच बहार आने कि चिंता सता रही होगी. जिसके चलते सतीश तेजू को वापिस कमरे
में जाने के लिए कहता नज़र आया. वहीं लक्ष्मी नील और उसके परिवार के आगे अपने पति
यानी की मोहित की दूसरी शादी का सच बता देगी. जिसे सुनकर नील का गुस्सा काफी ही
ज्यादा हाई हो जाएगा. जिसके चलते नील लक्ष्मी को मुंह तोड़ जवाब देता हुआ नज़र
आया.
क्यों तेजस्विनी हुई इमोशनल?
ऐसे में लीना नील को कुछ भी बोलने से साफ
इंकार कर देगी. वहीं तेजस्विनी का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा होगा. लेकिन इसी बीच वेदू
नील से मिलने की जिद्द करता दिखेगा. लेकिन तेजू उसे नील के पास जाने से रोक नहीं
पाएगी. वहीं लीना नील से जब जूही से बात करने को कहेगी तो वो मना कर देगा. और साथ
ही मुक्ता से मिलने के लिए बोलता नज़र आया.
क्यों लक्ष्मी ने किया नील के आगे मुक्ता को बेइज़्ज़त?
जिसके बाद लक्ष्मी का गुस्सा सातवें आसमान पर
पहुंच जाएगा और वो नील को भी आड़े हाथ लेलेगी. जिसके चलते ओंकार लक्ष्मी पर भड़कना
शुरू कर देगा. लेकिन इसी दौरान वेदू जैसे ही नील को ड्राईवर दादा कहकर पुकारेगा.
वैसे ही नील वेदू को गले से लगा लेगा और फिर मुक्ता भी नील से मिलने के लिए बहार आ
जाएगी. नील को देखकर मुक्ता काफी ही खुश नज़र आएगी, तो वहीं दूसरी तरफ नील मुक्ता से हाल चाल
पूछेगा.
नील कि किस बात से हैरान हुई मुक्ता?
जिसके चलते लक्ष्मी को इस बात का काफी ही बूरा
लग जाएगा. जिसके कारण वो नील के आगे ही मुक्ता से भला-बुरा बोलती हुई नज़र आएगी.
लेकिन इसी के साथ ही आपको बता दें कि शो का अपकमिंग प्रोमो होने वाला है आपके लिए
बेहद ही खास. दरअसल नील मुक्ता को मोहित की आखिरी इच्छा के बारे में बता देगा.
जिसे सुनने के बाद मुक्ता के पैरों तले ज़मीन खिसक जाएगी.
लेकिन अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही ज्यादा
दिलचस्प होगा कि क्या करेगी मुक्ता नील की इस बात को सुनने के बाद? क्या मुक्ता करवाएगी
तेजू की नील से शादी? या फिर होगा कुछ अलग?
इस सीरियल से जूड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए बने रहें इंस्टाफिड के साथ.




Comments
Add a Comment:
No comments available.