Story Content
नागिन छोड़ने के बाद ये हसीनाएं कहां हैं और क्या कर रही हैं कोई बॉलीवुड में मचा रही है धमाल तो किसी ने टीवी से ही बना ली दूरी टीवी का सबसे पॉपुलर सुपरनैचुरल शो नागिन जिसने एक नहीं कई एक्ट्रेसेस को रातों-रात स्टार बना दिया लेकिन सवाल ये है नागिन का जादू उतरने के बाद इन हसीनाओं का करियर किस मोड़ पर पहुंचा सबसे पहले बात सीजन 1 की सुपरनागिन मौनी रॉय की नीली आंखें, जहरीला लुक और दमदार एक्टिंग मौनी ने नागिन से ऐसा तहलका मचाया कि टीवी से सीधा बॉलीवुड का रास्ता खुल गया आज मौनी बड़े-बड़े स्टार्स के साथ फिल्मों में नजर आ रही हैं ब्राह्मास्त्र से लेकर लगातार फिल्मों और वेब प्रोजेक्ट्स में एक्टिव हैं यानी नागिन बनी बॉलीवुड क्वीन. अब बात सीजन 2 की फेवरेट नागिन सुरभि ज्योति की टीवी पर धमाल मचाने के बाद सुरभि ने भी खुद को एक ही इमेज में कैद नहीं रखा वेब सीरीज म्यूजिक वीडियो और चुनिंदा टीवी प्रोजेक्ट्स सुरभि ने क्वालिटी को क्वांटिटी से ऊपर रखा और अब आते हैं सीजन 3 की बोल्ड नागिन निया शर्मा पर निया ने नागिन के बाद टीवी से दूरी जरूर बनाई लेकिन लाइमलाइट से नहीं रियलिटी शोज, वेब सीरीज और सोशल मीडिया पर निया आज भी ट्रेंड में रहती हैं तो कोई बनी बॉलीवुड स्टार कोई बनी ओटीटी की पहचान और किसी ने खुद के लिए नया रास्ता चुना नागिन सिर्फ एक शो नहीं ये था स्टारडम की सीढ़ी अब बताइए आपकी फेवरेट नागिन कौन सी है?




Comments
Add a Comment:
No comments available.