Story Content
क्यों मिहिर ने सुनाई नॉयना को खरी-खरी? क्या नॉयना के कमरे में
रहेगा मिहिर? मिहिर और नॉयना को साथ देख क्यों उड़े तुलसी के होश? क्या मिहिर और तुलसी का
हो जाएगा रि-यूनियन? स्टारप्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी के आने वाले एपिसोड़ में
आपको देखने को मिलने वाला है काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा. जी हां, क्योंकि मिहिर
करेगा नॉयना के घर रहने का फैसला. जिसे देख इमोशनल हो जाएगी तुलसी तो वहीं नॉयना
मना रही होगी मिहिर के अपने घर आने का जश्न. लेकिन इसी के साथ ही जल्दी ही मिहिर
का गुस्सा पड़ जाएगा ठंडा और कर देगा तुलसी को माफ. जिसके बाद देखने को मिलेगा
नॉयना का असली रूप. लेकिन क्या करेगी नॉयना अब तुलसी और मिहिर के रिश्ते में
खट्टास पैदा करने के लिए? क्या सचमुच नॉयना बनेगी तुलसी मिहिर के बीच कांटा? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए बने रहें हमारे साथ
इस वीडियो के एंड तक...
क्यों नॉयना पर भड़का मिहिर?
दरअसल अपने कपड़ों को गायब देख मिहिर का
फूटेगा नॉयना पर गुस्सा और करेगा उससे उसके कपड़ों को अपने घर लाने पर सवाल. जिसके
चलते नॉयना देगी मिहिर को उसके घर रहने की सलाह और करेगी काफी ही नॉर्मल बर्ताव.
वहीं इसी बीच नॉयना के घर होगी तुलसी की एंट्री. जहां मिहिर को नॉयना के घर रहते
देख तुलसी हो जाएगी इमोशनल और लौट जाएगी मिहिर की बेरूखी देखकर घर वापस.
क्यों परिधि ने किया नॉयना को कॉल?
वहीं जैसे ही परिधि को लगेगी मिहिर के नॉयना
के घर पर होने की खबर. तो परिधि लगा देगी अपनी नॉयना आंटी को कॉल और करेगी मिहिर
को घर लाने पर उसका थेंक्यू. जिसके चलते नॉयना की खुशी भी होगी सांतवें आसमान पर
और करेगी परिधि से मिहिर का ध्यान रखने का वादा. ऐसे में मिहिर को नॉयना के करीब
और तुलसी से दूर जाते देख परिधि मनाएगी खुशियां.
क्या तुलसी-मिहिर का होगा मिलन?
लेकिन यहीं पर ही नॉयना और परिधि को लगने
वाला है एक बड़ा सदमा. जी हां, क्योंकि मिहिर करेगा तुलसी की जमकर तारीफें और साथ
ही मांगेगा उससे अपनी हर गलती के लिए माफी. ऐसे में मिहिर के बदलते तेवर को देखकर
तुलसी के चेहरे पर लौट जाएगी मुस्कान तो वहीं दुसरी तरफ मिहिर और तुलसी को एक साथ
देख नॉयना और परिधि को लग जाएगा चारसौ तालीस बोल्ट का झटका. जिसके बाद देखने को
मिलेगा शो में नॉयना का असली रूप.
नॉयना चलेगी कौन-सी चाल?
जी हां, मिहिर को तुलसी की तरफ जाते देख
नॉयना का होगा रो-रोकर बुरा हाल और खाएगी तुलसी और मिहिर के रिश्ते को बर्बाद करने
की कसम. जिसके चलते अब शो में परिधि के अलावा नॉयना भी चलती नज़र आएगी तुलसी के
खिलाफ चाल पर चाल और करेगी उसे मिहिर से पूरी तरह अलग करने कि कोशिश. जो कि कहानी
में लेकर आएगा कई नए ट्विस्ट एंड टर्नस.
क्या वृंदा का टूट जाएगी सगाई?
लेकिन इसी के साथ ही आपको बता दें कि मिहिर
के घर लौटने के बाद तुलसी पहुंचेगी वृंदा के घर और करेगी उसका रिश्ता सुहास से
तोड़कर अंगद से जोड़ने का बड़ा ऐलान. ऐसे में तुलसी के इस फैसले को जान वृंदा का
आई भी कर देगी हां और देखने लगेगी बड़े-बड़े ख्वाब.
लेकिन क्या तुलसी का ये फैसला एक बार फिर
पैदा कर देगा तुलसी और मिहिर के बीच दूरियां? क्या इसी मौके का फायदा उठाएगी नॉयना और करेगी मिहिर को
तुलसी के खिलाफ करने कि कोशिश? दोस्तों आपको क्या लगता है क्या वृंदा का अंगद से रिश्ता जोड़ना पड़ जाएगा
तुलसी की शादीशुदा ज़िंदगी पर भारी? अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.