Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

17 जनवरी को ऐसा क्या होगा जो अभिरा देगी अग्निपरीक्षा?

आख़िर क्या होगा 17 जनवरी को? 17 जनवरी को ऐसा क्या होगा जो अभिरा देगी अग्निपरीक्षा?

Advertisement
Instafeed.org

By Priyanka Giri | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 12 January 2026

तैयार हो जाइए… क्योंकि 17 जनवरी को ये रिश्ता क्या कहलता है में उठेगा ऐसा तूफान, जो प्यार, भरोसे और रिश्तों — सबको तबाह कर देगा! अभिरा बस देखती रह जाएगी… और रिश्ते बिखरते चले जाएंगे! आख़िर क्या होगा 17 जनवरी को? क्या मायरा-अभिरा होंगे दूर? क्या अरमान-मेहर होंगे पास? क्या 17 जनवरी को इतिहास का वही पन्ना फिर से पलटेगा? क्या वही कहानी फिर दोहराई जाएगी, जो कभी रिश्तों को तबाह कर चुकी है?

 17 जनवरी को होगा बड़ा तमाशा 

स्टारप्लस के फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता हैं में आप देखेंगे वानी जो उस ड्राइवर की बेटी हैं जो बेगुनाह हैं फिर भी जेल में हैं और उस ड्राइवर की पत्नी अनीता की बेटी हैं जिसने अरमान की वजह से ज़हर पी कर अभिरा के सामने सुसाइड कर लिया, जो मरते हुए अभिरा को वानी की जिम्मेदारी देते चली गई. अभिरा वानी को घर ले आई हैं बिना किसी को राज़ बताए मगर एक दिन जब टीवी पर वानी के पापा और मेहर की न्यूज़ चल रही होगी तब वानी टीवी देखकर पापा-पापा कहेगी अरमान शॉकेड हो जाता हैं मगर विद्या आ जाती हैं और वानी को ले जाती हैं और अभिरा से वानी को अनाथालय में डालने को कहती हैं ताकि राज़ कभी बाहर ही न आए मगर अभिरा मना कर देती हैं तब कृष अभिरा-विद्या की बात सुन लेता हैं और इस राज़ की सच्चाई जानने में लग जाता हैं तभी 17 को मायरा का बर्थडे हैं एक तरफ अभिरा और घर वाले पार्टी प्लान करते हैं दूसरी तरफ मेहर अरमान से मायरा के लिए पार्टी प्लान करने के लिए बोलती हैं जिसे अरमान मना नहीं कर पाता ये जान अरमान-अभिरा में लड़ाई हो जाती हैं. तभी पार्टी में ट्विस्ट जो हैं वो रुकने का नाम नहीं लेंगे पार्टी ग्रैंड होगी और तमाशा भी ग्रैंड होगा। एक तरफ पार्टी होगी सब नाचने गाने में busy होंगे दूसरी तरफ होगी रोती हुई अभिरा जी हाँ अभिरा लाई होगी मायरा के लिए अपने हाथ से बना केक मगर मेहर की वजह से गिर जाएगा केक तब एक वानी होगी जो इस पार्टी में अभिरा के आंसू देखेंगी अभिरा को संभालेगी इमोशनली सपोर्ट देगी या ये कहे की मायरा को छोड़ वानी बनने वाली हैं अभिरा की favourite बेटी। दूसरी तरफ भीड़ में मायरा अभिरा को मिस करके रोएगी मगर क्या मायरा अभिरा से मिल पाएगी या मेहर और वानी की वजह से ये होगा नामुमकिन। अभिरा ने सोचा था की वानी का राज़ वो 17 तारीख़ के बाद बताएगी मगर शायद कोई और न खोल दे इस पार्टी में राज़? इस पार्टी में तमाशा बहुत तगड़ा होने वाला हैं और लीप भी 17 तारीख़ के बाद ही आने वाला हैं तो इसका मतलब साफ़ हैं 17 तारीख़ को तबाही आएगी मगर ये राज़ अभिरा नहीं तो कौन खोलेगा? 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.