Story Content
क्या अंगद-वृंदा करेंगे भागकर शादी? तुलसी ने रखी अंगद के
सामने कौन-सी बड़ी चुनौती? क्या गिरगिट की तरह अपने रंग बदलेगी मिताली? स्टारप्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी के आने
वाले एपिसोड़ में आपको देखने को मिलने वाला है काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा. जी
हां, क्योंकि तुलसी रखेगी अंगद के आगे वृंदा को पाने के लिए एक बड़ी चुनौती. तो
वहीं दुसरी ओर अंगद करेगा मिताली से शादी करने से मना. लेकिन यहीं मिताली दिखाएगी
अंगद को अपनी असली रूप और हो जाएगी उससे शादी करने के लिए तैयार. ऐसे में मिताली
को गिरगिट की तरह रंग बदलते देख अंगद करेगा वृंदा से भागकर शादी. जिसे देख चौंक
जाएगा मिहिर. लेकिन क्या अंगद का ये फैसला पड़ेगा उसे भारी? क्या करेगा मिहिर? अंगद को देगा कौन सी
बड़ी सज़ा? क्या तुलसी भी बनेगी मिहिर के गुस्से का शिकार? अगर आप जानना चाहते हैं कि आगे कहानी में क्या होने वाला
है तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक..
क्यों तुलसी ने सुनाई ऋतिक को खरी-खरी?
दरअसल तुलसी का फूटेगा अपने लाड़ले बेटे ऋतिक
पर गुस्सा. जहां वो उसे मुन्नी के साथ बदसलूखी करने के लिए सुनाएगी खूब खरी-खरी और
साथ ही सिखाएगी उसे तमीज़ का पाठ. वहीं ऋतिक करेगा सफाई देने कि कोशिश. लेकिन इसके
बावजूद तुलसी देगी मुन्नी का साथ और लगाएगी अपने ही बेटे की फटकार. लेकिन क्या
तुलसी की ये डांट बदल देगी ऋतिक का नज़रिया? क्या ऋतिक करने लगेगा मुन्नी से प्यार?
क्यों अंगद पहुंचा वृंदा के घर?
वहीं दुसरी ओर अपने प्यार का जवाब मांगने
अंगद पहुंच जाएगा वृंदा के घर और करेगा उससे चोरी-छुपे मुलाकात. वहीं वृंदा की बढ़
जाएगी टेंशन और करेगी अंगद के आगे अपने प्यार का इज़हार. जहां अंगद-वंदा लगाएंगे
एक-दूसरे को गले और बिताएंगे एक दुसरे के साथ एक अच्छा पल. लेकिन इसी बीच होगी
तुलसी की एंट्री. जो कि करने लगेगी एक बार फिर अपनी परवरिश पर सवाल.
तुलसी ने रखी अंगद के आगे कौन सी चुनौती?
ऐसे में तुलसी का गुस्सा देख पैरों में पड़
जाएगा अंगद और करेगा अपनी मां के आगे वृंदा से अपने प्यार का इज़हार. जिसके चलते
तुलसी रखेगी अंगद के सामने वृंदा को पाने कि एक बड़ी चुनौती. जहां अंगद को करवाना
होगा मिताली से शादी करने के लिए मना. लेकिन क्या मिताली मानेगी अंगद की बात? क्या मिताली कर देगी
शादी करने से इतनी आसानी से मना?
मिताली चलेगी कौन-सी नई चाल?
ऐसे में अंगद करेगा मिताली से शादी नहीं करने
कि मिन्नतें. लेकिन यहीं मिताली दिखा देगी अंगद को अपनी असलियत और कर देगी शादी के
लिए मना करने से साफ इंकार. ऐसे में मिताली के इस फैसले को जान उड़ जाएंगे अंगद के
होश और साथ ही करेगा एक बड़ा फैसला.
क्या अंगद-वृंदा करेंगे भागकर शादी?
बता दें कि मिताली को ज़िद्द पर अड़े देख
अंगद हो जाएगा अपनी ही शादी से गायब और करेगा वृंदा से भागकर शादी करने का फैसला. तो
वहीं दुसरी ओर अंगद को गायब देख मिताली करेगी इमोशनल ड्रामा. लेकिन इसी बीच अंगद
की होगी वृंदा के साथ एंट्री. जिन्हें दुल्हा-दुल्हन के लिबास में देख चौंक जाएगा
मिहिर समेत पूरा परिवार.
लेकिन अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही
दिलचस्प होगा कि क्या करेगा मिहिर? कैसे रिएक्ट करेगा अंगद के इस फैसले पर? दोस्तों आपको क्या लगता है क्या तुलसी देगी मिहिर के
खिलाफ जाकर अंगद-वृंदा का साथ? अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.