Story Content
अनुपमा में कौन करेगा परिवार से तंग आकर सुसाइड? क्या अनुपमा के आगे आ जाएगी रजनी की असलियत? क्या माही होगी घरेलु हिंसा का शिकार? सीरियल अनुपमा में आपको देखने को मिलने वाले हैं जल्दी ही एक साथ कई नए ट्विस्ट एंड टर्नस. जो की लेकर आएंगे शो में ढ़ेर सारा इमोशनल ड्रामा, एंटरटेनमेंट और कहानी में कई नए-नए मोड़. जी हां, क्योंकि परिवार से परेशान होकर कोठारी परिवार का एक सदस्य करेगा आत्महत्या करने का फैसला, वहीं गौतम दिखाएगा माही को अपने असली रंग और करेगा उसके साथ जमकर मारपीट और फिर जाकर माही को होगा अपनी गलतियों का एहसास. इसी बीच अनुपमा पर भी आएगी एक बड़ी मुसीबत. जहां बहुत जल्दी ही उसके सामने होगा रजनी की असलियत का खुलासा. लेकिन क्या अनुपमा सह पाएगी रजनी का धोखा? क्या वो कर पाएगी अपनी दोस्त रजनी का सामना? आखिर कौन करेगा कोठारी परिवार में सुसाइड? अगर आप जानना चाहते हैं की शो में किसका उजड़ने वाला है सिंदुर? तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक...
राजा उठाएगा कौन-सा बड़ा कदम?
दरअसल परी से अपना रिश्ता खत्म करने पर राजा
का पारा होगा हाई और सुना देगा अपनी प्यारी मोटी बा को परिवार के आगे खूब खरी-खरी.
ऐसे में राजा को बौखलाते देख फूटेगा मोटी बा का गुस्सा और हो जाएगी दोनों में बड़ी
बहस. जिसके बाद गुस्से में आकर राजा खा लेगा नींद की गोंलिया और इस तरह बन जाएगा
उसकी जान और परी के सिंदुर पर बड़ा खतरा.
गौतम करेगा माही के साथ मारपीट?
दुसरी ओर बहुत जल्दी ही गौतम दिखाएगा माही को
अपना असली चेहरा और करेगा उसके साथ खूब मारपीट. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक गौतम
देगा एक बार फिर से अपने क्रूर चेहरे का परिचय और माही को झेलनी पड़ेगी घरेलु
हिंसा. ऐसे में मारपीट और डर के साए में घिरी माही को होने
लगेगा अपने फैसले पर पछतावा और बहाएगी अनुपमा की एक ना सुनने पर जमकर आंसू.
अनुपमा को आगे आएगा रजनी का सच?
अनुपमा में जल्दी ही आपको काफी ही इंटेंस
ड्रामा देखने को मिलेगा. क्योंकि अनुपमा को होने लगेगी रजनी के असली मंसूबों की
भनक. जिसके बाद आपको देखने को मिलने वाला है अनुपमा वर्सिज़ रजनी. जहां धोखा देने
पर अनुपमा सिखाएगी रजनी को सबक और देगी उसे पूरी टक्कर. लेकिन क्या अनुपमा कर
पाएगी रजनी जैसी बड़ी politician का सामना?
पराग ने सुनाया कौन-सा बड़ा फरमान?
वहीं मोटी बा और पराग को मिलेगी प्रार्थना से
धमकी. जहां वो सभी के आगे करेगी अपना बच्चा होते ही वापस शाह हाउस यानी की अंश के
पास लौटने के दावा. ऐसे में प्रार्थना की इस हिम्मत तो देख चौंक जाएगी मोटी बा. तो
वहीं पराग सुनाएगा अंश पर केस लगाकर उसे हमेशा के लिए प्रार्थना से दूर करने का
बड़ा फरमान.
ईशानी के साथ होगा कौन-सा धोखा?
इसी के साथ ही आपको बता दें कि ईशानी के साथ
होने वाला है एक बहुत बड़ा धोखा. जहां पर एडर्वटीज़मेंट ईशानी की बजाय नज़र आएगी
कोई और लड़की. जिसे देख बौखला जाएगी ईशानी और हो जाएगी अनुपमा के आगे इमोशनल. जहां
एक तरफ कोठारी परिवार उड़ाएगा ईशानी का मज़ाक, तो वहीं अनुपमा देगी परी और ईशानी
को बिना रोके आगे बढ़ने का हौंसला.
फिलहाल सबसे बड़ा सवाल यही है—अनुपमा इन तमाम
मुश्किलों का सामना कैसे करेगी? एक तरफ राजा की खुदकुशी, दूसरी
तरफ ईशानी के साथ हुआ धोखा, और ऊपर से रजनी की गद्दारी. आखिर अनुपमा
कैसे इन सबको संभालेगी? अपनी राय हमें कमेंट में ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.