Story Content
बॉलीवुड के 'कबीर सिंह' एक बार फिर बड़े पर्दे पर तहलका मचाने आ रहे हैं। जिस महीने को लोग प्यार का महीना कहते हैं उसमें शाहिद कपूर खून की नदियां बहाने वाले हैं। जी हां! हम बात कर रहे हैं शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म ओ रोमियो की जो 13 फरवरी पर रिलीज होगी। शाहिद का लुक इतना खूंखार और इंटेंस है कि फैंस अभी से इसे उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म मान रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं है, बल्कि मुंबई के एक ऐसे खतरनाक गैंगस्टर की असली कहानी है जिससे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम भी खौफ खाता था?
कौन था 'हुसैन उस्तरा'?
विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी फिल्म ओ रोमियो एक सच्ची घटना पर आधारित है। कहा जा रहा है कि शाहिद कपूर का किरदार मुंबई के कुख्यात गैंगस्टर हुसैन शेख उर्फ 'हुसैन उस्तरा' से प्रेरित है। हुसैन के नाम के पीछे 'उस्तरा' जुड़ने की कहानी भी बेहद डरावनी है। दरअसल, हुसैन ने अपनी शुरुआती उम्र में ही एक हिंसक लड़ाई के दौरान अपने विरोधी के शरीर पर उस्तरे से इतना सटीक और गहरा घाव दिया था कि डॉक्टर भी उसे देखकर दंग रह गए थे कि ऑपरेशन कैसे करें। कंधे से लेकर नीचे तक लगा एक लंबा चीरा हुसैन की पहचान बन गया था और ऐसे अंडरवर्ल्ड में उसे 'हुसैन उस्तरा' कहा जाने लगा।
दाऊद इब्राहिम के साथ थी हुसैन उस्तरा की दुश्मनी
इब्राहिम के साथ अपनी पुरानी दुश्मनी के लिए मशहूर था। फेमस लेखक एस. हुसैन जैदी ने भी अपनी कहानियों में उस्तरा के खौफ और उसकी लाइफस्टाइल का जिक्र किया है। विशाल भारद्वाज की यह फिल्म इसी गैंगस्टर की जिंदगी के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जिसमें प्यार, धोखा और बदले का एक घातक मेल देखने को मिलेगा। ट्रेलर में शाहिद कपूर को खून से लथपथ और हाथों में बंदूक लिए एक साथ कई गुंडों से भिड़ते दिखाया गया है, जो उनके 'कबीर सिंह' वाले अवतार की याद दिलाता है। वहीं कहा जा रहा है कि ये फिल्म सपना दीदी की बायोपिक फिल्म है। दरअसल विशाल भारद्वाज पहले यही फिल्म इरफान खान और दीपिका पादुकोण के साथ बनाना चाह रहे थे, लेकिन इरफान खान के निधन के बाद ये फिल्म टल गई। रिपोर्टस के मुताबिक इस फिल्म में शाहिद कपूर मुंबई के डॉन हुसैन उस्तरा के किरदार में दिखेंगे तो तृप्ति सपना दीदी का किरदार निभाती नजर आएंगीं।
ओ रोमियो का आया दमदार ट्रेलर
फिल्म ‘ओ रोमियो' का ट्रेलर रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर छा गया है और फिल्म में कबीर सिंह से मिलते-जुलते शाहिद को दिखाया गया है, जो पहले से कहीं ज्यादा खूंखार हो गए हैं. हाथों में बंदूक और खून से लथपथ शाहिद एक साथ कई गुंडों से लड़ते दिख रहे हैं. वहीं ट्रेलर में विक्रांत मैसी, तमन्ना भाटिया, दिशा पाटनी और तृप्ति डिमरी और नाना पाटेकर भी एक अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. बता दे की O Romeo रिलीज होने के करीब 45-60 दिन बाद फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी।




Comments
Add a Comment:
No comments available.