Story Content
Starplus के फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग ट्रैक बहुत ज्यादा धमाकेदार और इंटरेस्टिंग होने वाला हैं. आप देखंगे शो में अरमान को गीतांजलि की चोरी पकड़ते हुए , आप देखेंगे शो में अरमान को दाल में कुछ काला नज़र आते हुए. आप देखेंगे फिर से अरमान का दिल टूटे हुए. अरमान अभिरा का दिल तो बहुत बार तोड़ता हैं मगर इस बार कोई हैं जिसने तोड़ दिया हैं अरमान का दिल।
अंशुमन-गीतांजलि को पकड़ा अरमान ने

जैसा की अपने देखा जब अरमान अभिरा और गीतांजलि अंशुमन का एक साथ faceoff हुआ था. तब अरमान ने नोटिस किया था की गीतांजलि अंशुमन से अपना चेहरा छुपाती फिर रही थी. तो वही दूसरी तरफ अंशुमन भी गीतांजलि को देखकर शॉकेड हो गया था और एक अजीब सी ख़ामोशी सी छाह गई थी दोनों को देखकर लेकिन जैसे ही गीतांजलि और अंशुमन अकेले होते हैं तो वो एक दूसरे का हाल-चाल पूछते हुए नज़र आते हैं और ये देख लेगा अरमान। जी हाँ दोस्तों यंहा पर इन दोनों को आपस में बात करते हुए अरमान देख लेने वाला हैं. जैसे ही अंशुमन गीतांजलि से पूछेगा की तुम आख़िर moveon कर रही हो तभी अरमान को हो जाना हैं इन दोनों पर शक. हालांकि अंशुमन अरमान को देखकर पीछे हट जाएगा मगर अरमान गीतांजलि से अकेले में उससे सवाल जरूर करेगा।
अरमान उठाएगा गीतांजलि-अंशुमन के रिश्ते पर सवाल

अरमान कहेगा गीतांजलि से की गीतांजलि मैंने तुम्हे अपने अतीत का सारा सच बता दिया हैं लेकिन आजतक तुमने अपने अतीत का सच नहीं बताया और न मैंने कभी पूछा लेकिन आज पहली बार मैं तुमसे पूछना चाहता हूँ की अभिरा हमेशा से मेरी फर्स्ट priority हैं लेकिन मैं उसके साथ शादी नहीं कर रहा हूँ. लेकिन अंशुमन के साथ अभिरा की शादी होने वाली हैं, आख़िर तुम दोनों के बीच क्या रिश्ता हैं ? क्या तुम अंशुमन को पहले से जानती हो ? अंशुमन कैसा लड़का हैं ? वैसे तो दादीसा और माँ बहुत ज्यादा उसकी तारीफ़ करते हुए नज़र आते हैं लेकिन मैं तुम्हारे मुँह से सुनना चाहता हूँ, क्योकि जिस तरह से तुम उससे बात कर रही थी ऐसा लग रहा था की तुम उसे सालो से जानते हो. ये सुनकर गीतांजलि शॉकेड हो जाती हैं।
क्या कहानी में अंशुमन और गीतांजलि ही विलन हैं ?

आप देखेंगे आगे शो में जंहा गीतांजलि अरमान के सामने कुछ खुलासा करते हुए आपको नज़र आने वाली हैं. आपको बता दे की यंहा पर अंशुमन जो हैं वो गीतांजलि का पहला प्यार हुआ करता था. आपको बता दे गीतांजलि और अंशुमन का रिश्ता हुआ करता था और कुछ कारणों से दोनों में problems आ गई थी जिसकी वजह से इनकी शादी नहीं हुई थी लेकिन सवाल ये उठता हैं की अब अंशुमन और गीतांजलि क्यों मिले हैं ? क्या फिर से दोनों एक होंगे ? या फिर वो दोनों पहले से ही एक थे ? क्या कहानी में अंशुमन और गीतांजलि ही विलन हैं ? क्या अंशुमन और गीतांजलि का कुछ ऐसा अतीत हैं जो अरमान-अभिरा को तबाह कर सकता हैं ? इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.