Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

रेणुका की दोस्त सचिन के सामने कौन से राज का करेगी खुलासा??

सचिन रेणुका के दोस्त से एक बड़ा सवाल करने वाली है। शो की नई कहानी में रेणुका की दोस्त अतीत से जुड़े एक बड़े राज का खुलासा करेगी जिसके बाद एक नय़ा ड्रामा होने वाला है।

Advertisement
Instafeed.org

By Sonali Chauhan | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 27 September 2025

क्या रेणुका की दोस्त सचिन को बताएगी उसका अतीत का वो राज़, जिससे उसकी जिंदगी बदल जाएगी?,क्या सचिन जानकर रेणुका से रिश्ता तोड़ देगा या करेगा उस पर भरोसा?,दोस्त के खुलासे से क्या रेणुका का सचिन के साथ रिश्ता टूट जाएगा?, क्या इस खुलासे के बाद सचिन और रेणुका का रिश्ता पहले जैसा रह पाएगा, क्या होगा आगे नया Twist ?? आईए जानते है शो की आगे की कहानी की पूरी अपडेट!

रेणुका की दोस्त का खुलासा

शो की नई कहानी में काफी ही मजेदार मोड़ देखने को मिलने वाला है।सचिन रेणुका के दोस्त से एक बड़ा सवाल करने वाली है। शो की नई कहानी में रेणुका की दोस्त अतीत से जुड़े एक बड़े राज का खुलासा करेगी जिसके बाद एक नय़ा ड्रामा होने वाला है। शो की नई कहानी में जब एक बड़ा सच सचिन के  सामने आएग तो फिर रेणुका के साथ क्या होगा ये देखना आप सभी के लिए काफी रोमांचक होने वाला है।

शो के नए एपिसोड में तेजस के एक बड़े सच का खुलासा होगा जिसके साथ शो में नया मोड़ आने वाला है। शो की नई कहानी में आगे क्या होगा जब आकाश तेजस के साथ हाथापाई करेगा ये देखना आप सभी के लिए काफी रोमांचक होने वाला है। शो की नई कहानी में पारेश एक बड़ा ड्रामा करने वाला है। शो की नई कहानी में तेजस के बड़े ड्रामे के रेणुका को भी फटकार लगने वाली है। शो की नई कहानी में आगे क्या होगा शो के निर्माता खुलासा करेंगे।

ऱोशनी का नया खेल

 शो के नए एपिसोड में रोशनी एक बड़ा कारनामा करने वाली है। शो की नई कहानी में रोशनी रेणुका को भड़काने का काम करने वाली है। जिससे सचिन और सायली की जिंदगी में नई तबाही आने वाली है। आप सोच रहे होगे कि रोशनी का एक बडा सच सचिन को भी पता है लेकिन रोशनी ने फोन चोरी कर लिया है लेकिन अगर सचिन ने रोशनी के सच का खुलासा कर दिया तो क्या होगा आगे शो की नई कहानी देखना आप सभी के लिए काफी रोमांचक होने वाला है।

 सचिन औऱ सायली का बडा फैसला

शो की नई कहानी में सचिन औऱ सायली का बड़ा फैसला देशमुख फैमिली में नया तूफान लेकर आने वाला है। तेजस के काऱण सायली को रेणुका का गुस्से का सामन करना होगा। रेणुका ने पारेश को कह दिया क्या सचिन और सायली अगर देशमुख फैमिली में रहेंगे तो मेरा इस घर से कोई मतलब नही है। खुद सच बताएगा या सायली को धोखे का सामना करना पड़ेगा??? क्या होने वाला है नए एपिसोड में बड़ा धमाका?? आईए जानते है कि आखिराकार क्या होने वाला है ??

 पारेश का सच सुनकर रिया को बड़ा झटका

 शो के नए एपिसोड में रिया काफी परेशान होगी ये देखना आप सभी के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है। सचिन के बार बार सवाल करने पर पारेश काफी बड़ी बात कह देगा। जिसके बाद सायली काफी परेशान हो जाएगी। सचिन सायली को कभी परेशान नही देख सकती लेकिन अगर सायली के सामने बड़ा राज आएगा उसके बाद सायली क्या फैसला लेगी । क्या होने वाला है शो की नई कहानी में ये देखना आप सभी दर्शको  के लिए काफी रोमांचक होने वाला है।

 सायली के सामने होगा बड़ा ड्रामा

 सचिन का फोन नही मिलेगा नए एपिसोड में ये कहानी में एक नया मोड़ लेकर आने वाला है। शो की नई कहानी आप सभी के लिए देखना काफी रोमांचक होने वाला है। शो के नई कहानी में सचिन का फोन किसने चोरी किया है इसका सच देखना आप सभी के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है।लेकिन सचिन परेशान है ये बात सायली के मन में एक शक पैदा करती है।

 शो के नए एपिसोड में सचिन के सामने एक बड़ी चेतावनी आने वाली है। शो की नई कहानी में आप सभी के लिए ये देखना रोमांचक होने वाला है। शो के नए एपिसोड में क्या सचिन देशमुख फैमिली से बहार होगा या नही शो की नई कहानी में ये देखना आप सभी के लिए काफी मजेदार होने वाला है।

 सायली और सचिन का बड़ा फैसला

शो के नए एपिसोड में आप सभी के लिए काफी रोमांचक मोड़ देखने को मिलने वाला है। शो के नए एपिसोड की कहानी आप सभी के लिए काफी रोमांचक होने वाली है। रेणुका सायली और सचिन को पंसद नही करती लेकिन जब रेणुकी ने पारेश से कहा कि सायली एगर देशमुख फैमिली में रहेगी तो नही आउंगी देशमुख फैमिली में क्या होगा आगे ये देखना काफी मजेदार होने वाला है। शो की नई कहानी में सायली और सचिन के बड़े फैसला लेने के बाद क बड़ा धमाका होने वाला है। शो की नई कहानी में आगे क्या होगा ये देखना आप सभी दर्शको के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है।

 आने वाली कहानी में नए ट्विस्ट

 सचिन करेगा बड़ा खुलासा

 रोशनी नया ड्रामा।

 किसकी जिंदगी होगी बर्बाद??

 सिरियल उड़ने की आशा की आने वाली कहानी आप सभी के लिए काफी दिलचस्प होगा। शो की आगे की कहानी में क्या होगा आगे नए एपिसोड की आने वाली कहानी की तमाम अपडेट जानने के लिए बने रहे Instafeed पर.......

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.