"जो मिस्टर चड्ढा हो ना, मेरा नाम लोगे तो तुम्हारा चड्ढा उतार दूंगी" : राखी सावंत ने दिया 'आप' नेता को जवाब

आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा ने नेताओं के बीच छिड़ी पलटवार जंग में एक्ट्रेस राखी सावंत का उदाहरण देते हुए कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर टिपणी की है. उन्होंने कहा कि

  • 1107
  • 0

आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा ने नेताओं के बीच छिड़ी पलटवार जंग में एक्ट्रेस राखी सावंत का उदाहरण देते हुए कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू  पर टिपणी की है. उन्होंने कहा कि वो पंजाब की राजनीति के राखी सावंत हैं. राखी सावंत के लिए उनके इस अपमानजनक वाक्य के लिए लोगों के कई तरह के रिएक्शन सामने आए. साथ ही राखी सावंत ने राघव चड्ढा के आपत्तिजनक स्टेटमेंट के लिए उन्हें बेहद करारा जवाब दिया है. राखी ने मीडिया से बात करते हुए सख्त लहजे में कहा कि "मुझसे और मेरे नाम से दूर रहो. जो मिस्टर चड्ढा हो ना, मेरा नाम लोगे ना तो तुम्हारा चड्ढा उतार दूंगी. अभी भी मैं ट्रेंडिंग में हूं".

 राखी को मिला पति रितेश का साथ  

साथ ही राखी के पति रितेश ने भी ट्वीट करते हुए राघव चड्ढा, पंजाब पुलिस, काग्रेंस, आम आदमी पार्टी, बीजेपी को टैग करते हुए AAP पार्टी को राघव चड्ढा के इस अभद्र बर्ताव के लिए खुली धमकी दी. राखी सावंत ने इस ट्वीट का स्क्रीनशोट लेकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है. साथ ही राखी ने लिखा My husband responded to Raghav Chadha. मुझे आभी तक अकेला जान कर लोग सताते थे. आज ये कहते हुए मेरी आकों में आंसू हैं कि आज मेरा भी कोई है, जो मेरे मान सम्मान के रक्षा के लिए खड़ा है. 

देखें राखी सावंत का ट्वीट   

    


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT