Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Ira Khan के पति Nupur Shikhare, Amir Khan के थे Fitness Coach!

कौन है वो जिसने आमिर खान की बेटी का दिल जीत कर उन्हें अपना हमसफर बना लिया? पापा के पूर्व फिटनेस कोच कैसे बने बेटी के जीवन साथी? क्या है नुपुर या इरा की लव स्टोरी?

Advertisement
Video Credit: Ira Khan
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 05 January 2024

कौन है वो जिसने आमिर खान की बेटी का दिल जीत कर उन्हें अपना हमसफर बना लिया? पापा के पूर्व फिटनेस कोच कैसे बने बेटी के जीवन साथी? क्या है नुपुर या इरा की लव स्टोरी? आइए आज आपको बताते हैं बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान के दामाद नूपुर शिखर के बारे में।

आमिर खान या रीना दत्ता की बेटी इरा खान आज अपने लॉन्ग-टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंद हो गई हैं। डोनो ने पहले ही कोर्ट मैरिज कर ली थी जिसके बाद वो हिंदू रीति-रिवाजों से भी 7 जन्मों के लिए एक दूसरे के होगे। अब इसी खबर के बीच एक सवाल जो सबके दिमाग में चल रहा है, क्या आप आखिर कौन हैं नुपुर शिखरे? दरसअल महाराष्ट्र में पुणे के रहने वाले नूपुर एक सेलिब्रिटी फिटनेस कोच एचएन जिन्हों ने अपने ससुर आमिर खान या पत्नी इरा को भी कुछ समय तक ट्रेनिंग दी है।

नुपुर शिखरे कौन हैं?

17 अक्टूबर 1985 में जन्मे नूपुर ने पुणे के एस.डी. कटारिया हाई स्कूल से पढ़ाई की या फिर उच्च शिक्षा के लिए मुंबई के आर.ए. पोद्दार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स में एडमिशन लिया। महज़ 10 साली की उम्र में प्रतिस्पर्धी टेनिस खेल चुके नूपुर धीरे-धीरे एक फिटनेस उत्साही के रूप में उभरे। वो मराठी परिवार से तालुक रखते हैं या फिटनेस सेक्टर में हमेशा से एक मशहूर नाम रहे हैं।

फिटनेस ट्रेनिंग के अलावा नुपुर के परिवार में काला का भी काफी बोलबाला है। उनकी माँ प्रीतम शिखरे कथक डांसर रह चुकी हैं जिनकी अभिनेत्री सुष्मिता सेन की बेटी को मेंटर भी किया है या इसलिए नूपुर खुद भी एक कुशल डांसर हैं। नूपुर भी आमिर खान या सुष्मिता सेन जैसे एक्टर्स की फिटनेस जर्नी में एक अहम रोल अदा कर चुके हैं।

प्रसिद्ध क्यों हैं?

नूपुर शिखर का नाम भले ही हाल ही में सुरखियों में बना हुआ हो, लेकिन बॉलीवुड में शर्म ही कोई ऐसा हो जो उन्हें ना जानता हो। अभी तक उन्हें काफी मुकाम हासिल हुए हैं। 2009 में मार्शल आर्ट ट्रेनिंग एकेडमी, फिटनेसम के संस्थापक होने से लेकर 2016 आयरनमैन वर्ल्ड चैंपियनशिप में अवॉर्ड जीतने तक, नुपुर ने कड़ी मेहनत से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है।

कैसे हुई आइरा से मुलाक़ात?

2020 में कोरोना की वजह से लॉकडाउन के दौरान अमीर ने अपने साथ रह रही बेटी इरा से फिटनेस कोच की मुलाकात कराई। जो बातें पहले सिर्फ इरा की फिटनेस जर्नी से ही जुड़ी थीं, वो धीरे-धीरे दोस्ती या फिर प्यार की तरफ बढ़ती चली गई जिसके बाद नूपुर ने अपनी लेडी लव को सितंबर 2022 में एक ट्रायथलॉन के दौरन प्रपोज किया। या अब वो दोनों शादी के बंधन में बंद हो गए हैं।

एक फिटनेस ट्रेनर से शुरू हुई नूपुर की यात्रा सालों की मेहनत या अनुशासन से प्रसिद्ध फिटनेस कोच या ट्रायथलीट में बदली। या इसी सफर में मिल गई उनकी जीवनसंगिनी। सोशल मीडिया पर लग गई उनकी या इरा की लवी-डवी तस्वीरें इस बात का सबूत हैं कि ये रिश्ता कितना मजबूत होने वाला है।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.