Story Content
तोषु पर किस ने किया जानलेवा हमला? क्या अनुपमा देगी इस बार भी अपनी बिगड़ी औलाद का साथ? क्यों राही हुई पराग के सामने इमोशनल? सीरियल अनुपमा में इस वक्त काफी ही खुशहाल माहौल देखने को मिल रहा है. जहां कॉम्पिटिशन जीतने के बाद अनुपमा और उसकी टीम मना रही होगी जश्न. तो वहीं कोठारीज़ के सीने पर लौट चूकें हैं सांप. लेकिन यहीं देखने को मिलने वाला है शो में एक ज़बरदस्त ट्विस्ट. जहां अनुपमा के सामने आएगी एक और नई चुनौती. दरअसल तोषू पर होगा जानलेवा हमला. जिसके बाद तोषू मांगेगा अपनी मां अनुपमा से मदद. ऐसे में तोषू की हरकतों से परेशान अनुपमा क्या इस बार भी देगी अपने बेटे का साथ? क्या तोषू पर आई ये मुसीबत लेकर आएगी अनुपमा की ज़िंदगी में कोई नई मुसीबत? वहीं दुसरी तरफ अनुपमा से हारी राही को झेलनी पड़ेगी अपने ससुराल में कितनी नफरत? अगर आप जानना चाहते हैं इन सभी सवालों के जवाब तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक...
अनुपमा ने दिया किसे मुंह तोड़ जवाब?
दरअसल कॉम्पिटिशन जीतने के बाद अनुपमा और कोठारीज़
के बीच देखने को मिलेगी काफी ही बड़ी बहस. जहां वसुंधरा और ख्याति करेंगी एक बार
फिर अनुपमा को ज़लील. तो वहीं इसी बीच अनुपमा को मिलेगा अपनी दोस्त देविका का साथ.
जिसके बाद अनुपमा मौके का फायदा उठाते हुए सिखाएगी ख्याति को सबक. जहां अनुपमा सुनाएगी
ख्याति को खूब खरी-खोटी. तो वहीं ख्याति को नहीं होगा किसी भी बात का पछतावा.
क्यों राही हुई पराग के आगे इमोशनल?
जहां एक तरफ अनुपमा और उसकी टीम मना रही होगी
अपनी जीत का जश्न. तो वहीं दुसरी तदफ कोठारी परिवार में होगा काफी ही टेंशन का
माहौल. जी हां, ख्याति और वसुंधरा जल्दी ही राही को अनुपमा से हारने के लिए खूब
खरी-खोटी सुनाते दिखेंगे. लेकिन इस बीच पराग देगा राही का साथ. वहीं कॉम्पिटिशन
नहीं जीतने पर राही होगी पराग के सामने इमोशनल. जहां राही को मिलेगा वुसंधरा, ख्याति
और गौतम को छोड़कर पूरे परिवार का साथ.
तोषु पर आई कौन-सी नई मुसीबत?
वहीं दुसरी तरफ अपनी मां के ना जीतने पर
सट्टे में हारे तोषू पर होने वाला है जानलेवा हमला. जहां वो अनुपमा की जीत के साथ
हार चूका है पूरा पैसा. ऐसे में पैसा ना देने पर तोषू पर कुछ लोग करेंगे हमला और
देंगे उसे पैसे जल्दी से जल्दी वापस लौटाने की बड़ी धमकी. ऐसे में मौका देखते ही तोषू
पहुंचेगा अनुपमा के पास और मांगेगा अपनी जान की भीख. ऐसे में तोषू को इस हालत में
देख अनुपमा को लगेगा बड़ा झटका और करेगी उससे कई सवाल.
क्या अनुपमा के सामने आ जाएगा तोषु का सच?
दरअसल इस हमले के साथ अनुपमा के सामने आ
जाएगा तोषू के सट्टा लगाने का सच. जिसके बाद अनुपमा को नहीं होगी कोई भी हैरानी. जिसके
बाद अनुपमा एक बार फिर सिखाएगी तोषू को सबक और मांगेगी तोषू पर हमला करने वालों से
पैसे लौटाने की कुछ दिन की मौहलत. जहां अनुपमा कर देगी तोषू की जान बचाने के बाद
उसकी मदद करने से साफ-साफ इंकार. ऐसे में तोषू पैसे लौटाने के लिए करेगा एक ऐसा कारनामा.
जो लेकर आएगा अनुपमा की ज़िंदमी में नया तूफान.
क्या अनुपमा के घर में होगी चोरी?
जी हां, क्योंकि जल्दी ही तोषू करेगा सभी
हदें पार. जहां वो खुद को बचाने के लिए डालेगा अपनी मां के जीती हुई प्राइज़ मनी
पर डाका. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो तोषू मौका देखते ही अनुपमा की प्राइज़ मनी
को चुरा लेगा. जिससे अनुपमा नहीं करवा पाएगी भारती का इलाज.
लेकिन अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही
दिलचस्प होगा कि क्या होगा तब जब अनुपमा को पता चलेगा कि उसकी प्राइज़ मनी चोरी
करने वाला और कोई नहीं बल्कि उसकी खुद की औलाद है? क्या एक बार फिर तोषू के कारण कट जाएगी अनुपमा की नाक? दोस्तों आपको क्या लगता है
तोषू की इस हरकत के बाद क्या करेगी अनुपमा? ये हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.