Story Content
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नया ड्रामा होने वाला है. शो में लीप से पहले एक साथ 8 ट्विस्ट आने वाले हैं, जिससे अभिरा और अरमान की जिंदगी संकट में फंस जाएगी. आइए आपको एक-एक ट्विस्ट बताते हैं।
Twist-1 पोद्दार हाउस में जश्न
अब अरमान की जीत का जश्न भी देखने के लिए मिलेगा. पोद्दार परिवार के पुराने दिल लौट आएंग और इसी खुशी में परिवार के लोग एक पार्टी रखेंगे, जिसमें अरमान और अभिरा को स्पेशल ट्रीटमेंट मिलेगा. परिवार के लोग पार्टी में बहुत खुश होंगे और अरमान-अभिरा का भी जलवा पार्टी में देखने के लिए मिलेगा।
Twist-2 मेहर तोड़ेगी अभिरा का घर?
अब पोद्दार परिवार की इस पार्टी में मेहर की एंट्री भी दिखाई जाएगी. मेहर मित्तल अपने पिता के साथ अरमान और अभिारा की पार्टी में आएगी. दावा है कि मेहर मित्तल की वजह से अभिरा और अरमान की जिंदगी में काफी सारी परेशानी आने वाली है।
Twist-3 क्या कियारा की शादी होगी सफल?
शो में दिखाया जाएगा कि कियारा और अबीर की जिंदगी सही चल रही है और सुरेखा बार बार कियारा की तुलना चारू से कर रही है और पार्टी में कियारा का गुस्सा फट पड़ेगा. वह चाची सा यानी सुरेखा को सुना देगी, जिसके बाद सुरेखा अबीर के सामने ड्रामा करेगी।
Twist-4 क्या अभिरा बनेगी दो बेटियों की मां?
अब अभिरा की जिंदगी में नया बदलाव आने वाला है. सीरियल में मेहर के ड्राइवर की पत्नी की भी मौत हो जाएगी. वह जाने से पहले अभिरा को अपनी बेटी वानी की जिम्मेदारी देकर जाएगी. अभिरा को पता चल जाएगा कि मेहर दोषी है और अरमान ने गलत इंसान को जेल से बाहर निकलवाया है।
Twist-5 क्या अभिरा वानी की जिम्मेदारी लेगी?
वेल सवाल ये हैं कि क्या अभिरा वानी की जिम्मेदारी लेगी? जवाब हैं हाँ ट्विस्ट ही यही हैं की अभिरा वानी को अपने घर लाएगी और उसकी परवरिश करेगी।
Twist-6 क्या मायरा वानी को एक्सेप्ट करेगी ?
अब क्या मायरा वानी को एक्सेप्ट करेगी? वेल जवाब हैं हाँ भी नहीं भी अभी मायरा वानी बच्ची हैं तो दोनों में खूब बनेगी दोनों एक साथ खेलेगी पड़ेगी घूमेगी ख़ुशी-खुशी रहेगी। दूसरी तरफ वानी के घर लाने से अरमान-अभिरा में नहीं बनेगी मेहर की एंट्री से अरमान और अभिरा में दूरिया आ जाएगी।
Twist-7 क्या अभिरा होगी प्रेग्नेंट?
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अभिरा प्रेग्नेंट होगी, अब ये तो अपकमिंग एपिसोड में ही आगे पता चलेगा मगर वानी की एंट्री होने वाली हैं तो क्या अभिरा के 2 बच्चे होंगे या 3? ये तो अपकमिंग ट्रैक में ही पता चलेगा।
Twist-8 क्या दो बहनो का इतिहास फिर दोहराया जाएगा?
क्या दो बहनो का इतिहास फिर दोहराया जाएगा? जी हाँ लीप के बाद की कहानी तो आपको बता दी हमने मगर उसके आगे की एक्सक्लूसिव अपडेट भी जान लीजिए एडल्ट होने के बाद दोनों की लाइफ में होगा कुछ ऐसा की बन जाएगी अभिरा-रूही की तरह दुश्मन, अभिरा-रूही को भी पहले एक ही लड़का अरमान पसंद आया था मगर अरमान मिला अभिरा को, जिससे इन दोनों में कभी नहीं बनी ठीक ऐसा ही दोबारा होगा दो बहने वानी और मायरा में. क्या आप एक्ससिटेड हैं लीप के बाद दो बहने वानी और मायरा की कहानी देखने में कमेंट में बताएगा जरूर।




Comments
Add a Comment:
No comments available.