Story Content
क्या अनुपमा के आगे आएगा समर का कातिल? कौन करेगा रातोंरात
अनुपमा को किडनैप? क्यों प्रकाश भाऊ से भिड़ेगी अनुपमा? स्टारप्लस के सीरियल अनुपमा में आपको देखने को मिलने
वाला है एक जबरदस्त मोड़. जहां शो में हो चूका है अनुपमा और समर का मिलन. जिसके
चलते अनुपमा के सामने आ जाएगा समर की मौत का राज़ और फिर शुरू होगा अनुपमा वर्सिज़
प्रकाश भाऊ. लेकिन क्या अनुपमा दिलवा पाएगी समर को इंसाफ? क्या गांववालों के आगे ला पाएगी भाऊ की असलियत या फिर
गांववालों के प्यार का नाजायज़ फायदे उठाकर भाऊ करेगा अनुपमा का समर जैसा हाल? अगर आप जानना चाहते हैं
इन सभी सवालों के जवाब तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक...
कौन करेगा अनुपमा को किडनैप?
अनुपमा और उसकी गर्लगैंग को देख प्रकाश भाऊ
चलेगा नई चाल और करवाएगा अपने गुंडों से अनुपमा को किडनैप. जहां आधी रात में दो
गुंडें करेंगे अनुपमा को किडनैप करने की कोशिश. तो वहीं इसी बीच राही बनेगी अनुपमा
की सेवियर और बचा लेगी अनुपमा की जान. ऐसे में राही को चिल्लाते देख अनुपमा को
होगा शक और करेगी सेफ्टी बरतने का ऐलान.
अनुपमा को मिली किससे चेतावनी?
वहीं फिर अगले ही दिन प्रकाश भाऊ के आदमियों
को देख बौखला जाएगी राही और करेगी सभी के आगे किडनैपर का खुलासा. ऐसे में प्रकाश
भाऊ के आदमियों पर इलज़ाम लगाते देख फूटेगा पूरे गांव का राही और अनुपमा पर
गुस्सा. तो वहीं अनुपमा सिखाएगी भाऊ के आदमियों को तमीज़ का पाठ. हालांकि सरिता
ताई करेगी अनुपमा को रोकने कि कोशिश और साथ ही मांगेगी भाऊ के लोगों से हाथ जोड़कर
माफी. लेकिन इसके बावजूद अनुपमा को मिलेगी भाऊ के आदमियों से चेतावनी. जिसके बाद
अनुपमा को हो जाएगा भाऊ पर शक और करेगी उसका पर्दाफाश करने का फैसला.
क्या बापूजी की बिगड़ जाएगी तबीयत?
वहीं दुसरी तरफ शाह हाउस में बढ़ने वाला है
टेंशन का माहौल. क्योंकि बापूजी को पड़ेगा दिल का दौरा और हो जाएगी अचनाक ही काफी
ही ज्यादा तबीयत खराब. ऐसे में अनुपमा और लीला को नहीं होगी इस बात की कोई भी खबर.
लेकिन क्या बापूजी की बीगड़ती तबीयत को देख वापस घर लौट जाएगी अनुपमा या फिर करेगी
भाऊ का डटकर सामना? ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
क्या अनुपमा के आगे आएगा समर का कातिल?
वहीं दुसरी तरफ बापूजी की परेशानी से अंजान
अनुपमा का होगा समर से मिलन. जो कि कर देगा उसके आगे अपने कातिल का खुलासा. मीडिया
रिपोर्टस की मानें तो समर का कातिल और कोई नहीं बल्कि प्रकाश भाऊ निकलेगा. जो कि
जादू-टोने की आड़ में बना रहा है गांवावालों को बरसों से बेवकूफ. ऐसे में प्रकाश
भाऊ का सच जान अनुपमा खाएगी प्रकाश भाऊ को सबक सिखाने कि कसम और दिलवाएगी अपने
बेटे को इंसाफ.
क्या प्रकाश भाऊ का भांडा फोड़ेगी अनुपमा?
लेकिन इस बीच अनुपमा के सामने आएंगी कई नई चुनौतियां.
जहां प्रकाश भाऊ पर उंगली उठाने के लिए अनुपमा को मिलेगी गांववालों से खूब नफरत तो
वहीं भाऊ बिछाएगा अनुपमा के लिए जाल. जिसमें फंस जाएगी अनुपमा और फिर इसके बाद
राही बनेगी अनुपमा की साथी और दोनों मिलकर करेंगी प्रकाश भाऊ को सभी के आगे
एक्सपोज़. ऐसा
होता ही प्रकाश जेल जा पहुंचेगा और फिर तब जाकर अनुपमा लेगी चैन की सांस.
लेकिन क्या अनुपमा दिखा पाएगी गांवालों को भाऊ का सच? दोस्तों आपको क्या लगता
है क्या अनुपमा कर पाएगी भाऊ का भांडाफोड़ या फिर कहानी में आएगा कोई नया ट्विस्ट? अपनी राय हमें कमेंट
करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.