Story Content
तुलसी की ज़िंदगी में कौन बनकर आएगा भगवान श्री कृष्ण? क्यों गायत्री ने मिलाया नॉयना से हाथ? क्या गायत्री करेगी मिहिर को दूसरी शादी करने पर मजबूर? स्टारप्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में आपको देखने को मिलने वाला है ज़बरदस्त ड्रामा. क्योंकि मिहिर के दिए धोखे को देख शांति निकेतन छोड़कर भाग जाएगी तुलसी और उठाएगी एक बड़ा कदम. तभी इंसान के रूप में आकर कृष्ण भगवान करेंगे तुलसी की मदद और दिखाएंगे उसे सही रास्ता. वहीं दुसरी ओर तुलसी के जाने पर जश्न मनाएगी गायत्री और मिलाएगी नॉयना से हाथ. जहां गायत्री करेगी प्रोपर्टी के चक्कर में सभी हदें पार और करेगी मिहिर को नॉयना से शादी करने पर मजबूर. लेकिन क्या मिहिर होगा नॉयना से शादी करने के लिए तैयार? तुलसी के ना मिलने पर क्या मिहिर सिखाएगा नॉयना को सबक? आखिर कौन बनेगा तुलसी का सबसे बड़ा सहारा? अगर आप जानना चाहते हैं की लीप के बाद कौन लेगा तुलसी की ज़िंदगी में मिहिर की जगह? तो बने रहिए हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक..
तुलसी उठाएगी कौन-सा बड़ा कदम?
दरअसल नॉयना और मिहिर का सच सामने आने के बाद
बौखला जाएगी तुलसी और उठाएगी एक बड़ा कदम. जहां एक बार फिर से धोखा मिलने पर अपनी
जान खतरे में डालेगी तुलसी औऱ करेगी खुदखुशी करने की कोशिश. लेकिन इसी बीच एंट्री
होगी इंसान के रूप में भगवान श्री कृष्ण की. जो की थाम लेंगे तुलसी का हाथ और दिखाएंगे
उसे सही रास्ता. ऐसे में भगवान के दर्शन पाकर ध्नय हो जाएगी तुलसी और करेगी मिहिर
के बिना एक नई शुरूआत करने की कोशिश.
कौन बनेगा तुलसी का सहारा?
खबरों की मानें तो लीप के बाद आपको काफी ही
ज़बरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेगा. क्योंकि जहां एक तरफ तुलसी की याद में तड़पेगा
मिहिर तो वहीं तुलसी करेगी एक नई शुरूआत. जहां बार-बार भगवान के रूप यानी की
कृष्णा से टकराएगी तुलसी और इस तरह कृष्णा बन जाएगा तुलसी का सबसे बड़ा सहारा और
एक अच्छा दोस्त. लेकिन क्या इतनी आसानी से मिहिर को भूला देगी तुलसी?
नॉयना से हाथ मिलाएगी गायत्री?
तुलसी-मिहिर का रिश्ता टूटते देख गायत्री
मनाएगी जशन और साथ ही मिलाएगी नॉयना से हाथ. जहां वो नॉयना के
आगे दिखाएगी अपने असली रंग और करेगी उसके साथ एक डील पक्की. दरअसल गायत्री करेगी
नॉयना से उसकी मिहिर के साथ शादी करवाने का बड़ा दावा. जिसके बदले गायत्री मांगेगी
पूरे बिज़नेस और प्रोपर्टी को हड़पने में नॉयना की मदद. ऐसे में तुलसी की ये दोनों
दुश्मन बन जाएंगी मिहिर के गले का सबसे बड़ा फंदा औऱ कर देंगी उसे पूरी तरह
बर्बाद.
क्या मिहिर से शादी करेगी नॉयना?
बता दें की गायत्री के दिखाए सपनों के चलते तुलसी
के जाते ही शांति निकेतन और मिहिर की ज़िंदगी में कुंडली मारकर बैठेगी नॉयना.
जिसका स्वागत करेगी गायत्री और साथ ही मिहिर को करेगी उससे शादी करने पर मजबूर. लेकिन
गायत्री के इस प्रपोजल पर कैसे रिएक्ट करेगा मिहिर? ये देखना काफी ही दिलचस्प होगा.
मिहिर सिखाएगा नॉयना को सबक?
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो तुलसी को हर जगह
खोजेगा मिहिर, लेकिन तुलसी के ना मिलने पर पहुंचेगा शांति निकेतन. जहां मिहिर
दिखाएगा नॉयना को अपना रोद्र रूप और सिखाएगा उसे तुलसी से दूर करने पर सबक. ऐसे
में इस तरह पूरे घर के आगे आ जाएगा मिहिर और नॉय़ना का सच.
लेकिन क्या तुलसी के बाद अब मिहिर को झेलनी
पड़ेगी पूरे विरानी परिवार की नफरत? दोस्तों आपको क्या लगता है क्या तुलसी को मना पाएगा मिहिर? अपनी राय हमें कमेंट
करके ज़रूर बताएं
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.