Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

किसकी रॉयल वेडिंग अटेंड करने भारत आए जूनियर ट्रंप, जानें अंदर का बड़ा रॉयल खुलासा!

किसकी रॉयल वेडिंग अटेंड करने भारत आए जूनियर ट्रंप ? जानें रॉयल वेडिंग का अंदरूनी खुलासा !

Advertisement
Instafeed.org

By Priyanka Giri | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 21 November 2025

राजस्थान के उदयपुर में अमेरिकी अरबपति राजू मंटेना की बेटी की शाही शादी हो रही हैं. इस भव्य आयोजन में जूनियर डोनाल्ड ट्रंप, हॉलीवुड के जस्टिन बीबर और जेनिफर लोपेज समेत बॉलीवुड के कई सितारे शिरकत करेंगे. झीलों की नगरी 21 से 24 नवंबर तक पूरी तरह ग्लैमरस वेडिंग सिटी में बदल जाएगी. बताया जा रहा है कि यह शादी अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन और मूल रूप से भारत के रहने वाले राजू मंटेना के बेटी नेत्रा मंटेना की शादी वामसी गाडिराजू के साथ तय हुई है. राजू मंटेना पिछले कई सालों से अमेरिका में बिजनेस कर रहे हैं और दुनिया की कई बड़ी हस्तियों से उनके घनिष्ठ संबंध बताए जाते हैं. यही कारण है कि इस शादी की गूंज भारत ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल तक पहुंच चुकी है. खास बात यह है कि इस शादी में शामिल होने के लिए जूनियर डोनाल्ड ट्रंप खुद उदयपुर आएं हैं और पूरे चार दिन तक शहर में ठहर रहे हैं. राजू मंटेना और ट्रंप परिवार के बीच करीबी रिश्ते होने के कारण यह शादी अमेरिकी हाई प्रोफाइल सर्कल में भी खूब सुर्खियां बटोर रही है. उनकी यात्रा की शुरुआत आगरा के ताजमहल से हुई और इसके बाद वह अंबानी परिवार के निमंत्रण पर गुजरात के जामनगर स्थित ‘वनतारा’ पहुंचे। अब वह उदयपुर की एक शाही शादी में शिरकत करने जा रहे हैं

ट्रंप जूनियर का भारत दौरा 

ट्रंप जूनियर ने 20 नवंबर को आगरा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ताजमहल का दौरा किया और करीब एक घंटा वहां बिताया। वहां उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड बेटिना एंडरसन के साथ ‘डायना बेंच’ पर फोटो भी खिचवाया। ताजमहल देखने के बाद अंबानी परिवार के निमंत्रण पर डोनाल्ड ट्रंप जूनियर जामनगर, गुजरात पहुंचे। जहां उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज के निदेशक अनंत अंबानी के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘वनतारा’ का दौरा किया। प्रकृति और जानवरों के प्रति अंबानी परिवार के समर्पण को बहुत करीब से देखा। वनतारा की यात्रा के बाद, परिसर के आस-पास स्थित कुछ मंदिरों के भी दर्शन किए और पूजा-अर्चना की।

देश-विदेश से आएंगे बड़े सितारे

ट्रंप जूनियर अब उदयपुर की एक हाई-प्रोफाइल शादी में ट्रंप जूनियर उदयपुर की मशहूर पिछोला झील के बीच बने आलीशान लीला पैलेस में रुक रहे हैं। इसके अलावा इस रॉयल वेडिंग में हॉलीवुड से जेनिफर लोपेज, जस्टिन बीबर, और ब्लैक कॉफी जैसे सुपरस्टार आर्टिस्ट अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे और परफॉर्म भी करेंगे, जबकि बॉलीवुड के कई बड़े सितारे भी उदयपुर पहुंचेंगे. शादी के कार्यक्रम उदयपुर के सबसे शाही और खूबसूरत वेन्यू सिटी पैलेस के माणक चौक, जनाना महल, लीला पैलेस और जग मंदिर में आयोजित किए जाएंगे, जहां बड़े पैमाने पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं

रॉयल थीम पर सज रहा उदयपुर

शहर के महलों और झील किनारे की लोकेशन्स को रॉयल थीम में सजाया जा रहा है. कलाकारों की प्रैक्टिस दिन-रात जारी है और विदेशी डेकोरेशन कंपनियां सेटअप को अंतिम रूप दे रही हैं. सुरक्षा व्यवस्था, वीआईपी मूवमेंट और हॉस्पिटैलिटी को लेकर भी विशेष प्लान तैयार किया गया है. चार दिनों तक उदयपुर में होटल, क्रूज, बोट्स और पैलेस वेन्यूज पूर्ण रूप से बुक रहेंगे और शहर का हर कोना सितारों की रौनक से दमक उठेगा

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.