Story Content
तोषु ने किया अनुपमा के आगे गौतम को लेकर कौन-सा
बड़ा खुलासा? कैसे सिखाएगी अनुपमा तोषु और गौतम को सबक? क्यों पराग ने जड़ा गौतम को ज़ोरदार थप्पड़? स्टारप्लस के सीरियल
अनुपमा में इस वक्त काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां डांस
कॉम्पिटिशन जीतने के बाद अनुपमा करेगी बड़ी ही धूम-धाम से गणेश विर्सजन. तो वहीं
खतरे में आते ही तोषु मांगेगा अनुपमा से अपनी जान की भीख. लेकिन यहीं अनुपमा को
लगेगी तोषु के सट्टा खेलने की खबर. जिसके बाद अनुपमा को होगा तोषु पर शक. ऐसे में
अनुपमा सिखाने वाली है अपने लाड़ले बेटे को सबक. लेकिन इस बीच तोषु करेगा अनुपमा
से अपनी जान बचाने के लिए उसके आगे एक बड़ा खुलासा. जिसे सुन उड़ जाएंगे उसके होश.
लेकिन आखिर तोषु करेगा अनुपमा के आगे कौन-सा बड़ा खुलासा. जिसके बाद अनुपमा करेगी
कोठारी हाउस जाने का फैसला. जहां अनुपमा के जाते ही कोठारी हाउस में होगा बड़ा बवाल. तो चलिए आपको बतातें
हैं कि आगे शो में आपको क्या-क्या नया देखने को मिलने वाला है.
क्यों अनुपमा ने सुनाई पाखी को खरी-खोटी?
कॉम्पिटिश में मिली जीत के बाद अनुपमा मना
रही होगी अपनी टीम के साथ जश्न. तो वहीं अनुपमा को खुशियां मनाते देख पाखी का
फूटेगा अपनी ही मां पर गुस्सा. जहां एक बार फिर अनुपमा को सुननी पड़ेगी एक अच्छी
मां नहीं होने की बात. ऐसे में पाखी के मुंह से ये सब सुनते ही अनुपमा भी देगी
अपने तरीके से उसे करारा जवाब और कर देगी उसकी बोलती-बंद.
अनुपमा कैसे सिखाएगी तोषु को सबक?
वहीं गणेश विर्सजन के दौरान अनुपमा और उसकी
टीम कर रह होगी जमकर डांस. तो वहीं इसी बीच होगी तोषु की होगी एंट्री. जहां वो
अनुपमा को बता देगा सब कुछ सच-सच. ऐसे में गुस्साई अनुपमा सिखाएगी तोषु को सबक.
जहां वो करेगी डंडे से उसकी जमकर पिटाई. इस दौरान भी तोषु नहीं आएगा अपनी हरकतों
से बाज़ और कोसता नज़र आएगा अनुपमा को. जिसके चलते अनुपना का फूटेगा तोषु पर
गुस्सा और सिखाएगी उसे सबक.
तोषु ने किया अनुपमा के आगे कौन सा खुलासा?
बता दें कि तोषु के इस सट्टा लगाने वाली बात
से अनुपमा को होगा तोषु पर शक. जहां वो ठहराएगी तोषु को उसके कमरे में बंद करने की
वजह. लेकिन यहीं तोषु करेगा अनुपमा के आगे बड़ा खुलासा. जहां वो दिखाएगा अनुपमा को
गौतम की वीडियो. जिसे देख उड़ जाएंगे अनुपमा के होश और करेगी कोठारी हाउस जाकर
गौतम की अक्ल ठिकाने लगाने का बड़ा फैसला.
क्यों पराग ने जड़ा गौतम को चांटा?
जहां अनुपमा पहुंचेगी कोठारी हाउस और करेगी
गौतम की करतूतों का बड़ा खुलासा. जहां वो बताएगी कि कॉम्पिटिशन से पहले उसे कमरे
में बंद करने वाला और कोई नहीं बल्कि गौतम था. जिसके बारे में जानकर पराग को लगेगा
बहुत बड़ा धक्का और इसी बात पर सभी के आगे जड़ देगा उसे ज़ोरदार चांटा. ऐसे में
पराग देगा अनुपमा को डंडा. जिसके बाद एक बार फिर अनुपमा करेगी गौतम की जमकर धुलाई
और सिखाएगी उसे हर बात के लिए सबक.
क्यों गौतम ने दी पराग को धमकी?
सभी के आगे थप्पड़ खाने और अनुपमा से ज़लील
होने के बाद गौतम देगा पराग को धमकी. जहां वो पराग और पूरे कोठारी परिवार को
दिखाएगा अपना असली चेहरा. ऐसे में गौतम को पराग से इस तरह बात करते देख उड़ जाएंगे
ख्याति और मोटी बा के होश.
लेकिन इसी के साथ ही अब कॉम्पिटिशन के बाद एक
बार फिर राही और अनुपमा का होने वाला है आमना-सामना. जहां एक बार फिर होगा कोई नया
बवाल. लेकिन फिलहाल तो देखना ये होगा कि अनुपमा से पिटाई खाने के बाद क्या करेगा
गौतम? कैसे लेगा अनुपमा से अपना बदला? अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.