Story Content
Starplus के फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता हैं में आप अभिरा का ऐसा हाल देखने वाले हैं जिसे देखकर छलक जाएंगे आपके भी आँसू !
अभिरा-अरमान का हुआ तलाक़

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता हैं के अपकमिंग ट्रैक में अभिरा ने भेज दिया हैं अरमान को डाइवोर्स पेपर्स जी हाँ वो डाइवोर्स पेपर्स जो अरमान ने कर दिया हैं sign. जी हाँ अरमान ने डाइवोर्स पेपर्स पर sign करके अभिरा के साथ रिश्ता हमेशा हमेशा के लिए तोड़ दिया हैं और अब वही डाइवोर्स पेपर्स अरमान के sign के साथ लगने वाले हैं अभिरा के हाथ।
अभिरा ने तोड़ा अरमान के नाम का मंगलसूत्र

इसके बाद आप जानते हैं की क्या होगा वेल कुछ ऐसा जो अरमान-अभिरा के फैंस का दिल हमेशा के लिए तोड़ देगा। जी हाँ आप अपना दिल थाम लीजिए हो सके तो रुमाल भी ले लीजिए क्युकी moment ही बड़ा इमोशनल होने वाला हैं. आप देखेंगे शो में ढेर सारे हाई वोल्टेज ड्रामे जंहा पर अभिरा अपना मंगलसूत्र तोड़ देने वाली हैं जी हाँ आपने बिल्कुल ठीक सुना अपना मंगलसूत्र अंशुमन के सामने तोड़ देने वाली है अभिरा, अपने और अरमान के रिश्ते का अंत अभिरे ने डाइवोर्स पेपर्स पे sign करके तो कर ही दिया था. और अब अरमान के sign. देखकर अभिरा एक बहुत बड़ा कदम उठाएगी।
अभिरा ने मिटाया अपने माथे से सिन्दूर

विद्या कहेगी अभिरा से की तुमने अरमान के नाम का सिन्दूर लगाया हैं मंगलसूत्र पहना हैं आज भी तो, ये सोच कर अभिरा तोड़ देगी मंगलसूत्र, उसी सिन्दूर को पानी से धो देने वाली हैं अभिरा, अभिरा ऐसा करती हुए कहेगी अंशुमन से की उसके और अरमान के रिश्ते का अब अंत हो गया हैं. अंशुमन वहा खड़ा ये सब देखकर हैरान हो जाएगा। अंशुमन को जानना हैं की अभिरा के दिल और दिमान में क्या चल रहा हैं, अंशुमन को जानना हैं की आखिर अभिरा चाहती क्या हैं. लेकिन अंशुमन ने ये सोचा नहीं होगा की अभिरा की चाहत अरमान से सुलह करने वाली हैं. एक तरह अरमान गीतांजलि के साथ कर रहा होगा सगाई तो वही दूसरी तरफ टूट रहा होगा अभिरा का दिल, अब अरमान के धोखे को अभिरा कैसे बर्दाश्त करेंगी ये देखना दिलचस्ब होगा।
अंशुमन को अभिरा का सच बताएगी कावेरी

शो के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अंशुमन कावेरी से अभिरा को लेकर सवाल करेगा और पूछेगा कि आखिर उसे क्या हुआ हैं तब कावेरी कहेगी कि उसका पति दूसरी शादी कर रहा है, जिसका वो 7 सालों से इंतजार कर रही थी और इसलिए वह टूट गई है.
अंशुमन को होगा अपने प्यार का अहसास

शो के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि कावेरी के जाने के बाद अंशुमन सोचेगा कि वो अभिरा के लिए इतना परेशान होता है तो क्या वो कहीं उससे प्यार तो नहीं करने लगा है. अंशुमन की ये सारी बातें कावेरी सुन लेगी. अब आपको क्या लगता हैं क्या कावेरी अभिरा और अंशुमन को मिलाने के लिए मदद करेगी ? इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.