Story Content
Starplus के फेमस सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आप देखंगे अरमान और RK के बीच जबरदस्त लड़ाई होते हुए. मगर क्यों अरमान-RK के बीच हो रही हैं ये हाथापाई ? जैसा की आपको पता हैं की अभिरा और अरमान का होने वाला हैं डाइवोर्स और अभिरा का लाइसेंस रद्द हो गया हैं जिसके चलते अभिरा को RK के साथ काम करना पड़ रहा हैं.
अभिरा-अरमान तड़पे एक-दूसरे की याद में

आप देखंगे अपकमिंग ट्रैक में की अभिरा को RK छुट्टी देता हैं जिसके चलते वो घर पर ही सारा दिन रहती हैं जिससे उसको अरमान की बहुत ही ज्यादा याद आती हैं. अभिरा अरमान की यादों से परेशान हो जाती हैं. अभिरा अरमान के लिए रोने भी लगती हैं. उधर अरमान का भी same ये ही हाल होता हैं। दोनों एक-दूसरे को याद कर बहुत रोते हैं। आप देखंगे आगे की जब अभिरा अरमान को याद करके रोती हैं तभी होती हैं रूप यानी RK की एंट्री। RK को देख कर अभिरा उस पर चिल्ला देती हैं की मुझे तुमने आज ऑफिस क्यों नहीं बुलाया? तभी RK बोलता हैं की मैं तुम्हारे लिए केस लेने ही गया था. अभिरा ये सुनकर अपने रूम में चली जाती हैं.
अभिरा ने दिया ये कैसा गिफ़्ट ?

तभी RK हॉल में अकेला होता हैं और एक चप्पलों से भरा बॉक्स अरमान के घर भिजवा देता हैं ये कहकर की ये गिफ़्ट अभिरा ने दिया हैं. आप देखंगे आगे की जैसे ही ये गिफ़्ट अरमान खोलता हैं तो अरमान के साथ-साथ सभी घर वालो के मुँह पे चप्पले पड़ती हैं तभी गुस्से में संजय फूफसा अभिरा का भेजा नोट पढ़ते हैं जिसमे लिखा होता हैं की उसे alimony चाहिए।
अरमान का खोला ख़ून

ये सुन अरमान का ख़ून खोल जाता हैं और वो डायरेक्ट अभिरा के पास लड़ने के लिए पहुँच जाता हैं. अरमान अभिरा पे चिख़ता हैं चिल्लाता की ये बत्तमीज़ी उसने क्यों की ? तब अभिरा कहती हैं ये उसने नहीं किया। तभी अभिरा को पता चलता हैं की ये RK ने किया हैं. अभिरा भड़क जाती हैं और RK को कहती हैं की वो उसके साथ अब काम नहीं करेगी। अभिरा की बात सुनकर RK अरमान के पास sorry बोलने के लिए पौद्दार हाउस चला जाता हैं. वहा RK और दादीसा का आमना-सामना हो जाता हैं. दादीसा RK को देखकर कहती हैं की ये वही इंसान हैं जिसने मुझे बुद्धि कहा था. RK दादीसा के हाथ में झाड़ू देखकर उनको नौकरानी बोलने लगता हैं ये सुनकर दादीसा RK की पिटाई करने के लिए उसके पीछे भागती हैं तभी होता हैं सीरियल में अरमान और RK का आमना-सामना। अरमान दादीसा के कहने पर झाड़ू से RK को मारने जाता हैं. तभी RK अरमान को कहता हैं की मैं तो अभिरा के कहने पर सॉरी बोलने आया था. मगर तुम डिज़र्व ही नहीं करते हो, सही हैं अभिरा तुमसे तलाक़ ले रही हैं. ये सुनकर अरमान RK को झाड़ू से मारने जाता हैं मगर RK झाड़ू पकड़ लेता हैं और स्टाइल मारकर वहाँ से चला जाता हैं. अब अरमान और RK का Patchup अभिरा कैसे कराती हैं ये देखना तो काफी इंटरेस्टिंग होगा। इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.