Story Content
Starplus के फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी अभिरा और अरमान के साथ साथ चारू और अबीर पर भी आ गई है. चारू अबीर से प्यार करती है, लेकिन कियारा के लिए वह अपना प्यार कुर्बान करने पर लगी है और बीते एपिसोड में दिखाया भी गया है कि अबीर गुस्से में आकर कियारा को प्रपोज कर देता है और फिर कियारा भी पूरे परिवार के खिलाफ जाकर अबीर से शादी के लिए हां बोल देती है. इन सबके बीच शिवानी और अरमान का आमना-सामना भी हो जाता है और शिवानी अरमान को देखती रह जाती है. अब शो में अरमान अभिरा के कैरेक्टर पर सवाल खड़ा करेगा.
अरमान और अभिरा के बीच बहस

ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अरमान आरके और शिवानी को अभिरा के घर लेकर जाते हैं. इसी बीच अभिरा और रूही मिलकर अबीर से चारू-कियारा के बारे में बात करते हैं और फिर अभिरा अबीर की सारी प्लानिंग खोल देती है कि कैसे अबीर कियारा के जरिए चारू को तड़पाना चाहता है. दोनों मिलकर अबीर को समझाते हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं होता. इस बीच कियारा भी बहुत खुश होती है अभिरा तीनों को साथ देकर हैरान रह जाती है. तभी अरमान, शिवानी और आरके गोयनका हाउस पहुंच जाते हैं और मनीष गोयनका भी अभिरा-आरके के शादी वाले ड्रामे का सच जानकर हैरान रह जाता है और अरमान भी जलन महसूस करता है. इस पूरे ड्रामे के बाद अरमान-अभिरा की बहस होती है और अरमान अभिरा के कैरेक्टर पर सवाल खड़ा कर देता है. इसी वजह से दोनों के बीच बहस हो जाती है.
चारु ने किया अपने प्यार को कंफेस

शो में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अभिरा अरमान के सामने चारू और अबीर की बात करती है लेकिन अरमान कुछ नहीं सुनता. वहीं, पोद्दार हाउस में कियारा अबीर को याद करके रोती है. तभी अरमान उसके पास आ जाता है और उसे रोते हुए देखकर अबीर को कोसता है, लेकिन चारू अरमान के सामने अबीर से प्यार की बात कबूल लेती है. चारू की ये बात उसकी मां भी सुन लेती है. अब चारू के इस कबूलनामे से पोद्दार हाउस में तमाशा होगा। अब शो की कहानी यंहा से कौनसे मोर पे मुड़ जाती हैं ये देखना काफी इंटेस्टींग होगा। इसी तरह की और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से !




Comments
Add a Comment:
No comments available.