Story Content
लीना की किस हरकत से शॉक हुई तेजस्विनी? क्या जूही के बचाव में
तेजस्विनी करेगी नील को सरेआम बेइज़्जत? क्यों मक्ता ने पढ़ाया तेजस्विनी को तमीज़ का पाठ? स्टारपल्स के सीरियल गुम है किसी के प्यार में कि कहानी
में आपको देखने को मिलने वाला है काफी ही हाई वोल्टेड ड्रामा. जहां पर
नील-तेजस्विनी की गोंधाल रस्म में जूही भी शामिल होगी. जिसके चलते जूही तेजस्विनी
को नील का पूरा सच बता देगी.
तेजस्विनी ने किया कौन सा बड़ा फैसला?
जिसे सुनकर तेजस्विनी का गुस्सा काफी ही
ज्यादा हाई हो जाएगा. जहां वो नील को उसके साथ ज़बरदस्ती शादी करने के लिए कभी माफ
नहीं करने का बड़ा फैसला लेगी. वहीं दुसरी ओर मुक्ता की मुलाकात लीना से होगी.
जहां वो लीना के आगे अपनी बेटी यानी कि तेजस्विनी को अपनी बहू के रूप में स्वीकार
करने की बात कहती नज़र आएगी. और साथ ही माफी भी मांगेगी.
लीना ने बनाया कौन सा प्लान?
हालांकि लीना मुक्ता के आगे खुश रहने का नाटक
करती नज़र आने वाली है. जबकि उसके दिमाग में तो अलग ही खिचड़ी पक रही होगी. जिसकी
भनक मुक्ता को बिलकूल भी नहीं होती. वहीं गोंधाल की रस्म में आपको देखने को मिलने
वाली हैं कई सारी माराठी रस्में. जहां नील को एक माराठी रस्म अदा करनी होगी. लेकिन
इसी बीच नील तेजस्विनी और ऋतुराज के रिश्ते को याद करके गुस्सा आ जाएगा. जिसके
चलते वो रस्म को गलत तरह से पूरी करेगा.
क्यों ऋतुराज ने किया नील को ज़लील?
जिसे देख सभी लोग हैरान हो जाएंगे. वहीं फिर
तेजस्विनी और नील एक साथ पूजा करते हुए नज़र आने वाले हैं. जहां वो अपने आने वाले
कल के लिए माता रानी से दुआ मांगते नज़र आएंगे. और साथ ही दोनों मराठी डांस करते
हुए नज़र आने वाले हैं. जहां ऋतुराज एक बार फिर नील को नीचा दिखाता हुआ नज़र आने
वाला है. हालांकि नील को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा और वो तेजस्विनी के साथ
नाचता हुआ नज़र आएगा.
क्या ऋतुराज करेगा तेजस्विनी के साथ डांस?
लेकिन इसी बीच नील के पैर में चोट लग जाएगी.
जिसके कारण वो तेजस्विनी को छोड़कर वहां से चला जाएगा. ऐसे में इसी मौके का फायदा
उठाते हुए ऋतुराज तेजस्विनी के साथ डांस करने पहुंच जाता है. जिसे देख तेजस्विनी
वहां से चली जाती है. लेकिन ऋतुराज गुस्से में नाचना जारी रखता है. जिसके चलते इसी
बीच उसका हाथ मशाल पर आ जाएगा और सभी लोग उसके लिए परेशान हो जाएंगे.
क्यों पुलिस को देखकर तेजस्विनी के उड़े होश?
वहीं इसी बीच प्रधान निवास में पुलिस की
एंट्री होगी. जहां वो जूही और उसके पूरे परिवार को धोखाधड़ी के केस में गिरफ्तार
करने के लिए आती है. ऐसे में पुलिस को देखकर तेजस्विनी के होश उड़ जाते हैं. वहीं
लीना जूही से सच निकलवाने के लिए पुलिस से जूही को गिरफ्तार करने की बात कहती नज़र
आएगी. जिसे देख नील और विनोद लीना को ऐसा करने से रोकेंगे लेकिन लीना गुस्सा इतना
ज्यादा होगा कि वो किसी की भी एक नहीं सुनेगी.
क्यों लीना ने बनाया जूही पर दबाव?
नील लीना को समझाने कि कोशिश करेगा, लेकिन
लीना जूही के भागने के पीछे की वजह जानने के लिए जूही पर सच बताने का दबाव डालती
हुई नज़र आती है. जिसके चलते जूही काफी ही घबरा जाती है. वहीं जूही लीना को उसके
भागने की असली वजह ना बताकर झूठ बोलती दिखेगी. ऐसे में ये सब देखकर तेजस्विनी लीना
से जूही के साथ ऐसा बर्ताव करने के लिए मना करेगी.
क्यों तेजस्विनी हुई बेबस?
लेकिन लीना तेजस्विनी को भी फटकार लगा देगी. और
साथ ही जूही को सच बताने के लिए बोलेगी. जहां वो जूही की बातों पर पर भरोसा करने
से साफ मना कर देगी. जिसके बाद लीना पुलिस से जूही और चौवान परिवार को अरेस्च करनी
की बात कहती नज़र आती है. ऐसे में ये सब देखकर तेजस्विनी काफी ही बेबस नज़र आएगी.
क्या तेजस्विनी खोल देगी नील की पोल?
जहां वो लीना के बढ़ते गुस्से को देखकर नील की पोल खोल बैठेगी.
वो पूरे परिवार के सामने बता देगी कि नील ने जूही से कह दिया था कि वो जूही से
नहीं बल्कि उससे प्यार करता है. नील के कहने पर ही जूही को शादी का मंडप छोड़कर
भागना पड़ा था. जिसे सुनकर लीना समेत पूरे परिवार के पैरों तले ज़मीन खिसक जाएगी.
क्या नील करेगा अपनी गलती स्वीकार?
तेजस्विनी जूही के
लिए पूरे परिवार के सामने अपनी भड़ास निकालती नज़र आएगी. जहां वो कहेगी कि मैं इस शादी
के लिए कभी भी राजी नहीं थी. न तो मैं नील को अपना सकती हूं और न ही इस शादी को
मानती हूं. जहां वो लीना को हर तरह से समझाती नज़र आती है. इसी बीच नील सभी के आगे
अपनी गलतियों को स्वीकार लेगा. जिसे सुनकर लीना के होश उड़ जाएंगे.
क्यों मुक्ता को आया
तेजू पर गुस्सा?
वहीं तेजस्विनी की
हरकतों को देखकर मुक्ता का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच जाएगा. जिसके चलते वो
अपनी ही बेटी को सभी के आगे ज़ोरदार चांटा जड़ देगी. जिसके बाद मुक्ता तेजस्विनी
को तमीज़ का पाठ पढ़ाती नज़र आती है. लेकिन ऐसे में ये सब होते देख लीना के अंदर
तेजस्विनी के लिए नफरत और भी ज्यादा बढ़ जाएगी. जिसके कारण वो प्रधान निवास को हमेशा
के लिए छोड़ने का बड़ा फैलसा करेगी.
क्या होगा आगे शो में
नया?
ऐसे में लीना के इस
फैसले के सुनकर वहां मौजूद सभी लोगों के होश उड़ जाएंगे. लेकिन अब ऐसे में ये
देखना तो काफी ही ज्यादा दिलचस्प होगा कि क्या तेजस्विनी के कारण नील खो देगा हमेशा
के लिए अपनी आई को या फिर तेजस्विनी का हो जाएगा नील की ज़िंदगी से टाटा-बॉय-बॉय?
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने के
लिए बने रहें इंस्टाफिड के साथ.




Comments
Add a Comment:
No comments available.