Story Content
क्या ऋतुराज करेगा आग में घी डालने का काम? क्यों लीना ने की तेजस्विनी की सरेआम बेइज़्ज़ती? क्या नील करेगा तेजस्विनी को स्पोर्ट? स्टारप्लस के सीरियल गुम
है किसी के प्यार में कि कहानी में आपको देखने को मिलने वाला है काफी ही बड़ा हंगामा.
क्योंकि नील और तेजस्विनी को शादी के बंधन में बंधे देख लीना का पारा काफी ही
ज्यादा हाई हो चूका है.
क्यों नील पर भड़की लीना?
जिसके चलते आपको शो में देखने को मिलने वाला
है काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा. दरअसल शो के आने वाले एपिसोड़ में आप देखेंगे कि लीना
नील पर काफी ही ज्यादा भड़कती हुई नज़र आएगी. जिसके चलते नील लीना को समझाने कि
कोशिश करेगा लेकिन लीना नील कि एक नहीं सुनेगी और उसे खूब खरी-खोटी सुनाना शुरू कर
देगी.
क्या लीना लेगी तेजस्विनी को आड़े हाथ?
लेकिन लीना यही पर ही नहीं रोकेगी, क्योंकि
वो सभी के आगे तेजस्विनी को भी नील से शादी करने के लिए काफी ही भला-बुरा बोलेगी.
जिसे सुनकर तेजस्विनी काफी ही ज्यादा इमोशनल हो जाएगी. हालांकि लीना को इस बात से
कोई फर्क नहीं पड़ेगा. जिसके कारण वो तेजस्विनी को बिना सोच-समझे पुरे परिवार के
आगे ज़लील करती नज़र आती है.
क्या ऋतराज करेगा आग में घी डालने का काम?
लेकिन इसी दौरान ऋतुराज भी तेजस्विनी को लेकर
लीना के कान भरता नज़र आएगा. जहां वो तेजस्विनी की बेज़्ज़ती करता नज़र आने वाला
है. ऐसे में ऋतुराज को यूं तेजस्विनी कि इंसल्ट करते देख नील का पारा काफी ही
ज्यादा हाई हो जाएगा. जहां वो ऋतुराज को तेजस्विनी के साथ बद्तमीज़ी करने से साफ
इंकार कर देगा. लेकिन इसी बीच लीना नील को यूं तेजस्विनी का साथ देते देख काफी ही
ज्यादा गुस्सा जाएगी.
क्यों लीना ने लगाए तेजस्विनी पर इलज़ाम?
जिसके कारण लीना तेजस्विनी को जूही के भागने
का कसूरवार ठहराएगी. जिसे सुनकर तेजस्विनी का दिल बुरी तरह से टूट जाएगा. और वो अपनी
सफाई में लीना को बताएगी कि वो नील से कभी शादी नहीं करना चाहती थी. लेकिन इससे
पहले लीना कुछ बोलती उससे पहले ऋतुराज ही तेजस्विनी की इस बात को मानने से साफ मना
कर देगा.
क्या अमृता करेगा तेजस्विनी का स्वागत?
वहीं अमृता लीना को बहू का स्वागत करने के
लिए कहेगी तो लीना आरती की थाल फेंक देगी और नील-तेजस्विनी कि शादी को एक्सेप्ट
करने से साफ इंकार कर देगी. जिसे देखकर सिर्फ तेजस्विनी ही नहीं वहां मौजूद सभी लोगों
के होश उड़ जाएंगे. जिसके चलते तेजस्विनी अपनी बेज़्ज़ती का इलज़ाम नील पर लगाएगी.
लेकिन इसी बीच मंजरी आकर तेजस्विनी को घर में एंट्र करने की बात कहेगी.
क्यों ऋतुराज को आया गुस्सा?
जिसके बाद नील अपनी काकू को तेजस्विनी का गृह
प्रवेश करने के लिए कहेगा तो अमृता तेजस्विनी का स्वागत करने के लिए मान जाएगी.
लेकिन ये सब देखकर ऋतुराज का पारा काफी ही हाई हो जाएगा. जिसके चलते वो तेजस्विनी
और नील के खिलाफ बातें करना शुरू कर देगा. जिसे देख भूषण ऋतुराज को फटकार लगा
देगा.
नील और तेजस्विनी का होगा स्वागत!
वहीं फिर तेजस्विनी का स्वागत किया जाएगा.
जहां वो हर रस्म करती हुई नज़र आएगी जो एक बहू करती है. जिसे देखकर ऋतुराज काफी ही
हर्ट होता हुआ नज़र आएगा. वहीं तेजस्विनी सभी रस्मों को पूरा करती हुई गृह प्रवेश
करेगी. ऐसे में नील और तेजस्विनी को एक साथ देखकर ऋतुराज को काफी ही दिक्कत हो रही
होगी. जिसके चलते ऋतुराज तेजस्विनी को उसे धोखा देने के लिए काफी ही ज्यादा गुस्से
में होगा.
क्या ऋतुराज बनेगा तेजस्विनी की ज़िंदगी में
विलेन?
जिसके चलते वो तेजस्विनी कि ज़िंदगी पुरी तरह
से जहनम बनाने की खसम खाता दिखेगा. हालांकि तेजस्विनी को इस बात की कोई खबर नहीं
होगी. वहीं नील को भी तेजस्विनी और ऋतुराज के रिश्ते की कोई खबर नहीं होगी. जिसके
चलते आपको शो में देखने को मिलने वाला है ढ़ेर सारे ट्विस्ट एंड टर्नस. वहीं दुसरी
ओर नील और ऋतुराज की काफी ही बहस होती दिखेगी. जिसके कारण जीतू का गुस्सा ऋतुराज
पर फूट जाएगा. लेकिन ऋतुराज का गुस्सा इतना ज्यादा हाई होगा कि वो तेजस्विनी कि
ज़िंदगी में और भी परेशानी लाने का खुद से वादा करेगा. जिसे देख तेजस्विनी काफी ही
हैरान नज़र आएगी. लेकिन इसी के साथ ही आपको बता दें कि शो का अपकमिंग प्रोमो होने
वाला है काफी ही ज़बरदस्त. जी हां, क्योंकि शो में अब लीना तेजस्विनी और नील को
अपने घर से बाहर कर देगी.
क्या लीना को मना पाएगी तेजस्विनी?
जिसके चलते तेजस्विनी को देनी पड़ेगी अपने ही
ससुराल में अग्नि परिक्षा. बता दें कि विनोद तेजस्विनी से अपनी सासू मां यानी की
लीना का दिल जीतने के लिए कहता नज़र आएगा. लेकिन इसी बीच ऋतुराज तेजस्विनी के सच
को सभी के आगे बताने की धमकी देता नज़र आया. ऋतुराज की इस नफरत को देखकर तेजस्विनी
काफी ही शॉकड नज़र आती है. लेकिन अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही ज्यादा दिलचस्प
होगा कि क्या ऋतुराज कि इन हरकतों को देखकर तेजस्विनी करने लगेगी उससे और भी
ज्यादा नफरत? क्या ऋतुराज बता देगा पुरे परिवार को तेजस्विनी और उसके रिश्ते का सच?
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए बने रहें इंस्टाफिड के साथ.




Comments
Add a Comment:
No comments available.