Story Content
लक्ष्मी की किस बात ने दिलाया लीना को गुस्सा? क्या मोहित की आखिरी
इच्छा जानकर मुक्ता रह जाएगी हैरान? क्यों नील के आगे फूट-फूटकर रोई तेजस्विनी? स्टारपल्स के सीरियल गुम है किसी के प्यार में कि कहानी
में आपको देखने को मिलने वाले हैं काफी ही दिलचस्प ट्विस्ट एंड टर्नस. जिसके चलते
शो में आपको देखने को मिलने वाला है काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा.
क्यों ओंकार पर भड़क उठा सतीश?
दरअसल शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे
कि जहां एक तरफ नील मुक्ता और तेजस्विनी को मंदिर ले जाएगा. तो वहीं दूसरी तरफ सतीश
अपने बाबा से नील को मुक्ता और उसके परिवार को जाने देने के लिए काफी ही भला-बुरा
कहता हुआ नज़र आएगा. जिसके चलते सोनाली काफी ही ज्यादा इमोशनल हो जाएगी. वहीं फिर सतीश
अपनी ही बेटी जूही पर भड़कना शुरू कर देगा.
क्यों सतीश ने लगाई जूही की फटकार?
जिसके चलते जूही जैसे ही कुछ बोलेगी, वैसे ही
सतीश उसे नील के साथ नहीं जाने के लिए फटकार लगा देगा. जहां एक तरफ चौवान निवास का
माहौल काफी ही गरमा गया है, तो वहीं दूसरी तरफ मुक्ता और तेजस्विनी मोहित की आत्मा
की शांती के लिए मंदिर में पूजा करते हुए नज़र आएंगे. लेकिन इसी बीच तेजस्विनी नील
से अपना दुख बांटते हुई नज़र आएगी.
नील और तेजस्विनी के बीच हुई कौन सी बात?
दरअसल तेजस्विनी नील को उन्हें मंदिर लाने के
लिए धन्यवाद कहती हुई दिखी. हालांकि
नील तेजू और उसके परिवार की मदद करने के लिए अपना फर्ज़ समझेगा. जिसके चलते वो
तेजू से फॉर्मल होने के लिए साफ इंकार कर देगा. वहीं फिर तेजू नील से अपनी दिल कि
बाते करती हुई नज़र आई. जहां वो अपने बाबा यानी की मोहित के जाने के बाद उसकी और
उसकी आई की ज़िंदगी में आए तूफान के बारे में बताते हुए फूट-फूटकर रोने लगेगी.
क्यों नील को लगा बड़ा झटका?
जिसे देखकर नील काफी ही ज्यादा निराश हो
जाएगा. और तेजू को अपनी पढ़ाई पर फोक्स करनी की बात कहता हुआ भी नज़र आया. लेकिन
हालातों से परेशान तेजू नील को अपनी पढाई जारी नहीं करने के बारे में बताएगी. जिसे
सुनकर नील को काफी ही बड़ा झटका लगेगा. ऐसे में वो तेजू से जब एमए के फाईनल में
बैठने कि बात कहेगा तो तेजस्विनी वेदू और मुक्ता के लिए ऐसा करने से साफ इंकार कर
देगी.
क्यों मोहित की तस्वीर देखकर लीना के उड़े
होश?
जहां एक तरफ नील तेजस्विनी के साथ होगा तो
वहीं दूसरी तरफ लीना और विनोद मोहित की तेहरवीं में शामिल होने के लिए आते हैं.
जहां मोहित की तस्वीर देखकर लीना को बहुत बड़ा शॉक लग जाएगा. लेकिन फिर इसी बीच
लक्ष्मी आ कर लीना को नील की हरकत के बारे में बता देगी. जिसे सुनकर लीना का
गुस्सा काफी ही ज्यादा हाई हो जाएगा.
क्यों लीना को आया नील पर गुस्सा?
जिसके चलते लीना नील पर एक बार फिस से बरसने
के लिए तैयार होगी. लेकिन वहीं दूसरी तरफ तेजस्विनी नील को जूही से शादी करने के
लिए मनाती हुई नज़र आएगी. लेकिन नील को तेजू की बातें सुनकर बिलकूल भी अच्छा नहीं
लगता. जिसके चलते वो तेजू से पूजा में जाने की बात कहता नज़र आया. वहीं फिर मुक्ता
और तेजस्विनी मोहित की आत्मा की शांती के लिए पूजा करते हुए नज़र आएंगे.
नील की किस बात से मुक्ता हुई हैरान?
हालांकि इसी बीच नील मौका देखते ही मुक्ता को
मोहित की आखिरी इच्छा के बारे में बता देगा. जिसे सुनने के बाद मुक्ता के पैरों
तले ज़मीन खिसक जाएगी. ऐसे में मुक्ता नील की बात पर भरोसा करने से साफ इंकार कर
देगी. जिसके चलते नील मुक्ता को समझाने की हर मुमकीन कोशिश करता हुआ नज़र आएगा.
लेकिन मुक्ता हालातों को देखते हुए मोहित की आखिरी इच्छा को जानने के बाद काफी ही
हैरान रह जाएगी.
अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही ज्यादा
दिलचस्प होगा कि क्या करेगी अब मुक्ता मोहित की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए? क्या नील की होगी तेजू
से शादी या फिर सतीश के कारण मुक्ता कर देगी नील की इस बात को मानने से इंकार?
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने के
लिए बने रहें इंस्टाफिड के साथ.




Comments
Add a Comment:
No comments available.