Story Content
क्यों विद्या को हैं काजल से अपनी जान का खतरा ? क्यों विद्या कर रही हैं दादीसा से बंटवारे की ज़िद ? स्टारप्लस के फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता हैं में लग गया हैं विद्या के पल्लू में आग लेकिन ये आग अब विद्या लगाएगी अपने परिवार में. दरसअल विद्या-काजल को ख़ुशी से घूमर करता हुआ देख तान्या को जलन होती हैं और वो काजल को विद्या के ऊपर धक्का दे देती हैं मगर काजल विद्या का पल्लू पकड़ कर उसे बचा लेती हैं मगर उसी वक़्त अनजाने में विद्या के पल्लू में आग लग जाती हैं जिसे अरमान-अभिरा भुजा देते हैं मगर विद्या सारा इल्ज़ाम काजल पर लगा देती हैं और दादीसा को कहती हैं की मुझे जान का खतरा हैं काजल से आप जल्दी बटवारा करो इस घर का ? अब क्या विद्या की बातों में आकर दादीसा का कर देगी बटवारा हमे कमेंट करके जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.