Story Content
क्या रणविजय को मिल जाएगी गरिमा की कस्टडी? क्यों करण-गौतम के बीच
होगी तीखी बहस? कौन करेगा तुलसी
पर जानलेवा हमला? स्टारप्लस के
सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में आपको देखने को मिलने वाला है काफी ही हाई
वोल्टेज ड्रामा. क्योंकि अब गौतम की वजह से रणविजय जीत लेगा गरिमा की कस्टडी और
दिखाएगा अपने तीखे तेवर. हालांकि यहीं रणविजय की हरकतों का पर्दाफाश करेगी तुलसी
और लाएगी कोर्ट के सामने उसका सच. लेकिन इसी दौरान तुलसी पर होगा जानलेवा हमला. जो
कि कर देगा करण को वापस लौटकर आने पर मजबूर. जिसके बाद देखने को मिलेगी करण और
गौतम के बीच बड़ी टक्कर. लेकिन क्या करण और गौतम के बीच की ये लड़ाई कर देगी
विरानी परिवार को बर्बाद? अगर आप जानना चाहते हैं कि आगे सीरियल में और क्या नए ट्विस्ट आने वाले हैं
तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक...
क्या परी से छीन जाएगी गरिमा?
खबरों की मानें तो कोर्ट में रणविजय को जीता देगा गौतम और लेगा इस तरह तुलसी और
मिहिर से अपना बदला. हालांकि यहीं रणविजय की जीत देख परी को लगेगा चारसौ चालीस
बोल्ट का झटका और करने लगेगी गरिमा से दूर जाने की चिंता. बता दें कि रणविजय को
मिल जाएगी गरिमा की कस्टडी, जिसे देख खून के आंसू बहाएगी परी.
गौतम देगा तुलसी को कौन-सा टैग?
हालांकि इससे पहले गौतम की होगी तुलसी से
टक्कर. जहां कोर्टरूम में जाने से पहले तुलसी को तेवर दिखाएगा गौतम और उठाएगा उसके
प्यार पर सवाल. इसी के साथ ही करण को लेकर तुलसी पर तंज कसेगा गौतम और बताएगा उसे
अपने तलाक का सच. जिसके बारे में जान उड़ जाएंगे तुलसी-मिहिर के होश. ऐसे में
तुलसी की फिक्र देख तिलमिला जाएगा गौतम और दिखाएगा उसे और मिहिर को अपने अंदर की नफरत. क्या
तुलसी कर पाएगी गौमज़ी की नफरत को खत्म? ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
क्यों शांति निकेतन आएगी सलोनी?
खबरों की मानें तो बहुत जल्दी ही बाबजी की
पोती शांति निकेतन में लेगी एंट्री. ऐसे में अपने सच को बाहर आने के डर से एक बार
फिर मिहिर की पत्नी होने का नाटक करेगी तुलसी और निभाएगी अपने सभी फर्ज़. हालांकि
यहीं तुलसी को एक बार फिर से मिहिर के करीब देख जल-बूझकर राख हो जाएगी नॉयना. लेकिन
यहीं गौमज़ी को अपना निशाना बनाएगी नॉयना और करेगी मिहिर-तुलसी को अलग करने में
उसका इस्तेमाल.
क्या करण-गौतम के बीच होगी बहस?
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो तुलसी को
परेशानी में देख एक बार फिर लौट आएगा करण और देगा अपनी मां का साथ. वहीं एक बार
फिर तुलसी और करण को साथ देख तिलमिला जाएगा गौतम और खाएगा पूरे विरानी परिवार को
बर्बाद करने की कसम. जिसके चलते बहुत जल्दी ही तुलसी के कारण करण और गौतम के बीच
देखने को मिलेगी बड़ी बहस. ऐसे में क्या अपने परिवार को टूटने से बचा पाएगी तुलसी? ये देखना काफी ही
दिलचस्प होगा.
तुलसी की जान खतरे में डालेगा कौन?
खबरों की मानें तो परी की हार देख चुप नहीं
बैठेगी तुलसी और करेगी रणविजय के खिलाफ सबूत इकट्ठा. हालांकि यहीं तुलसी के प्लान
की लग जाएगी रणविजय को भनक. जो कि अपना सच बाहर आने के डर से कर देगा तुलसी पर
जानलेवा हमला. ऐसे में तुलसी की जान पर बने खतरे को देख क्या पिघल जाएगा गौतम का
गुस्सा? दोस्तों आपको
क्या लगता है क्या गौतम मांगेगा तुलसी से माफी? अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.