Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

क्यों पार्टी में आए लोगों का अभिरा बना रही हैं AI वीडियो ?

क्यों बिन बुलाए पार्टी में अभिरा-अरमान ने ढोल-नगाड़े के साथ करी एंट्री ? क्यों पार्टी में सब लोगो की AI वीडियो बना रही हैं अभिरा ? दादीसा क्यों कर रही वरुण के साथ कपल डांस ?

Advertisement
Instafeed.org

By Priyanka Giri | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 13 November 2025

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ढेर सारा ड्रामा देखने के लिए मिल रहा है. अरमान और अभिरा को उस शख्स का नाम पता चल गया है जिसने उनका फेक वीडियो बनाकर वायरल किया था और अब उन दोनों को उस लड़के का हिंट भी मिल गया है. दोनों वरुण तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इस बीच पोद्दार हाउस में होगा मास्क कपल पार्टी को लेकर नया तमाशा। आख़िर क्या हैं ये पार्टी का नया ट्विस्ट ये देखने के लिए वीडियो के एन्ड तक बने रहे

वरुण की ब्लैकमैलिंग से डरी तान्या 

ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अभिरा और अरमान घर के बाहर बैठकर सोशल मीडिया पर वरुण को तलाश करने की कोशिश करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो पाता. दूसरी तरफ तान्या वरुण की धमकी से टेंशन में होती है और कृष भी तान्या को एडवाइज करता है कि वह उसे पैसे दे दे. इस वजह से वह काफी परेशान होती है

पार्टी में ग्रैंड एंट्री मारेंगे अभिरा अरमान

इसके बाद शो में दिखाया जाएगा कि संजय घरवालों को एक कपल पार्टी के बारे में बताता है लेकिन वह चाहता है कि अभिरा और अरमान उस पार्टी में ना जाए. विद्या भी अरमान और अभिरा को ना जाने के लिए कह देती हैं. ये सुन अरमान काफी चिढ़ जाता है और घरवालों से बहस कर बैठता है लेकिन अभिरा उसे शांत करवाती है और पार्टी में चलने का आइडिया देती है. इस दौरान वह पार्टी में वरुण को पकड़ने की प्लानिंग करती है. पार्टी में अरमान और अभिरा ग्रैंड एंट्री मारते हैं और उन्हें देखकर पूरा परिवार हैरान रह जाता है. दोनों की फोटोज वहां के कैमरे पर्सन काफी ज्यादा क्लिक करते हैं. पार्टी में उन्हें देखकर संजय और कृष का खून जल जाता है. इसके बाद वरुण पार्टी में पहुंच जाता है और सबसे पहले तान्या को पकड़ता है. वह तान्या को काफी ब्लैकमेल करता है और तभी अभिरा और अरमान की नजर वरुण पर पड़ जाती है और फिर उन दोनों का प्लान शुरू हो जाता है, जिसमें अभिरा-अरमान का साथ पूरा परिवार देता है. पोद्दार परिवार मास्क पहनकर वरुण को उलझाकर रखता है और अभिरा सीधा उसका लेपटॉप से फेक न्यूज से जुड़ी सारी डीटेल डिलीट करने में लग जाती है. इसी बीच अभिरा को पार्टी में परेशान करने वाले लोग मिल जाते हैं, जो उसे खूब ताने देते हैं. इसी बीच वरुण को सब पर शक हो जाता है और वो भागने की कोशिश करता है, लेकिन घर के लोग उसे रोक लेते हैं. अरमान तो उसके हाथ बांध देता है. पार्टी में खूब हंगामा होने लगता है और फिर अभिरा वो सबूत पेश करती है, जिससे फेक वीडियो बनाया जाता है

अभिरा ने क्यों बनाया सबका AI वीडियो 

पार्टी में बाकि लोग अभिरा-अरमान पर ऊँगली उठाते हैं तभी अभिरा सबका वीडियो बनती हैं और एआई का इस्तमाल कर सभी कपल्स का चेहरा बदल देती हैं और प्रूफ करके बताती हैं की वरुण ने भी हमारे साथ यही किया हैं और वरुण को पुलिस के हवाले कर देती हैं. अब शो की कहानी यंहा से कौनसे मोर पे मुड़ जाती हैं ये देखना काफी इंटेस्टींग होगा।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.