Story Content
क्या तुलसी-मिहिर का हो जाएगा पैचअप? क्यों नॉयना का हुआ इमोशनल ब्रेकडाउन? क्या नॉयना दिखाएगी
तुलसी-मिहिर को अपना असली रूप? स्टारप्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी के आने वाले एपिसोड़ में
आपको देखने को मिलने वाला है एक ज़बरदस्त कलाइमेक्स. जी हां क्योंकि अब शो मे आपको
देखने को मिलने वाला है मिहिर, तुलसी और नॉयना के बीच लव ट्राइएंगल. जो कि लेकर
आएगा शो में कई बड़े तूफान. जहां तुलसी-मिहिर के एक होते ही बौखला जाएगी नॉयना और
खाएगी तुलसी से उसका पति छीनने की कसम. लेकिन क्या सच में तुलसी-मिहिर के बीच आ
जाएगी नॉयना? क्या अब से दिखेगा शो में नॉयना का फूल ऑन नेगिटीव साइड? क्या करेगी तुलसी जब उसे
पता चलेगा नॉयना का सच? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड
तक...
क्यों सुहास-अंगद के बीच हुई हाथापाई?
दांडिया नाइट पर होगा बड़ा हंगामा. जहां
वृंदा को शांति निकेतन में अंगद के साथ देख बौखला जाएगा सुहास और करेगा सभी के आगे
बड़ा तमाशा. ऐसे में सुहास को वृंदा के साथ बद्तमीज़ी करते देख अंगद का फूटेगा
सुहास पर गुस्सा और देगा उसे वृंदा से दूर रहने की सलाह. जिसके चलते सुहास का भी चढ़
जाएगा पारा और दोनों के बीच हो जाएगी काफी ही बड़ी हाथापाई.
क्या अंगद-वृंदा का रिश्ता होगा पक्का?
वहीं वृंदा के साथ गलत होते देख अंगद को
सताएगी उसकी टेंशन और देगा वृंदा को सुहास से अपना रिश्ता तोड़ने की सलाह. लेकिन
वृंदा कर देगी अपने परिवार की इज़्ज़त के लिए ऐसा करने से साफ-साफ मना. जिसे सुन
टूटकर बिखर जाएगा अंगद और आएगा गुस्से में वृंदा के पास. लेकिन क्या अंगद की ये
नज़दीकियां तोड़ देंगी वृंदा का रिश्ता? क्या वृंदा का होगा अंगद से रिश्ता? ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि अंगद और वृंदा का
रिश्ता जुड़ेगा भी या नहीं?
क्या मिहिर-तुलसी हो जाएंगे फिर से एक?
वहीं शो में आपको देखने को मिलने वाला है एक
ज़बरदस्त मोड़. जी हां, क्योंकि एक पार्टी में देखने को मिलेंगे मिहिर के बदले
तेवर. जहां मिहिर करेगा सभी के आगे तुलसी की जमकर तारीफ और साथ ही बताएगा सभी के
आगे तुलसी को कंपनी का डायरेक्टर. जिसे सुन इमोशनल हो जाएगी तुलसी और इस तरह हो
जाएगा दोनों के बीच पैचअप.
क्यों नॉयना का हुआ इमोशनल ब्रेकडाउन?
लेकिन वहीं मिहिर को सभी के आगे तुलसी की
तारीफें करते देख नॉयना के तन-बदन में लग जाएगी आग और हो जाएगी गुस्से में पूरी
लाल. जिसके चलते नॉयना चली जाएगी अपने घर वापस. जहां पर देखने को मिलेगा उसका
तुलसी और मिहिर को एक होते देखने के बाद इमोशनल ब्रेकडाउन.
नॉयना ने खाई किस बात की कसम?
जिसके चलते नॉयना को होगा मिहिर के लिए अपने
प्यार का एहसास और खाएगी उसे हमेशा के लिए हासिल करने कि कसम. ऐसे में जल्दी ही
आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा नॉयना का नेगिटीव साइड. जहां वो तुलसी और
मिहिर के बीच दूरियां पैदा करने के लिए लगा देगी ऐड़ी चोटी तक का ज़ोर.
लेकिन क्या नॉयना कर पाएगी तुलसी और मिहिर को
हमेशा के लिए अलग? दोस्तों आपको क्या लगता है क्या इस बार नॉयना कर लेगी मिहिर को हासिल? अपनी राय हमें कमेंट
करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.