Story Content
पराग को क्यों आया राही पर ग़ुस्सा? क्या राही और प्रेम को माही की बुरी नज़र से बचा पाएगी अनुपमा? किसने किया राजा को प्रपोज़? अनु की रसोई पर है किसकी बुरी नज़र?
राही के साथ-साथ प्रेम का नाम भी बदलने की बात सुनकर मोटी बा को लगा झटका. अनुपमा ने बा और बापूजी को बताया कि शादी और विदाई के अलावा सारे फंक्शंस कोठारी मैंशन में होंगे जिसपर बापूजी की डांट के बाद भी पारितोश और बा ने जताया ग़ुस्सा. पराग ने किया ग़ुस्सा तो मोटी बा ने उसे प्रेम के बारे में सोचने के लिए कहा. राही और प्रेम ने शाह फ़ैमिली के साथ वैलेंटाइन डे मनाया, लेकिन ग़ुस्से में उनके प्यार के फ़ूल को माही ने किया बर्बाद. प्रेम और राही के पूछने पर अनु ने बताई अनुज के प्रपोज़ल की कहानी और सबने अपना वैलेंटाइन डे का प्लान शेयर किया. प्रेम ने बताया कि कोठारी मैंशन में तो किसी को इस बारे में नहीं पता, तब राही के वहां जाने की बात करने पर उसने अलग रहने की बात दोहराई. अनुपमा ने किया कोठारीज़ को लंच पर इनवाइट लेकिन ओवरटाइम के दौरान माही को देखकर वह चौंक गई. राही ने दी ख्याति और अनिल को वैलेंटाइन डे की सलाह जिसके बाद हमारे क्यूट कपल ने किया रोमांटिक डांस.
शादी पर होगा कौन-सा कांड?

प्रेम और राही के रोमांस से चिढ़ी हुई माही अनुपमा से बदला लेने के लिए शादी के दिन चलेगी एक घटिया चाल. दरअसल वह अनु की रसोई को सौंपे गए केटरिंग डिपार्टमेंट में मचाएगी खलबली. कैसे? माही जानबूझ कर अनुपमा के हाथ का बना खाना खराब कर देगी जिसके बाद होगा महाकांड. ऐसे में क्या अनु माही की ये चाल समझ पाएगी?
‘पराग’ को क्यों आया ग़ुस्सा?

लंच पर आए प्रेम को सिर्फ़ खाने पर फ़ोकस करते देख राही चिढ़कर परी से उसे एक कचौरी में रखा स्पेशल मैसेज देने को कहेगी. लेकिन हाय री क़िस्मत, ऐन मौक़े पर अनु वही कचौरी पराग को दे देगी जिसके बाद सीक्रेट मैसेज पढ़कर पराग का मुंह बन जाएगा. लेकिन आख़िर राही का सीक्रेट मैसेज है क्या?
‘माही’ या ‘ईशानी’-‘राजा’ का वैलेंटाइन कौन?

वैलेंटाइन डे पर न सिर्फ़ राजा जाएगा डेट पर, बल्कि उसे मिलेगा फ़िल्मी प्रपोज़ल और फ़िर साथ क्लिक होंगी कई ड्रीमी फ़ोटोज़ और ये सब करेगी कृष्ण-कुंज की लाडली ईशानी. जी हां, अपनी मां पाखी के कहने पर वह राजा को प्रपोज़ करके उसके साथ रिलेशनशिप में तो आ जाएगी, लेकिन क्या ये नया रिश्ता लाएगा नई मुसीबतें?
तो दोस्तों, शो में ईशानी और राजा के झूठे लव एंगल से लेकर माही की चालों तक, प्रेम और राही की शादी में कई मोड़ आने को हैं, जो इस कहानी को देंगे एक नया ड्रमैटिक मोड़. ऐसे में शो की अनसुनी और अनकही बातें सुनें हमारे साथ.




Comments
Add a Comment:
No comments available.