Story Content
क्यों रजनी का होगा हृदय परिवर्तन? कोठारी हाउस की नीलामी
वाले दिन होगा कौन-सा बड़ा चमत्कार? अनुपमा के आगे क्यों घुटने टेकेगी रजनी? स्टारप्लस के सीरियल अनुपमा में आपको देखने को मिलने
वाला है काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा. क्योंकि प्रेरणा के लिए अनुपमा को जान की
बाज़ी लगाते देख वरून के साथ-साथ हो जाएगा रजनी का भी ह्दय परिवर्तन. जहां प्रेरणा
की जान पर खतरा बनते ही अनुपमा के आगे अपने घुटने टेक देगी रजनी और खोल देगी
ज़माने के आगे अपनी ही पोल. जिसके साथ ही अपने कांडों की सज़ा काटेगी रजनी और करेगी
अपने किए पर पछतावा. लेकिन यहीं अपनी पूर्वीछाया चॉल को बचा लेगी अनुपमा और जीत
जाएगी रजनी से अपनी ये जंग. हालांकि वहीं 2 दिन बाद होगा कोठारी निवास नीलाम,
लेकिन यहीं गौतम और माही के गंदे इरोदों को कुचलेगी अनुपमा और करेगी एक बड़ा
चमत्कार. अगर आप जानना चाहते हैं कि आगे सीरियल में आपको क्या नए ट्विस्ट देखने को
मिलने वाले हैं तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक...
क्यों राही मिलाएगी
रजनी से हाथ?
खबरों की मानें तो
पराग और मोटी बा को आंसू बहाते देख काफी ही इमोशनल हो जाएगी राही और होगी एक बार
फिर से अनुपमा के खिलाफ. जहां अपने परिवार के लिए अनुपमा की नाक के नीचे से होकर
रजनी से हाथ मिलाएगी राही और देगी इस तरह अनुपमा को धोखा. ऐसे में क्या राही का
रजनी से हाथ मिलाना बना देगा अनुपमा को और भी ज्यादा कमज़ोर? ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
अनुपमा के पैरों में गिरेगा वरून?
यहीं अनुपमा से अपना बदला लेने के लिए सभी
हदें पार करेगी रजनी और लगवा देगी वरून के हाथों उसके घर में आग. लेकिन यहीं
अनुपमा की बजाय प्रेरणा की जान पर बनेगा बड़ा खतरा. जिसे बचाने के लिए आग में कूद
जाएगी अनुपमा और दिखा देगी प्रेरणा के लिए अपनी ममता. ऐसे में अनुपमा की हिम्मत को
देख चौंक जाएगा वरून और मांगेगा अनुपमा के पैरों में गिरकर माफी.
रजनी का होगा हृदय
परिवर्तन?
खबरों की मानें तो
प्रेरणा की जान पर बने खतरे की खबर सुनते ही अनुपमा के घर भागेगी रजनी और दिखाएगी
प्रेरणा के लिए अपनी फिक्र. हालांकि यहीं प्रेरणा की जान बचाने के लिए अनुपमा के
आगे घुटने टेक देगी रजनी और मांगेगी उससे अपने किए की माफी. और इस तरह वरून के
साथ-साथ रजनी का भी हो जाएगा अनुपमा के लिए ह्दय परिवर्तन.
अनुपमा के आगे हार
मानेगी रजनी?
ऐसे में अनुपमा के
सामने हार मानते ही पूरे ज़माने के आगे अपने जुल्मों को कबूलेगी रजनी और खोल देगी
अपनी ही पोल. जिसके साथ ही टूट जाएगा रजनी का घमंड और काटेगी अपने किए की सज़ा. लेकिन
यहीं रजनी के इस कबूलनामे के बाद अनुपमा की हो जाएगी जीत और बन जाएगी एक बार फिर
चॉलवालों की नज़रों में सुपरस्टार.
2 दिन बाद अनुपमा करेगी ये जादू!
खबरों की मानें तो शो
में दो दिन बाद होगी कोठारी निवास की नीलामी. जहां अपने घर को नीलाम होते देख टूट
जाएंगे पराग और मोटी बा, तो वहीं गौतम और माही के प्लान को पूरी तरह चौपट करेगी
अनुपमा और बचा लेगी कोठारी निवास. जी हां, कोठारी परिवार के लिए फरिश्चा बनकर आई
अनुपमा फेर देगी गौतम के अरमानों पर पानी. ऐसे में क्या एक बार फिर गौतम का शिकार
बनेगी अनुपमा? दोस्तों आपको क्या लगता है रजनी से भिड़ने के बाद अब
अनुपमा के आगे आएगी गौतम और माही नाम की नई चुनौती? अपनी राय हमें
कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी
लेटेस्ट खबरों को जानने के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.