Story Content
तुलसी से कॉम्पिटिशन
जीतने के लिए कौन-सा कांड करेगी नॉयना? क्यों तुलसी से मुंह मोड़ेगा ऋतिक? क्यों गायत्री
के आगे हुआ मिहिर का इमोशनल ब्रेकडाउन? स्टारप्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में आपको
देखने को मिलने वाला है काफी ही इमोशनल ड्रामा. क्योंकि मिहिर नॉयना को करीब देख
टूट जाएगी तुलसी और बहाएगी वृंदा के आगे अपने आंसू. वहीं दुसरी ओर तुलसी से मिलने
के बाद मिहिर का होगा गायत्री के आगे इमोशनल ब्रेकडाउन. जिसे देख नॉयना तो सताने
लग जाएगी अपने आने वाले कल की चिंता. लेकिन यहीं शो में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला
है. क्योंकि कॉम्पिटीशन में तुलसी को हराने के लिए एक बड़ा कांड करेगी नॉयना.
लेकिन यहीं 6 साल बाद देखने को मिलेगा तुलसी का और भी स्ट्रान्ग किरदार. जो कि करेगी
सभी के आगे नॉयना को एक्सपोज़. लेकिन क्या नॉयना की ये चाल कर देगी विरानी
एंम्पयार को तहस-नहस? क्या तुलसी संभालेगी मिहिर के बिज़नेस की बागडोर? क्यों तुलसी के आगे हाथ फैलाएगा मिहिर? अगर आप जानना
चाहते हैं कि आगे सीरियल में क्या नए ट्विस्ट आने वाले हैं तो बने रहें हमारे साथ
इस वीडियो के एंड तक..
ऋतिक-तुलसी का होगा
मिलन?
दरअसल जल्दी ही शो में
होने वाला है तुलसी और ऋतिक का मिलन. जहां इतने सालों बाद अपनी मां यानी तुलसी को
देख कुछ भी रिएक्ट नहीं करेगा ऋतिक और साथ ही कर देगा तुलसी को नज़रअंदाज़. वहीं
ऋतिक की बेरूखी देख तुलसी को लगेगा झटका और हो जाएगी हैरान. जहां उसे आने लगेगी बीते
कल की याद और हो जाएगी फिर से एक बार इमोशनल.
क्यों खून के आंसू
बहाएगी तुलसी?
इसी के साथ ही आपको
बता दें कि एक्सीबीशन में मिहिर और नॉयना को संग देख हिल जाएगी तुलसी की दुनिया.
जहां घर लौटते ही वृंदा के आगे अपना हाल-ए-दिल बयां करेगी तुलसी और बहाएगी मिहिर
के कारण खून के आंसू. यहीं तुलसी को मिलेगा अपनी बहू यानी की वृंदा का साथ.
हालांकि यहीं तुलसी खाएगी कॉम्पिटीशन में हिस्सा लेकर मिहिर औऱ नॉयना को मुंह तोड़
जवाब देने का फैसला.
मिहिर हुआ किसके आगे इमोशनल?
जहां एक तरफ
मिहिर-नॉयना को देख गुस्से की आग में जल रही होगी तुलसी तो वहीं दुसरी ओर सालों
बाद अपनी तुलसी को देख गायत्री के आगे इमोशनल हो जाएगा मिहिर. जहां वो गायत्री के
आगे करेगा तुलसी से अलग होने की बात और साथ ही होगा उसे अपने किए पर पछतावा. ऐसे
में मिहिर को तुलसी के लिए रोते बिलकते देख नॉयना को खाएगी चिंता और चलेगी एक नई
चाल. लेकिन क्या नॉयना की ये चाल पड़ेगी पूरे विरानी परिवार पर भारी?
कॉम्पिटिशन में क्या कांड करेगी नॉयना?
खबरों के मुताबिक शो
में जल्द ही नॉयना एक खतरनाक चाल चलने वाली है, जिसके बाद विरानी परिवार की मुश्किलें बढ़ती
नजर आएंगी. कॉम्पिटीशन में तुलसी को अपने सामने देखकर नॉयना खौ बैठेगी अपना आपा और
उसे हराने के लिए रचेगी एक बड़ा खेल रचेगी. दरअसल तुलसी से जीत हासिल करने के लिए
नॉयना सिलेक्टर्स को देगी रिश्वत और एक बार फिर करेगी तुलसी के साथ बड़ी
धोखेबाज़ी.
तुलसी करेगी नॉयना को एक्सपोज़?
ऐसे में कॉम्पिटीशन
में नॉयना की ये फ्रोड़बाज़ी बहुत जल्दी ही तुलसी के आगे आएगी. जिसके चलते तुलसी
करेगी सभी के आगे नॉयना के फ्रोड को बेनकाब और करेगी सभी के आगे विरानी कंपनी को
शर्मिंदा. जिसके चलते एक बार फिर नॉयना के कारण डूब जाएगा विरानीज़ की नैया और
खाने पड़ेंगी उन्हें दर-दर की ठोकरें.
लेकिन क्या तुलसी
करेगी विरानी परिवार की मदद या फिर फेरेगी अपना मुंह? अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं
इस सीरियल से जुड़ी
लेटेस्ट खबरों को जानने के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.