Story Content
बॉलीवुड में सलमान खान ने एक से बढ़कर एक दमदार फिल्में दी है। वही, भोजपुरी इंडस्ट्री के कलाकार रवि किशन भी हिंदी सिनेमा के सुपरहिट कलाकार रहे हैं। फिल्म तेरे नाम की बात करें, तो इस फिल्म में दोनों ही कलाकारों ने शानदार एक्टिंग की है। फिल्म इमोशंस से भरा हुआ था जिसे देखने के बाद लोगों के आंसू निकल रहे थे। फिल्म की शुरुआत में ही देखा होगा कि सलमान खान गुंडे के किरदार में नजर आए जिसकी वजह से उनके किरदार को कबीर सिंह के साथ कंपेयर किया गया है। इस फिल्म में सलमान के साथ रवि किशन भी काम कर रहे थे। हाल ही के एक इंटरव्यू में रवि किशन ने बताया है कि, वह सलमान से सेट पर दूर ही रहा करते थे।
सेट पर क्यों रहते थे दूर
खास बातचीत के दौरान रवि किशन से फिल्म तेरे नाम की शूटिंग के दौरान सलमान खान के बिहेवियर के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा आर्टिस्ट ज्यादातर मुडी होते हैं। जब मुझे लगता है कि मेरी को-स्टार के साथ बिट मैच नहीं कर रही तो मैं उन्हें स्पेस देता हूं। रवि किशन ने सलमान से दूर रहने की वजह बताई है कि, तेरे नाम के सेट पर मैं सलमान को स्पेस देता था राधे का किरदार बहुत इंटेंस था। सलमान खान भी अपने किरदार में खोए रहते थे, इसलिए मैं उनसे सेट पर दूर रहता था।
शूटिंग के बाद होती थी मुलाकात
रवि किशन ने इंटरव्यू के दौरान आगे बताया है कि, 'जब शूटिंग खत्म हो जाती थी तब वह सलमान से मिलते थे और आखिरकार दोनों दोस्त बन गए थे। काम खत्म करने के बाद दोनों डिनर पर या किसी एक्टिविटी के लिए जाते थे, इसी दौरान उनकी दोस्ती मजबूत हो गई थी। इसके अलावा रवि किशन ने आगे बताया है कि, वह सलमान के साथ अच्छा बॉन्ड रखने लगे बचपन में सलमान के भाई सोहेल और रवि दोस्त थे उन्होंने कहा है कि, वह मुझे जानते थे लेकिन मैं स्टार नहीं था वह सुपरस्टार थे।
रवि किशन का वर्कफ्रंट
बता दें कि, सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' 2003 में रिलीज हुई थी, यह फिल्म रिलीज होने के साथ ही सुपरहिट रही थी। वही रवि किशन की बात करें, तो उनकी फिल्म 'लापता लेडिस 1' मार्च को रिलीज होने वाली है। वह नेटफ्लिक्स पर सीरीज 'मामला लीगल है' में नजर आएंगे।




Comments
Add a Comment:
No comments available.