Story Content
Starplus के फेमस शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं. अभिरा की लाख कोशिशों के बाद भी मायरा उसे अपनी मां मानने को तैयार नहीं है और वह लगातार गीतांजलि और अरमान के पास जाने की जिद कर रही है।
अभिरा हुई घर से ग़ायब

शो के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि गीतांजलि गलत मंसूबों के साथ अभिरा के घर पहुंचेगी और उसे खूब ताने सुनाएगी और आखिरकार अपने साथ वह मायरा को लेकर चली जाएगी. वहीं जब गीतांजलि मायरा से मिलने आएगी तो अभिरा उन दोनों के बीच की बॉन्डिंग देखकर मायूस हो जाएगी. इसके बाद वह घर से भागने का फैसला करेगी, जिससे कोई भी उसे ढूंढ़ ना सके. जब अरमान को पता चलेगा कि गीतांजलि उदयपुर चली गई है तो वह भी माउंट आबू से उदयपुर के लिए रवाना हो जाएगा. यहां आकर उसे पता चलेगा कि अभिरा घर से गायब हो गई है. अभिरा के भागने के बाद अरमान और अंशुमन टेंशन में आ जाएंगे क्योंकि हर जगह ढूंढ़ने पर भी अभिरा उन्हें कहीं नहीं मिलेगी. अरमान इस बात को लेकर टेंशन में होगा कि कहीं अभिरा गलत कदम ना उठा ले या फिर सुसाइड ना कर ले।
डिप्रेशन में अभिरा, करेगी सुसाइड

वहीं शो में आगे देखने को मिलेगा कि अभिरा पूकी को खोने के बाद से लगातार डिप्रेशन से जूझ रही है और एक बार फिर से इतिहास खुद को दोहरा रहा है क्योंकि मायरा उसे अपनी मां मानने को तैयार नहीं है. अभिरा घर से भागकर सुसाइड करने के बारे में सोचेगी और वो यह कदम उठाने वाली होगी. लेकिन वह अपनी बेटी मायरा को याद करके रुक जाएगी।
क्या गीतांजलि का प्लान होगा कामयाब

ऐसे में देखना होगा कि क्या अभिरा के मरने के बाद गीतांजलि के मंसूबे कामयाब हो पाएंगे या नहीं? और वह अरमान और मायरा को अपना बना पाएगी या नहीं? वेल आपको बता दे की अरमान और अंशुमन अभिरा को ढूढ लेंगे और अभिरा को सुसाइड करने से रोक लेंगे उन दोनों को अभिरा मिलेंगी रोती बिलखती हुई आप देखेंगे आगे की गीतांजलि और मायरा भी अभिरा के पास पहुंच जाएंगे और तभी मायरा कहेगी अभिरा को की वो उसके साथ रहेगी। जी हाँ अभिरा को भी ये सुनकर यकीन नहीं होगा वो अरमान को डाटने लग जाएगी की तुमने मायरा पे दबाव क्यों डाला मगर मायरा खुद कहेगी की मैं अपनी मर्ज़ी से आपके साथ रहना चाहती हूँ. आप देखेंगे अपकमिंग ट्रैक में की अंशमुन अभिरा और मायरा एक रेस्टोरेंट में जाते हैं और वहा अभिरा को पता चलता हैं की उसका फ़ोन एक वेटर ने चोरी कर लिया हैं. फिर क्या अभिरा उस चोर को मज़ा चखाने के लिए मायरा का साथ मांगेगी फिर क्या आप देखंगे दोनों माँ-बेटी को उस चोर को पीटते हुए फिर अभिरा मायरा को खुश देखकर उसके सामने दोस्ती का हाथ बढ़ाएगी अब क्या मायरा अभिरा से दोस्ती करेगी ? इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.