Story Content
टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का अपकमिंग एपिसोड बेहद ही धमाकेदार होने वाला है. अंशुमन संग शादी के बाद अभिरा एक बुरे सपने को हकीक़त में जिएंगी, शादी के बाद अभिरा एक नरक की ज़िन्दगी जिएंगी पर ऐसा क्यों ?
अभिरा अंशुमन का हाथ अपने कंधे पर रखेगी

सीरियल के अपकमिंग ट्रैक में आप देखेंगे अरमान को अभिरा और अंशुमन की शादी में खूब अडंगे लगाने की कोशिश करते हुए. एक तरफ जहां अभिरा और अंशुमन की सगाई हो चुकी है तो वहीं दूसरी ओर अरमान कृष का मैनेजर बन गया है. वहीं शो का अपकमिंग एपिसोड भी काफी धमाकेदार होने वाला है. शो में देखने को मिलेगा कि अभिरा मायरा के साथ एक कनेक्शन फील करेगी. शो के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अंशुमन अभिरा के साथ पोज देने में हिचकिचा रहा होगा और इस दौरान अभिरा उसका हाथ अपने कंधे पर रखेगी और कैमरे के सामने पोज देगी. अभिरा का यह मूव देखकर अंशुमन पूरी तरह से हैरान रह जाएगा।
फ़िर अरमान-अभिरा होंगे एक दूसरे की बाहों में

वहीं शो के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि जब अभिरा स्टेज से उतर रही होगी तो उसका पैर फिसल जाएगा, इस दौरान अरमान उसे संभालेगा. अरमान और अभिरा का यह रोमांटिक मूमेंट फोटोग्राफर कैमरे में कैद कर लेगा, जिस पर अभिरा काफी नाराज होगी।
मायरा-अभिरा होंगे साथ

शो के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अरमान और अभिरा साथ में क्वालिटी टाइम बिताएंगी. इस दौरान मायरा अभिरा को बताएगी कि उसे मिठाई बहुत पसंद है. इस दौरान अभिरा और मायरा मिलकर मिठाई खाएंगी. शो के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभिरा की शादी के फंक्शन में पुलिस पूकी की खबर लेकर आएगी और इंस्पेक्टर बताएगा कि उन्हें पूकी कहीं भी नहीं मिली और कहीं इतने सालों में उनकी बेटी मर तो नहीं गई है. इंस्पेक्टर की बात सुनकर अभिरा बुरी तरह से टूट जाएगी और फूट-फूटकर रोने लगेगी।
अभिरा के जख्मों पर मरहम लगाएगी मायरा

शो के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि पुलिस की बातों से अभिरा इतनी हर्ट हो जाएगी कि वह रोते-बिलखते हुए कमरे में एंट्री लेगी और इस दौरान उसे चोट लग जाएगी. फिर मायरा उसके जख्मों पर मरहम लगाएगी।
अभिरा-गीतांजलि की होंगी लड़ाई

वहीं शो के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभिरा और मायरा को साथ देखकर मायरा का पारा चढ़ जाएगा और वह गुस्से में अभिरा से कहेगी कि मायरा उसकी बेटी है और उसके साथ वह कोई भी रिश्ता जोड़ने की कोशिश ना करे. गीतांजलि और अभिरा की ये सारी बातें अरमान सुन लेगा।
मायरा करेगी अभिरा के साथ रहने की ज़िद

ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि गीताजंलि मायरा को अभिरा के साथ देखकर बुरी तरह से चिढ़ जाएगी और वह मायरा से वापस माउंट आबू लौटने के लिए कहेगी. लेकिन मायरा मना कर देगी. फिर वह अरमान से इस शादी में रुकने के लिए कहेगी, जिसके लिए अरमान भी तैयार हो जाएगा।
शादी के बाद अंशुमन करेगा अभिरा की ज़िन्दगी नरक

ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में, दर्शक देखेंगे कि अंशुमान शादी के बाद अपना रवैया बदल देगा और उसे गुस्सैल स्वभाव की समस्याएं होंगी. उसका नेचर टॉक्सिक हो जाएगा. वह अंशुमन के अचानक बदलाव को देखकर चौंक जाएगी, जो एक बुरे सपने में बदल जाता है. उसे लगता है कि अंशुमन तनाव में है. हालांकि अभीरा ऐसा व्यवहार करती है, जैसे वह शादी में खुश है, लेकिन बंद दरवाजों के पीछे उसे समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.