Story Content
स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होने वाला आप सभी का फेवरेट शो “उड़ने की आशा“ की नई कहानी में आप सभी को जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स से देखने को मिलेगा। नए एपिसोड में रिया की मां सायली को गिफ्ट देते हुए दिखाई देने वाली है। क्या है पुरा सच ये देखना आप सभी के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है। आइए जानते है शो की आने वाली कहानी की अपडेट के बारे में कि आखिरकार क्या होने वाला है।
आने वाले शो की कहानी में रेणुका एक नया ड्रामा करते हुए दिखाई देने वाले है। शो की नई कहानी में सचिन और सायली की शादी की सालगिरह पर सब खुश दिखाई देने वाले है। जब रेणुका के सामने रिया की मम्मी सायली को गिफ्ट देगी तो उस समय रेणुका कहेगी कि सायली की सगी मां तो कोई तोहफा नही लाई औऱ रिया की मां कितनी अच्छी है।
साथ ही सायली की मां को उल्टा सीधा कहते हुए दिखाई देने वाली है।
शो की नई कहानी में काफी मजेदार मोड़ देखने को मिलेगा। क्या सायली रिया की मां का
गिफ्ट ले लेगी। ये देखना आप सभी के लिए
काफी रोमांचक होने वाला है। शो की नई कहानी में कई मजेदार मोड़ आने वाले है।
वही आपने अभी तक देखा होगा कि
सायली और सचिन का देशमुख घर में कोई कमरा नही है। तो शो मे पारेश कहते हुए नजर
आएगा तेजस से बड़ी बात लेकिन वो अपने कमरा देने से साफ साफ इंकार कर देगा।
शो में तेजस कहते हुए नजर
आएगा कि बचपन से मैं तो उस कमरे में रहा हुँ तो मुझसे तो कोई उम्मीद न रखे। शो की
नए एपिसोड में ये काहनी देखना आपके लिए काफी दिलचस्प होगा वही जब पारेश रेणुका से
कहेगा कि हम अपना कमरा दे दे लेकिन सायली औऱ सचिन को लेकर कहते हुए दिखाई देगी कि
इन दोनो को अपना कमरा दु। कभी नही हो सकता।
वही सायली सचिन को कहेगी
आने वाले शो में कोई बात नही हम छत पर सो जांएगे। लेकिन सचिन के दिमाग में एक
आईडिया आएगा और कहते हुए दिखाई देने वाला है कि
अब देख सायली में क्या क्या करुंगा। क्या होगा आगे के शो में ये देखना काफी
मजेदार होने वाला है। वही सायली औक सचिन की शादी की सालगिरह है। सायली की मम्मी एक
फंक्शन रखने वाली है तो आंमत्रण के लिए रेणुका के पास आएगी। लेकिन रेणुका नया ड्रामा करते हुए दिखाई देने वाली
है। शो की नई कहानी में ये देखना काफी ही
दिलचस्प होने वाला है।
शो की कहानी में आप
सभी को काफी दिलचस्प मोड़ देखने को मिलेगे। जी हां शो की काहनी में देखने को
मिलेगा कि तेजस रात के समय में काफी ही ज्यादा नशे की हालात में दिखाई देने वाला
है। इसी वजह से रेणुका रोशनी को फटकार लगाते हुए दिखाई देने वाली है। लेकिन जब
रोशनी बहस करेगी तो उसके बाद रेणुका को काफी ही गुस्सा आएगा। रोशनी को कहेगी
रेणुका या तो मेरी बात मान लो नही तो तेजस औऱ रोशनी दोनो को घर से बहार कर दूंगी।
क्या होगा आगे क्या रोशनी और तेजस देशमुख फैमिली से दूर हो जाएगे। ये देखना आप सभी
के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है।
नए खुलासो का पर्दाफाश
सायली औऱ सचिन का
नया कारनामा
- सचिन देगा सायली
को गिफ्ट
-रेणुका का नया
ड्रामा
नए मजेदार मोड.
देशमुख फैमिली में
आगे क्या होगा ये देखना आप सभी के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है। शो की आने वाली
कहानी में नए मोड़ देखने को मिलेगे। आने वाली कहानी देखना आप सभी के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है। शो की तमाम अपडेट जानने के लिए बने रहे Instafeed पर…




Comments
Add a Comment:
No comments available.