Story Content
क्यों रणविजय को कोर्ट में घसीटेगी तुलसी? अंगद के बिछाए किस जाल
में फंसेगा रणविजय? बाबजी के घर में
क्यों डाका डालेगी नॉयना? क्यों तुलसी-मिहिर होंगे रोमांस में चूर? स्टारप्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में आपको
देखने को मिलने वाला है काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा. क्योंकि परी का सच सामने आते
ही रणविजय को कोर्ट में घसीटेगी तुलसी और सिखाएगी उसे सबक. इससे पहले विरानी
एंम्पायर को हथियाने के चक्कर में तुलसी के बनाए चक्रव्यूह में बुरी तरह फंस जाएगा
रणविजय और रह जाएगा हक्का-बक्का. वहीं बाबजी के घर में चोरी करेगी नॉयना और करवा
देगी एक बार फिर विरानी परिवार की बेइज्ज़ती. लेकिन आखिर रणविजय के खिलाफ कौन-सा
बड़ा चक्रव्यू रचेगी तुलसी? क्या नॉयना की चोरी पड़ेगी तुलसी और मिहिर को भारी? अगर आप जानना चाहते हैं कि आगे सीरियल में क्या नए
ट्विस्ट आने वाले हैं तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक...
क्या रणविजय-परी का होगा तलाक?
दरअसल परी का सच सामने आते ही बौखला जाएगी
तुलसी और बहाएगी जमकर आंसू. ऐसे में इतने सालों से परी को घरेलु हिंसा का शिकार
होते देख रणविजय को कोर्ट में घसीटेगी तुलसी. जहां बहुत जल्दी ही एक बार फिर शो
में शुरू होगा कोर्टरूम ड्रामा. खबरों की मानें तो परी और रणविजय का तलाक करवाएगी
तुलसी और कर देगी इस तरह हमेशा के लिए रणविजय का पत्ता साफ.
अंगद के जाल में फंसेगा रणविजय?
लेकिन इससे पहले अंगद के बिछाए जाल में बुरी
तरह फंस जाएगा रणविजय और मारेगा अपने ही पैरों पर कुलाहड़ी. दरअसल विरानी एंम्पायर
को बचाने के लिए रणविजय से हाथ मिलाएगा अंगद और दिखाएगा उसे अपने प्लान में फंसाने
के लिए विरानी परिवार के लिए अपनी झूठी नफरत. ऐसे में अंगद के इसी जाल में फंसेगा
रणविजय और हो जाएगा देखते ही देखते कंगाल.
क्यों मिहिर-तुलसी करेंगे रोमांस?
वहीं तुलसी और मिहिर नज़र आएंगे एक-दूसरे के
साथ रोमांस में चूर. जहां तुलसी-मिहिर को संग देख जलभून कर राख हो जाएगी नॉयना और
करेगी कुछ बड़ा प्लान. दरअसल बाबजी को भरोसा
दिलवाने के लिए मिहिर संग प्यार भरी बातें करने का नाटक करेगी तुलसी और दिखाएगी
अपने झूठे रिश्ते को सच. ऐसे में क्या होगा तब जब बाबजी के आगे आएगा तुलसी और मिहिर
का कड़वा सच?
तुलसी की अंगूठी चुराएगी नॉयना?
खबरों की मानें तो एक बड़ा कांड करेगी नॉयना
और चुरा लेगी तुलसी और मिहिर की अंगूठी. दरअसल तुलसी-मिहिर को अलग करने के चक्कर
में सभी हदें पार कर देगी नॉयना और दिखाएगी एक बार फिर मिहिर के लिए अपना पागलपन. लेकिन
क्या होगा तब जब तुलसी-मिहिर के सामने आएगी नॉयना की ये हरकत?
बाबजी से मिलेगा नॉयना को दंड?
इसी के साथ ही आपको बता दें कि बाबजी की दी
अंगूठी ना मिलने पर बौखला जाएंगे तुलसी-मिहिर और करने लगेंगे आने वाली शामत की
चिंता. लेकिन यहीं नॉयना को चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लेगी तुलसी और सुनाएगी उसे ऐसा करने पर खूब खरी-खोटी. ऐसे में क्या सच बाहर आने पर नॉयना को मिलेगा बाबजी
से दंड? दोस्तों आपको
क्या लगता है क्या नॉयना को बचाएगी तुलसी या फिर इस बार छोड़ देगी उसे उसके हाल पर? अपनी राय हमें कमेंट
करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.