Story Content
क्यों मिहिर के बदले तुलसी जाएगी जेल? क्या नॉयना बनाएगी मिहिर संग शादी करने का प्लान? क्यों मिहिर ने दिखाए रमन को तीखे तेवर? स्टारप्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में आने वाला है एक ज़बरदस्त क्लाइमेक्स. जहां पर मिहिर के बदले तुलसी होने वाली है गिरफ्तार. और फिर देखने को मिलेगी मिहिर की तुलसी के लिए चिंता. वहीं नॉयना उठाएगी मौके का फायदा और बनाएगी मिहिर संग शादी करने का बड़ा प्लान. लेकिन क्या नॉयना हो पाएगी अपने प्लान में कामयाब? क्या तुलसी की गैर मौजूदगी में नॉयना करेगी मिहिर संग शादी? अगर आप जानना चाहतें है की इस सब के बीच आगे सीरियल में क्या नया होने वाला है तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक...
क्यों ऋतिक पहुंचा वृंदा के घर?
दरअसल ऋतिक जाएगा अंगद से मिलने वृंदा के घर.
जहां वो करेगा अंगद और वृंदा से उनके घर जल्दी ही वापस लौटने का दावा और साथ ही हो
जाएगा इमोशनल. ऐसे में अंगद को अपने परिवार के लिए तरसता देख वृंदा बहाएगी जमकर आंसू
और ठहराएगी खुद को अंगद से उसका परिवार छीनने का कसूरवार. लेकिन यहीं देखने को
मिलेगा वृंदा और ऋतिक के बीच देवर-भाभी वाला प्याराभरा रिश्ता और साथ ही करेगा
वृंदा से सब कुछ सही होने का वादा.
नॉयना सिखाएगी रमन को सबक?
वहीं डिटेक्टिव की दी धमकी के बाद सहम जाएगी
नॉयना और देगी उसे उसका मुंह बंद रखने के लिए 50 लाख रूपए की बड़ी रकम. ऐसे में
नॉयना का फूटेगा रमन पर गुस्सा और करेगी उसे सबक सिखाने का खुद से वादा. जिसके
चलते बहुत जल्दी ही नॉयना देने वाली है रमन को धोखा और साथ ही दिखाने वाली है उसे
शादी के नाम पर बड़ा ठेंगा.
क्यों मिहिर ने दिखाए रमन को तेवर?
वहीं नॉयना पहुंचेगी रमन और मिताली के साथ
ऑफिस. जहां रमन को देख एक बार फिर खौल जाएगा मिहिर का खून और दिखाएगा उसे अपने
तीखे तेवर. ऐसे में मिहिर को रमन की मौजूदगी से परेशान होते देख नॉयना के चेहरे पर
आएगी मुस्कान और जारी रखेगी मिहिर के आगे अपनी दूसरी शादी होने का नाटक. ताकि
मिहिर आ सके उसके करीब और कर सके उससे अपने प्यार का इज़हार.
क्या मिताली डालेगी पार्थ पर नज़र?
वहीं नॉयना के पद्दचिह्नों पर चल रही मिताली डालेगी
एक बार फिर से विरानी खानदान के बेटे यानी की पार्थ पर अपनी नज़र और बनाएगी उसके
साथ ज़बरदस्ती का रिश्ता. जी हां, अंगद से रिश्ता टूटने के बाद मिताली करेगी पार्थ
का इस्तेमाल और मारेगी शांति निकेतन में धमाकेदार एंट्री. जिसके बाद देखने को
मिलेगा मिताली का हर रोज़ का नया ड्रामा और हंगामा.
क्या मिहिर की बजाय तुलसी जाएगी जेल?
इसी के साथ ही आपको बता दें की कंपनी में किए
घोटाले के कारण पुलिस देगी शांति निकेतन में दस्तक और कर लेगी उसे गिरफ्तार. लेकिन
इसी बीच तुलसी बनेगी मिहिर की ढाल और विरानी एंम्पायर की मालकीन होने के नाते लेगी
सारा इलज़ाम खुद पर.जिसके कारण मिहिर के बदले तुलसी को होगी जेल. इसी मौके का फायदा
उठाएगी नॉयना और बनाएगी मिहिर संग सात फेरे लेने का प्लान.
लेकिन क्या अपनी तुलसी को जेल में छोड़कर
मिहिर रचाएगा नॉयना संग शादी? दोस्तों आपको क्या लगता है क्या मिहिर कर देगा तुलसी को जेल से बाहर लाने
के लिए ज़मीन आसमान एक? अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.