Story Content
क्यों नॉयना का मंगेतर बनेगा मिहिर के लिए
बड़ा सिरदर्द? तुलसी करेगी किस के लिए जासूस हाइर? क्यों तुलसी दिखाएगी रणविजय को अपना रोद्र रूप? स्टारप्लस के सीरियल
क्योंकि सास भी कभी बहू थी के आने वाले एपिसोड़ में आपको देखने को मिलने वाला है
काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा. क्योंकि नॉयना का मंगेतर बनेगा मिहिर के लिए बड़ी
मुसीबत और हो जाएगा जलन का शिकार. वहीं रणविजय का सच जान बौखला जाएगा अंगद और
घुमाएगा ऋतिक को कॉल. जिसके चलते ऋतिक हो जाएगा और भी चौकन्ना और करेगा अपनी मां
यानी तुलसी से फरियाद. वहीं रणविजय का सच जान तुलसी करेगी एक जासूस हाइर और करेगी
शादी होने से पहले मिहिर और पूरे परिवार के आगे उसका पर्दाफाश. लेकिन क्या शादी से
पहले तुलसी ला पाएगी रणविजय की सच्चाई? तुलसी को रोकने के लिए इस बार किस हद तक जाएगी परी? अगर आप जानना चाहते हैं कि आगे सीरियल में क्या नया होने
वाला है तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक...
क्यों नॉयना के घर पहुंची तुलसी?
दरअसल मिहिर के साथ डीनर डेट से लौटकर तुलसी करवाएगी
मिहिर और नॉयना की मुलाकात. जिसे अपने घर में देख चौंक जाएगा मिहिर और करने लगेगा
उसके वहां आने पर सवाल. तभी तुलसी मिहिर को बताएगी कि वो खुद नॉयना के
घर गई थी. इसके बाद तुलसी नॉयना से माफी माँगते हुए एक नई शुरुआत करने की बात
रखेगी. लेकिन क्या नॉयना और मिहिर की दोस्ती सुधर पाएगी या फिर ये दोस्ती ले लेगी
प्यार का नाम?
नॉयना का मंगेतर बनेगा मिहिर का सिरदर्द?
वहीं नॉयना के मंगेतर को अपने ऑफिस में देख
चढ़ जाएगा मिहिर का पारा और करने लगेगा उससे उसके ऑफिस में होने पर सवाल. ऐसे में
नॉयना का आशिक जताएगा मिहिर के आगे नॉयना के पति होने का हक और साथ ही करवाएगा उसे
नॉयना की भी हिस्सेदारी होने का एहसास. ऐसे में गुस्से में आग-बबूला हो जाएगा
मिहिर. लेकिन फिर अपने ऑफिस जाकर ऋतिक को देगा अंगद की जगह और समझाएगा उसे पूरा
बिज़नेस.
क्या जलन का शिकार होगा मिहिर?
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो मिहिर को अपना
बनाने के लिए नॉयना करेगी सभी हदें पार और लगा लेगी अपने आशिक के नाम की मेहंदी.
ऐसे में नॉयना को किसी और का होते देख जल-बूझकर राख हो जाएगा मिहिर और रोक देगा
उसकी शादी. जिसके चलते मिहिर एक बार फिर मंदिर के बाद नॉयना के साथ मिलकर तुलसी को
धोखा देगा. लेकिन क्या तुलसी कर पाएगी मिहिर के इस कारनामें को बर्दाशत?
क्यों अंगद ने किया ऋतिक को कॉल?
वहीं नौकरी पर जाते समय अंगद को लगेगी रणविजय
के प्लान की भनक. जिसे सुनने के बाद बौखला जाएगा अंगद और करेगा ऋतिक को कॉल. जहां
वो ऋतिक को बता देगा रणविजय की असलियत और देगा उसे उस पर हस समय नज़र रखने की
नसिहत.
तुलसी करेगी किसके लिए जासूस हाइर?
वहीं तुलसी करेगी रणविजय का पर्दाफाश करने के
लिए एक जासूस हाइर और रखेगी उस पर अपनी बाज़ जैसी नज़र. जिसमें उसका साथ देगी उसकी
बेटी शोभा और करेगी रणविजय का सच बाहर लाने के लिए उसकी मदद.
ऐसे में ये देखना तो काफी ही दिलचस्प होगा कि
क्या इस बार तुलसी कर पाएगी रणविजय को एक्सपोज़? दोस्तों आपको क्या लगता है क्या रणविजय की असलियत आ
पाएगी मिहिर के आगे या एक बार फिर मिहिर के गुस्से का शिकार बनेगी तुलसी? अपनी राय हमें कमेंट करके
ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.