Story Content
Starplus के फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता हैं में आप देखंगे अभिरा की जान मुश्किल में फास्ट हुए. जी हाँ आप देखंगे शो में आगे जबरदस्त हाई वोल्टेज ड्रामा। आप देखंगे की अभिरा को अरमान का behaviour हर्ट कर जायेगा। अभिरा को अरमान की बातें चुभ जाएगी। अभिरा अरमान की वज़ह से परेशान हो जाएगी। वो अकेले क्लास्सरूम में रोते रहेगी। उसे टाइम का या किसी चीज़ का होश नहीं होगा और peon आकर क्लासरूम लॉक्ड कर जायेगा। तभी अभिरा घर जाने के लिए दरवाजा खोलेगी मगर दरवाजा लॉक्ड होगा। वो हेल्प के लिए चिलाएगे मगर कोई नहीं होगा उसकी सुनने वाला। तभी आप देखंगे की अभिरा suffocation की वजह से बेहोश हो जाएगी। आप देखंगे शो में जबरदस्त ट्विस्ट।
कैसे बाहर आई अभिरा ?
आप देखंगे आगे की जब अभिरा गिर जाएगी तो चपरासी को आवाज आएगी और वो भाग कर जाकर देखेगा और अभिरा को बेहोश देखकर शॉकेड हो जायेगा और प्रिंसिपल को कॉल करने जायेगा। तभी सीरियल में हमारे अरमान की होगी एंट्री। जी हाँ अभिरा मुश्किल में और अरमान न आए ऐसा कैसे हो सकता हैं. अरमान अभिरा को बचने के लिए window का कांच तोड़कर उसे बचाने जायेगा। लेकिन तभी रोहित अरमान को कॉल करेगा की विद्या पागलो जैसा बर्ताव कर रही हैं आप ही उन्हें संभल सकते हो. अरमान कश्मकश में पड़ जाएगा की वो जाये तो कहा जाये। तभी अरमान को रूही और अभिर की आवाज़ सुनाई देती हैं और तब अरमान रिलैक्स फील करता हैं और अभिरा को वही छोड़ कर अपनी माँ विद्या के पास चला जाता हैं.
शो में हुई एक नए एक्टर की एंट्री
इस बीच, हम शो में एक नई एंट्री देखेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, सिद्धार्थ शिवपुरी शो में शामिल होने वाले हैं। उन्होंने शूटिंग भी शुरू कर दी है और उनकी एंट्री नए ट्विस्ट और टर्न लेकर आएगी। ऐसा लगता है कि अभिरा की ज़िंदगी में नए प्यार की एंट्री होने वाली हैं. भाई अभिरा का नया प्यार अरमान को एहसास दिलाएगा कि अभिरा का उसके के लिए प्यार बिना किसी शर्त के है। जी हाँ आप देखंगे अपकमिंग ट्रैक में की अभिरा और सिद्धार्थ शिवपुरी दोनों के बीच एक अच्छी बॉन्डिंग बनते हुए. आप देखंगे सिद्धार्थ शिवपुरी को अभिरा की हर जगह हेल्प करते हुए. अभिरा को भी सिद्धार्थ शिवपुरी की तरफ attract होते हुए भाई सिद्धार्थ का चार्म ही कुछ ऐसा होगा जिससे अभिरा को उसकी केयर और रेस्पेक्ट अच्छी लगने लगेगी। आप देखने अरमान को jealous फील होते हुए. आप देखंगे अरमान को जलते भूनते हुए. आप देखंगे अरमान को अभिरा के लिए सिद्धार्थ से लड़ते हुए. भाई शुरू हो गई है लवट्राएंगल कहानी। लगने वाला हैं सीरियल में एंटरटेनमेंट का ज़बरदस्त तड़का। बस अब ये देखना हैं की अभिरा की लाइफ में आया ये नया लड़का temperory हैं या permanent. क्युकी हमेशा से सीरियल की कहानी रिपीट होती आई हैं अब क्या पता अक्षरा की तरह ये नया लड़का permanent बन जाए और अरमान चला जाए. अब शो की कहानी यंहा से कौनसे मोर पे मुड़ जाती हैं ये देखना काफी इंटेस्टींग होगा। इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.