Story Content
Starplus के फेमस सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ट्विस्ट और टर्न्स लाने के लिए मेकर्स ने एक और नए किरदार को कहानी से जोड़ा है। आख़िर ये शख़्स कहानी में क्या नया मोड़ लेकर आएगा।
अरमान की असली माँ
सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिला कि जल्द ही कहानी में अरमान की असली माँ की एंट्री होने वाली है। अरमान की मां के आने से कहानी में काफी फेर बदल होने वाला है। आपको बता दें इस रोल को टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस विभूति ठाकुर निभाएंगी। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से पहले एक्ट्रेस कई शोज में माँ का किरदार निभा चुकी हैं। आख़िरी बार एक्ट्रेस को जी टीवी के शो 'सास माँ बहु बेटी होती है' में देखा गया था। अब देखना दिलचस्प होने वाला है कि विभूति इस किरदार से कैसे शो को टीआरपी दिलाएंगी। आपको बता दे की प्रोमो में अरमान की माँ लौट आईं है जो रूप संग रहती है। मानसिक तौर पर अरमान की माँ कमजोर लग रही है लेकिन सबसे पहली मुलाक़ात उसकी अभिरा से होगी। अब अभिरा फ़िरसे विद्या की नजरों में दुश्मन बन अरमान को अपनी असली माँ के साथ एक करेगी। प्रोमो देखने के बाद लग रहा हैं कि रूप अरमान का छोटा भाई होगा जो अभिरा के प्यार में पड़ जाएगा। जी हाँ रूप अरमान का सगा भाई हैं और रूप पौद्दारस से बदला लेने के लिए वापस आया हैं और पौद्दारस को बर्बाद करने लिए रूप अभिरा का करेगा इस्तेमाल। कहानी में आएगा जबरदस्त एक्शन ड्रामा। कहानी में आप देखंगे दो सगे भाइयो को अभिरा के लिए लड़ते हुए. आप देखंगे सीरियल के आने वाले एपिसोड में एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का।
अभिर का लव ट्रायंगल
सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की टीआरपी दिन पर दिन अच्छी होती जा रही है। लगातार बढ़िया कहानी के चलते पिछले कई महीनों से शो टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। इन दिनों शो में अरमान और अभिरा का तलाक़ होने जा रहा है जिसकी वजह विद्या पोद्दार है। वहीं दूसरी तरफ चारु और अभीर की लव स्टोरी तो शुरू हो गई लेकिन इसमें कबाब की हड्डी कियारा बनेगी। जी हाँ आप देखंगे आगे की अभिर और चारु एक दूसरे से अपने प्यार का इज़हार करने के बाद वापस एक साथ घर जाते हैं. तब कियारा वहां उन दोनों को मिलती हैं और अभिर से उसकी हेल्थ पूछती हैं. अब कियारा को लग रहा है की अभिर उससे प्यार करता हैं क्युकी अभिर चारु समझकर कियारा से मैसेज में बात करता हैं. ऐसे में सीरियल में बन गया हैं लव ट्राइंगल। इस लव ट्राइंगल में अब दिल किसका टूटेगा चारु का या कियारा का ? ये देखना काफी इंटेस्टींग होगा। इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.