Story Content
अनुपमा की कौन-सी दुश्मन होगी रातोंरात गायब? अंश करने वाला है कौन-सा बड़ा कांड? क्या दिवाकर बनेगा दूसरा गौतम? क्यों कोठारी हाउस छोड़कर भागेगी मोटी बा? स्टारप्लस के सीरियल अनुपमा में आपको देखने को मिलने वाले हैं एक साथ कई नए और ज़बरदस्त ट्विस्ट. जी हां, क्योंकि गौतम के पदचिह्नों पर चलेगा दिवाकर और खेलेगा अनुपमा के खिलाफ हर रोज़ एक नया खेल. वहीं प्रार्थना के बेबी शॉवर होने से पहले घर छोड़कर भागेगी मोटी बा और कर देगी गोदभराई में शामिल होने से साफ मना. हालांकि इसी बीच अंश लेगा अनुपमा से एक बड़ी सलाह और करेगा एक बड़ा फैसला. जो की लेकर आएगा शो में अपने साथ कई नए ट्विस्ट एंड टर्नस. लेकिन असली ट्विस्ट तो तब आएगा जब अनुपमा की एक दुश्मन हो जाएगी उसकी ज़िंदगी से रातोंरात गायब. लेकिन आखिर अनुपमा की कौन-सी दुश्मन होने वाली है रफूचक्कर? वहीं अंश करने वाला है कौन-सा बड़ा फैसला? और क्या आने वाले ट्रैक में अंश-पाखी बनेंगे अनुपमा के लिए बड़ी आफत? अगर आप जानना चाहते हैं कि आगे सीरियल में कौन-कौन से नए ट्विस्ट आने वाले हैं तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक...
रातोंरात कहां गायब होगी रजनी?
दरअसल बहुत जल्दी ही अनुपमा के सामने होने
वाला है रजनी का पर्दाफाश और लगने वाला है उसे अब तक का सबसे बड़ा सदमा. जहां चॉल
के टूटने की खबर सुनते ही वापस मुंबई भागेगी अनुपमा और करेगी चॉल को टूटने से बचाने
की हर मूमकीन कोशिश. जिस बीच अनुपमा पहुंचेगी रजनी के घर, लेकिन यहीं अपना काम
होते ही अनुपमा को ठेंगा दिखाकर रातोंरात गायब होगी रजनी. ऐसे में बेसहारा अनुपमा
बहाएगी खूब आंसू और करेगी रजनी पर आंख मूंदकर भरोसा करने पर पछतावा.
अनुपमा पर होगा जानलेवा हमला?
वहीं अनुपमा के पीछे-पीछे
पराग भी मुंबई जाने वाला है. अनुपमा को पता चलेगा कि पराग के इशारे पर पूरी चॉल को
तोड़ा जा रहा है. जिसके बारे में जान अनुपमा को लगने वाला है एक और बड़ा झटका. ऐसे
में अपनी चॉल को बचाने की कोशिश करेगी अनुपमा, लेकिन यहीं अनुपमा पर होगा जानलेवा
हमला. जिसके कारण बुरी तरह घायल हो जाएगी अनुपमा. लेकिन क्या इसके बाद एक बार फिर देखने
को मिलेगा अनुपमा वर्सिज़ पराग?
क्या दिवाकर बनेगा दूसरा गौतम?
इसी के साथ ही आपको बता दें कि राही के करीब
जाने के लिए गौतम की तरह चालें चलता दिखाई देगा दिवाकर और करेगा अनुपमा से माफी
मांगने का नाटक. लेकिन यहीं दिवाकर की सच्चाई से वाफिक अनुपमा जड़ेगी दिवाकर को चांटा
और देगी उसे साईको का टैग. इतना बेइज्ज़त होने के बावजूद दिवाकर करेगा पाखी से शादी
और खेलता आएगा रोज़ाना गौतम की तरह नया खेल.
क्यों घर छोड़कर भागेगी मोटी-बा?
इसी के साथ ही आपको बता दें कि प्रार्थना के
बेबी शॉवर से पहले कोठारी परिवार में होगा बड़ा हंगामा. जहां मोटी बा करेगी अनुपमा
और शाह परिवार के कारण प्रार्थना की खुशी में शामिल ना होकर घर छोड़कर जाने का
फैसला. ऐसे में मोटी बा के इस फैसले से चौंक जाएगा पूरा कोठारी परिवार तो वहीं
प्रार्थना का चढ़ जाएगा पारा. क्या
मोटी बा की इस हरकत के कारण नहीं होगी प्रार्थना की गोदभराई?
अंश करने वाला है कौन-सा कांड?
शो के आए लेटेस्ट प्रोमो ने एक बड़े ट्विस्ट
के आने का ईशारा किया है. जहां अनुपमा की सलाह मांग कर अंश करेगा एक बड़ा फैसला और
उठाएगा बड़ा कदम. हालांकि अंश के इस फैसले के बारे में नहीं होगी अनुपमा को कोई भी
भनक, लेकिन इसके बावजूद अंश की तरफ से आने वाली बड़ी परेशानी को बांप लेगी अनुपमा.
दोस्तों आपको क्या लगता है क्या अंश करने
वाला है किसी और के साथ अपनी ज़िंदगी की नई शुरूआत? अपनी राय हमें तमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.