Story Content
क्या अनुपमा के आगे आएगा समर की मौत का राज़? कौन करेगा अनुपमा पर
जानलेवा हमला? क्या अनुपमा करेगी तांत्रिक प्रकाश भाऊ का पर्दाफाश? स्टारप्लस के सीरियल अनुपमा
में आपको देखने को मिलने वाला है भूतिया ट्रैक. जिसमें सरिता ताई के गांव आने पर डर
के कारण अनुपमा की गर्लगैंग का हो रहा होगा बूरा हाल. तो वहीं अनुपमा को नज़र आएगा
समर. जो कि करेगा अनु के आगे अपनी मौत का बड़ा खुलासा. ऐसे में दांडिया नाइट पर अनुपमा
का होगा गांव के तांत्रिक यानी की प्रकाश भाऊ से आमना-सामना. जिसे देख प्रकाश भाऊ
की उड़ जाएंगी हवाईयां तो वहीं अनुपमा ढूंढने लगेगी भाऊ से समर की मौत का कनेक्शन.
जो कि शो में लेकर आएगा कई नए ट्विस्ट एंड टर्नस.
क्या गौतम की जगह लेगा अंश?
दरअसल गौतम के कारण बिज़नेस में हुए नुकसान
को लेकर पराग होगा काफी ही परेशान. तो वहीं अंश करेगा पराग के आगे उसकी मदद करने
की बात. जिसके बारे में सुन खुशी से गदगद हो जाएगा पराग और देगा अंश को अपने
फैमिली बिज़ेनस में गौतम की जगह. तो वहीं दुसरी तरफ पराग के फैसले को सुन वसुंधरा
देगी अनुपमा और उसके पूरे परिवार को बधुआ.
अनुपमा के आगे आएगा समर की मौत का राज़?
वसुंधरा की बधुआओं के चलते अनुपमा के सामने
आएंगी एक साथ कई नई मुसीबतें. जहां सरिता ताई के गांव पहुंचते ही अनुपमा की होगी
समर से मुलाकात. जो कि करेगा अनुपमा के आगे अपनी मौत की असली वजह का खुलासा. जिसके
बाद अनुपमा करेगी अपनी बेटे कि आत्मा को शांति दिलवाने और साथ ही उसकी मौत के कारण
को सबक सिखाने का फैसला.
अनुपमा का होगा किससे आमना-सामना?
वहीं दुसरी तरफ सरिता ताई के गांव में मनाया
जाएगा नवरात्रि का जश्न. जिसमें शामिल होगी अनुपमा और उसकी पूरी गर्लगैंग. जहां
होगी अनुपमा की गांव के तांत्रिक प्रकाश भाऊ से मुलाकात. ऐसे में अनुपमा को अपने
गांव में देख प्रकाश भाऊ को लगेगा सदमा. तो वहीं अनुपमा को होगा भाऊ की तांत्रिक
विद्धया पर शक और साथ ही ढूंढने लगेगी समर की मौत का कनेक्शन. जिसके चलते बहुत
जल्दी ही अनुपमा का होगा प्रकाश भाऊ से आमना-सामना.
क्या अनुपमा पर होगा जानलेवा हमला?
वहीं पूजा के बीच प्रकाश भाऊ को एक लड़की पर
तांत्रिक विद्धया करते देख अनुपमा का फूटेगा भाऊ पर गुस्सा और करेगी गांव वालों को
तांत्रिक विद्धया पर विश्वास करने के लिए मना. ऐसे में अनुपमा को अपने खिलाफ और
गांव वालों को भड़काते देख प्रकाश भाऊ करवाएगा अनुपमा पर जानलेवा हमला. लेकिन इस
बीच राही बचाएगी अनुपमा की जान और करेगी सभी के आगे उसपर हमला होने का बड़ा
खुलासा.
क्या अनुपमा करेगी भाऊ का पर्दाफाश?
बता दें कि अनुपमा के सामने बहुत जल्दी ही
खुल जाएगा भाऊ का राज़. जहां उसे पता चलेगा कि समर की मौत के पीछे अनुज का हाथ
नहीं बल्कि भाऊ का हाथ था और वो गांव के लोगों को अपनी बातों से बेवकूफ बना रहा
है. जिसके चलते अनुपमा और उसकी पूरी गर्लगैंग खाएगी भाऊ को एक्सोज़ करने कि कसम और
साथ ही भिजवाएगी अपने बेटे की मौत के लिए उसे जेल.
लेकिन इस बीच अनुपमा के सामने आने वाली है कई
मुश्किलें. जिनसे गुज़रते हुए अनुपमा को करना होगा भाऊ से सामना. लेकिन क्या ये
दुश्मनी पड़ जाएगी अनुपमा और उसके परिवार पर भारी? दोस्तों आपको क्या लगता है क्या सच में समर की मौत के
पीछे है प्रकाश भाऊ का हाथ? क्या अनुपमा दिखा पाएगी गांववालों को भाऊ का असली चेहरा? अपनी राय हमें कमेंट
करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.